उदयभान हरियाणा कांग्रेस के नए प्रधान, रामकिशन गुर्जर, श्रुति चौधरी, सुरेश गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष

कांग्रेस ने हरियाणा में बड़ा बदलाव किया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा का इस्तीफा पार्टी ने मंजूर कर लिया है। याद रहे कि दलित चेहरा और सोनिया गांधी की करीबी होने के चलते शैलजा को हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई थी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष बनने से पहले वे राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं। पार्टी ने दलित नेता उदयभान को हरियाणा कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। जिन्हें पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, वे हैं श्रुति चौधरी, राम किशन गुज्जर, जीतेंद्र कुमार भारद्धाज और सुरेश गुप्ता।  

कांग्रेस ने हरियाणा में बड़ा बदलाव किया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा का इस्तीफा पार्टी ने मंजूर कर लिया है। सूत्रों से पता चला है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष रहेंगे। वहीं उदय भान को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। उदय भान देश की ‘आया राम, गया राम’ राजनीति के जनक स्वर्गीय चौधरी गया लाल के पुत्र हैं। उदय भान पलवल जिले के होडल व हसनपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 27 अप्रैल :

वहीं उदय भान के पिता स्वर्गीय चौधरी गया लाल भी दो बार विधायक रह चुके हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में उदय भान हार गए थे। सूत्रों के अनुसार नए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं, वे हैं श्रुति चौधरी, राम किशन गुज्जर, जीतेंद्र कुमार भारद्धाज और सुरेश गुप्ता।  

पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने नेताओं से साथ मिलकर काम करने को कहा था। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा को हटाकर अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को कमान सौंपे जाने की वकालत की थी।

सोमवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने पार्टी चीफ सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ पर बैठक की थी। खास बात है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी पहले ही नेतृत्व में बदलाव की तैयारी कर रही थी क्योंकि कांग्रेस मजबूत आधार तैयार करने के लिए संगठन स्तर पर बदलाव करने की प्रक्रिया में है।

दूसरी ओर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता के कारण भी कांग्रेस में चल रही तनातनी को खत्म करना जरूरी हो गया है। हाल ही में कांग्रेस को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने संगठन में बदलाव का फैसला किया है।  

याद रहे कि दलित चेहरा और सोनिया गांधी की करीबी होने के चलते शैलजा को हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई थी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष बनने से पहले वे राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं।

Rashifal

राशिफल, 27 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

27 अप्रैल 2022:  

बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 अप्रैल 2022:  

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 अप्रैल 2022 :  

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 अप्रैल 2022:  

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 अप्रैल 2022 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 अप्रैल 2022 :  

सेहत अच्छी रहेगी। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 अप्रैल 2 2022 :   

बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 अप्रैल 2022 : 

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 अप्रैल 2022 :  

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 अप्रैल 2022 : 

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 अप्रैल 2022 : 

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। कोई पौधा लगाएँ। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 अप्रैल 2022 : 

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 27 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वादशी  24.24 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद सांय 05.05 तक है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

योगः ऐन्द्र सांय 05.36 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मेष,  चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.48,  सूर्यास्तः 06.50 बजे। 

कॉंग्रेस से सस्पेंड होंगे सुनील जाखड़

तारिक अनवर ने यह नहीं बताया है कि जाखड़ के खिलाफ क्या ऐक्शन लिया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें दो साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है। इस बीच सुनील जाखड़ के भतीजे और अबोहर सीट से कांग्रेस विधायक संदीप जाखड़ की भी प्रतिक्रिया आई है। संदीप ने कहा कि यदि इस तरह का ऐक्शन उनके खिलाफ लिया जाता है तो यह गलत होगा। उन्होंने कहा, ‘जाखड़ साहब कांग्रेस के सीनियर नेता हैं और परंपरागत रूप से पार्टी का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी के साथ समान बर्ताव किया जाना चाहिए।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

