चण्डीगढ़ : आज सेक्टर 20 मठ मंदिर के सामने भगवान श्री परशुराम जयंती के महोत्सव के शुभ अवसर पर समाजसेवी राजीव जिंदल के सौजन्य से मीठे शरबत की छबील एवं लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम से पूर्व परशुराम जयंती के उपलक्ष पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का राजीव जिंदल, जो राम देवी जिंदल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधान भी हैं, ने भव्य स्वागत कर भगवान श्री परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य यह है कि समाज के नई पीढ़ी का प्राचीन संस्कृति एवं इतिहास का अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो एवं उनकी इसके प्रति रुचि उजागर हो। भविष्य में इस प्रकार के आयोजन अधिक से अधिक करने का प्रयास जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा चंडीगढ़ प्रदेश की महासचिव रूबी गुप्ता, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार राजन नंदा एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने विशेष रूप से उपस्थित होकर भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने छबील एवं लंगर प्रसाद का आनंद प्राप्त किया।
Trending
- राशिफल, 18 जनवरी 2025
- पंचांग, 18 जनवरी 2025
- हमारा संविधान हमारा अभिमान : कुमारी रंजीता कौशिक
- गुलमोहर सिटी डेराबस्सी में विहंगम योग का सत्संग संपन्न
- आम आदमी क्लीनिक पुरहीरां और बस्सी गुलाम हुसैन का औचक दौरा
- हकृवि में 30 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स का समापन
- ‘मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टॉमी’ – स्ट्रोक का उन्नत इलाज
- कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब को सम्मान देने का प्रयास नहीं किया : राजकुमार चाहर