कांग्रेस ने ‘अनुशासनहीनता’ के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी के सभी पदों से हटाने और केरल इकाई के वरिष्ठ नेता केवी थॉमस को प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति एवं कार्यकारी समिति से हटाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की अनुशंसा पर अपनी मुहर लगाई है। इससे पहले, सूत्रों ने जानकारी दी थी कि समिति ने अनुशंसा की है कि जाखड़ को पार्टी के सभी पदों से हटाया जाए तथा दो साल के लिए निलंबित किया जाए। सूत्रों ने बताया कि समिति ने मेघालय के पांच विधायकों को निलंबित करने का फैसला हुआ है।

दिल्ली में अनुशासन समिति की बैठक के बाद तारिक अनवर ने कहा कि कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी सिफारिश सौंप दी है। इसमें सुनील जाखड़ के खिलाफ ऐक्शन का सुझाव दिया गया है। इस बीच मीटिंग होने से पहले सुनील जाखड़ ने अपने तेवर दिखाते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, आज सर कलम होंगे उनके, जिनमें अभी ज़मीर बाकी है।’ उन्होंने अपने ट्वीट में इस एक पंक्ति के अलावा कुछ नहीं लिखा था, लेकिन इशारा साफ था कि वह अनुशासन समिति की मीटिंग के बारे में बात कर रहे हैं। अनवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समिति ने एकमत से जाखड़ के खिलाफ ऐक्शन की सिफारिश की है। 

जाखड़ को पूर्व CM चरणजीत चन्नी के संबंध में दिए बयान पर नोटिस दिया गया है। जाखड़ ने इस नोटिस का अब तक कोई जवाब नहीं दिया। यही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए संदेश दिया कि वह हाईकमान के आगे नहीं झुकेंगे। हालांकि, जाखड़ पर कार्रवाई से कांग्रेस में अंदरूनी कलह तेज हो सकती है। उनके जैसे नवजोत सिद्धू समेत कई नेता खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं।

सुनील जाखड़ पर आरोप लगे कि उन्होंने पूर्व CM चरणजीत चन्नी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बारे में पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी ने उनकी शिकायत की थी। वहीं जाखड़ इस बात से नाराज हैं कि कांग्रेस हाईकमान को पहले उनसे बात करनी चाहिए थी। इसकी जगह उन्हें सीधे नोटिस जारी कर दिया गया। जाखड़ का तर्क है कि वह पार्टी के हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ रहे। उन्होंने कभी हाईकमान के खिलाफ बयानबाजी नहीं की।

सुनील जाखड़ पर ऐक्शन होने के बाद कांग्रेस में गुटबाजी के और बढ़ने की आशंका भी है। दरअसल पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई सीनियर नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी और समर्थन जताया था। नवजोत सिंह सिद्धू भी सीधे हाईकमान के फैसलों पर कई बार सवाल उठा चुके हैं। माना जा रहा है कि जाखड़ के खिलाफ ऐक्शन होने पर एक धड़ा सीधी बगावत पर उतर सकता है। कांग्रेस के सचिव रमिंदर आवला ने भी सुनील जाखड़ का समर्थन किया है। इसीलिए पंजाब कांग्रेस के पुराने नेता सुनील जाखड़ पर ऐक्शन होने से गुटबाजी के और तेज होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस और प्रशांत किशोर में बनते-बनते बिगड़ गई बात

बीते सोमवार को जब कांग्रेस के आला नेताओं की बैठक शुरू हुई तो यह उम्मीद की जा रही थी कि अब इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होंगे या नहीं। लेकिन जब बैठक समाप्त हुई तो यह स्पष्ट हो गया कि फ़िलहाल इस जवाब के लिए कुछ और वक़्त इंतज़ार करना होगा। हालाँकि ना तो यह सवाल नया है और ना ही यह टाल-मटोल. पिछले साल भी कांग्रेस पार्टी और प्रशांत किशोर के बीच बात बनते-बनते बिगड़ गई थी। बात इस क़दर बिगड़ गई थी कि पीके ने कांग्रेस नेतृत्व तक पर सवाल उठा दिए थे।

नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

कांग्रेस ने जानेमाने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर लंबी मंत्रणा के बाद मंगलवार को कहा कि किशोर को ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह -2024’ का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। पिछले कई दिनों से प्रशांत किशोर की ओर से दिए गए सुझावों और उनके पार्टी से जुड़ने की संभावना को लेकर कांग्रेस के भीतर लगातार मंथन हो रहा था। प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष पार्टी को मजबूत करने और अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत प्रस्तुति दी थी। उनके सुझावों पर विचार करने के लिए सोनिया गांधी ने आठ सदस्यीय समिति का गठन किया था।

कांग्रेस औैर प्रशांत किशोर के बीच बात बिगड़ने के पीछे मुख्य तौर तीन वजहें मानी जा रही हैं। पहली बात यह कि कांग्रेस चाहती थी कि प्रशांत किशोर सिर्फ कांग्रेस के लिए काम करें, जबकि उनकी संस्था आईपैक हाल ही में तेलंगाना में केसीआर के साथ भी काम करने के लिए तैयार हो गई है। इसके अलावा प्रशांत किशोर महासचिव का पद और अहमद पटेल जैसा दर्जा चाह रहे थे, जबकि कांग्रेस उन्हें Empowered Action Group 2024 में  शामिल करने भर के लिए तैयार थी। प्रशांत किशोर इस भूमिका में नहीं उतरना चाहते थे बल्कि कांग्रेस में अहम परिवर्तन करने और सुझाव देने के रोल में खुद को लाने की बात कर रहे थे। तीसरा, कांग्रेस प्रशांत किशोर के सांगठनिक फेरबदल के प्रस्ताव को भी अपनाने के लिए तैयार नहीं थी। प्रशांत किशोर का एक प्रस्ताव यह भी था कि ‘गांधी’ के बजाय किसी और को अध्यक्ष बनाया जाए। इस पर भी कांग्रेस में सहमति नहीं थी।

पीके की हर लाइन गौर करने वाली है। उन्‍होंने पार्टी में शामिल होने से इनकार की बात कहते हुए राय भी दी है। किशोर ने इसमें कहा है कि कांग्रेस को उनसे ज्‍यादा लीडरशिप की जरूरत है। यह कहने के पीछे किशोर का स्‍पष्‍ट मैसेज है। उन्‍होंने साफ किया है कि कांग्रेस का मौजूदा नेतृत्‍व उसे मुश्किलों से बाहर नहीं निकाल सकता है। एक तरह से उन्‍होंने गांधी परिवार की नेतृत्‍व क्षमता पर हमला भी किया है। पिछले कुछ चुनावों में यह बात साफ तौर पर देखी भी जा चुकी है।

प्रशांत किशोर ने अपनी राय जताते हुए पार्टी में सामूहिक इच्‍छाशक्ति की भी जरूरत पर बल दिया है। निश्चित तौर पर कांग्रेस आज पूरी तरह से बिखरी हुई दिखती है। शायद एक के बाद एक पराजय इसकी बड़ी वजह है। हर चुनाव से पहले पार्टी के अंदर से विरोध के सुर सुनाई देने लगते हैं। बेशक दूसरी पार्टियों में भी नेता दल बदलते हैं, लेकिन कांग्रेस में ये हालात बेकाबू से दिखते हैं। पंजाब इसका हालिया उदाहरण है। अमरिंदर और सिद्धू की आपसी रस्‍साकशी में किस तरह से पार्टी को नुकसान हुआ। पार्टी में टीमवर्क का स्‍पष्‍ट अभाव दिखता है। कांग्रेस को इस पर काम करने की जरूरत है।

किशोर ने पार्टी में परिवर्तनकारी सुधारों की बात कही है। उनके मुताबिक, इसी के जरिये कुछ गहरी जड़ें जमा चुकी समस्‍याओं का समाधान किया जा सकता है। इस तरह उन्‍होंने पार्टी में बदलाव की ओर इशारा किया है। काफी समय से पार्टी में अध्‍यक्ष पद के चुनाव लंबित हैं। सोनिया गांधी अंतरिम अध्‍यक्ष बनी हुई हैं। इससे बाहर भी गलत मैसेज जाता है। यह बीजेपी को उस पर हमला करने का मौका देता है। वह वंशवादी के टैग से चिपकी हुई दिखती है। नेतृत्‍व और छवि में बदलाव कर कांग्रेस को इसका फायदा हो सकता है।

राहुल, प्रियंका या सोनिया, कोई भी कांग्रेस की नैया पार लगा पाने में सफल साबित नहीं हुआ। प्रियंका गांधी को तो कांग्रेस ‘ब्रह्मास्‍त्र’ मानती थी। लेकिन, यूपी सहित पांच राज्‍यों के चुनाव में पार्टी ने इस ब्रह्मास्‍त्र का भी इस्‍तेमाल कर लिया। हार पर हार के बावजूद पार्टी पर गांधी परिवार की पकड़ बनी हुई है। जब कभी गांधी परिवार को चुनौती दी जाती है तो पार्टी के अंदर ही हंगामा शुरू हो जाता है। ऐसा करने वाले नेता हाशिये पर चले जाते हैं। जी-23 इसका उदाहरण है। यह पार्टी में सुधारों की पुरजोर पैरवी करता रहा है। यहां तक नेतृत्‍व में बदलाव की मांग करते हुए इसने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को चिट्ठी तक लिखी थी।

Investiture Ceremony: Haryana Governor awards 92 Police officers/officials with President’s Police Medal/Police Medal

Panchkula, April 26 :

Haryana Governor Sh. Bandaru Duttatraya awarded 92 officers and officials of Haryana Police with the President’s Police Medal/Police Medal for rendering distinguished and meritorious services during the Investiture ceremony organized at Indradhanush Auditorium in Panchkula, today.

          During the ceremony, the Haryana Governor bestowed the President’s Police Medal for distinguished service on 11 officers/officials and the Police Medal for meritorious service on 81 officers/officials of Haryana Police.

          Speaker, Haryana Vidhan Sabha, Sh. Gian Chand Gupta, Deputy Chief Minister Sh. Dushyant Chautala, Home Minister, Sh. Anil Vij, Additional Chief Secretary, Home Sh. Rajiv Arora, DGP Haryana Sh. P.K. Agrawal, Managing Director, Haryana Police Housing Corporation Sh. R.C. Mishra, DG State Vigilance Bureau Sh. Shatrujit Singh Kapoor, Deputy Commissioner of Panckula Sh. Mahavir Kaushik, ADGP CID Sh. Alok Mittal, ADGP Crime Sh. O.P. Singh and ADGP Sh. Ajay Singhal were amongst the other senior dignitaries present at the ceremony. The family members of the awardees were also seen participating in the function.

          Among those who received the President’s Police Medal for their distinguished service are DGP (Retd) Dr. B.K. Sinha, ADGP (Admin & IT) Haryana Dr. A.S. Chawla, ADGP Navdeep Singh Virk, ADGP (Retd.) Anil Kumar Rao, ADGP (Law and Order) Sandeep Khirwar, DIG Dr. Arun Singh, Inspector (Retd.) Lakhwinder Singh, Inspector (Retd.) Gurmeet Singh, Inspectors Ramkumar, Pramod Chand, and Sub-Inspector Subhash Chander.

          Those who were decorated with Police Medal for meritorious services include IGP Saurabh Singh, IGP (Retd.) Bharti Arora, Superintendent of Police Vikas Dhankar, DIGs Krishan Murari, Shiv Charan and Balwan Singh, Superintendent of Police (Retd.) Ombir Singh, SPs Manbir Singh, Raj Kumar, Sumer Singh, DCP Mukesh Malhotra, SP (Retd) Krishan Kumar, DCP’s Jaibir Singh and Ravinder Kumar, DSPs Rajiv Kumar, Vir Singh, Gurmail Singh, Om Parkash, Ram Kumar, Angrez Singh, Baljit Singh, Naresh Yadav and Narender Kumar.

          Among the Inspectors who awarded with Police Medal for meritorious services include Deepak Singh, Shravan Kumar, Vikas, Anil Kumar, Lali Vargish, Ramlal, Arvind Kumar, Jaldheer Singh, Ramesh Kumar (Retd.), Nayan Pal, Prakash Chand, Rajpal, Ravinder Singh, Nihal Singh, Ram Kumar and Karan Singh (Retd.).          

          Among the Sub-Inspectors who awarded with Police Medal for meritorious services include Satya Dev (Retd.), Ram Kishan, Satyawan, Varinder Kumar, Rakesh Mani, Jagdish Prasad, Maha Singh (Retd.), Arun Deswal, Suresh Kumar, Harish Kumar, Dr. Ashok Kumar, Ravindra Kumar, Ravinder Kumar, Suman Kumar, Ashok Kumar, Ramesh Kumar, Ram Pal, Parveen Kumar, Mahender Singh (ORP/SI) and Kulvinder Kaur. Similarly, E/SI included Ram Partap, Suresh Kumar, Rakesh Kumar, Satpal, Ramesh Chand, Meena Sharma, Sushila Kaushik, Ranvir Kaur, Anuradha, Hardev Singh (Retd.) and Joginder Singh.

          The Assistant Sub Inspectors (ASIs) who received Police Medal included Virender Singh, Karambir Singh, Rajesh Kumar, Manoj Kumar, Parveen Kumar, Joginder Singh, Amit Kumar, Deepak Kumar, Didar Singh, Ramphal (E/ASI) and Shiv Kumar (E/ASI).

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 26 April

एसीपी ट्रैफिक नें मोबाईल का प्रयोग ना करनें पर जारी की एडवाईजरी

 पंचकूला 26 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चालक अक्सर वाहन का प्रयोग करते समय मोबाइल या ईयरफोन का प्रयोग करते है और तेज आवाज में गाडी में तेज आवास में स्पीकर चलाकर म्युजिक सुनते है जिससे सडक दुर्घटना का शिकार होनें की सम्भावना होती है क्योकि ड्राईविंग करना अच्छी बात है परन्तु लापरवाही से वाहन चलाना जिन्दगी के लिए खतरनाक है जिससे अक्सर सडक हादसो की शिकार हो जाते है इसके प्रति हमें सावधानिंया बरतनी चाहिए और वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग बिल्कूल भी नही करना चाहिए ।

इसके साथ ही कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करना आजकल के खासकर युवा लापरवाही करते है और लोग कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते है या भी फोन पर म्युजिक सुनते है क्योकि इस आपकी लापरवाही से दूसरे वाहन चालकों की जान भी खतरे मे डालते है  यही वजह है कि मोबाइल फोन अब हादसों का सबसे बड़ा कारण बनते जा रहे हैं । इसलिए हमे खुद को जागरुक होकर इस प्रकार के लापरवाही से सर्तक रहना चाहिए । इस पर पुलिस के द्वारा जागरुक किया जा रहा है और इस नियम की पालना करने वालों पर चालान भी किये जा रहे है जो ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी से माह मार्च तक करीब 68 लोगो के चालान काटे गये है

सेलफोन पर न करें बात

भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सेल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है । गाड़ी चलाते समय सेलफोन का बिलकुल इस्तेमाल न क रें। यह सिर्फ फोन पर बात करने वाले के लिए नहीं है, मोबाइल पर मैसेज पढ़ना या कुछ और करना भी खतरनाक साबित हो सकता है । बहुत जरूरी होने पर सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर गाड़ी खड़ी कर मोबाइल का इस्तेमाल करे ।

हेडफोन से म्यूजिक सुनने से बचें

इस बारे में एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए बताया कि कि वाहन चालक अक्सर म्यूजिक सिस्टम को आपरेट करती है या फिर मोबाइल पर इयर फोन लगाकर म्युजिक सुनते है जिससे वाहन चालक का ध्यान भटक जाता है और अचानक सड़क पर किसी वाहन के आने से हादसे होने का डर रहता है । जिसकी वजह से सडक हादसे की सम्भावना ज्यादा हो जाती है ।

इसके साथ एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से जिन्दगी को खतरें में ना डालो और ट्रैफिक नियमो की पालना करके खुद को और दुसरो को सुरक्षित रखें क्योकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक  मोबाईल फोन का उपयोग करनें से हर चार मिनट पर एक की मौत हो जाती है । और कहा कि वाहन चलाने के दौरान ब्रेक लगाना, स्पीड बढ़ाना या मोड़ना सब कुछ नर्वस सिस्टम के काम करने पर होता है । वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने के दौरान या फिर सड़क पर चलते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है । ऐसे में वाहन चलाने के दौरान स्पीड ब्रेकर आने पर ब्रेक लगाने, सामने से आते वाहन को बचाने के लिए मुड़ने या फिर स्पीड बढ़ाने में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है और दुर्घटना घटित हो ही जाती है ।

सुनना जरूरी है… वाहन चलाते वक्त न करें मोबाइल का इस्तेमाल नहीं तो हो जाएंगे हादसे के शिकार, अगर मोबाइल सुनना या आपरेट करना जरुरी हो तो वाहन को साईड में पार्क करके इस्तेमाल करें ज्यादा समय नही देता हादसा कुछ ही पल भर हो जाता है इसलिए अपनें वाहन को साईड पार्क करके समझदारी अपनाते हुए मोबाइल का प्रयोग करें

पुलिस नें जुआ के मामलें में दो को किया काबू

 पंचकूला 26 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में थाना सेक्टर 07 की टीम द्वारा अवैध जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गोविन्दा पुत्र हरिकृष्ण वासी खडक मंगोली तथा अभिषेक पुत्र रामानंद वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 25 अप्रैल को पुलिस थाना सेक्टर 07 की टीम द्वारा गस्त पडताल करते दो आरोपियो थाना सेक्टर 07 क्षेत्र से जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो के पास जुआ राशि बरामद कार्यवाही की गई ।

मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

 पंचकूला 26 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ राजबीर सिंह के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोहन उर्फ डोगर पुत्र प्रीतम वासी गाँव रामगढ पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हेमराज वासी गांव रत्तेवाली जिला पंचकूला नें थाना में शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19.02.2022 को वह अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर सेक्टर 28 पंचकूला में किसी काम को लेकर गया था परन्तु मोटरसाईकिल स्टेण्ड पर लगाकर गया वापिस आनें पर वहां पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको आसपास चैक किया गया परन्तु नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

संजय टंडन व अनिल दुबे ने एडवाइज़र के समक्ष चार नं. कॉलोनी का मुद्दा उठाया

चण्डीगढ़ :

आजकल कॉलोनी नं. चार को ढहाए जाने का मामला गरमाया हुआ है। इस मसले को लेकर आज नगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व हिमाचल भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व उपमहापौर एवं पार्षद अनिल दुबे, ऊषा तिवारी, शिव कुमार, मुमताज़ व ओमप्रकाश  आदि शामिल थे। सलाहकार ने इस मौके पर डीसी विनय प्रताप के साथ-साथ एरिया एसडीएम व तहसीलदार को भी बुलाया हुआ था। सलाहकार धर्मपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलोनी नं. चार के जिस भी निवासी के पास वैध कागजात होंगे उन्हें आवास आबंटित कर दिया जाये। उन्होंने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को भी आश्वासन दिया कि वैध कागजात वाले निवासियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा।   

Panjab University in its Senate Meeting held today( April 26, 2022) passed all three items kept for consideration.

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh April 26, 2022

PU Senate Meeting

  • The first item was regarding creation of separate entity i.e. a company of PU under Section 8 of the Companies Act 2013 be established for the operation/maintenance of the multi purpose auditorium complex which is coming up in Sector 25 Panjab University Campus. The members were of the unanimous opinion that the project should run on self sustaining model and the annual recurring expenditure of the project should not be made a part of the University budget. As in the approved structure of this entity, Vice Chancellor would be as Ex-Offico Managing Director/Chairperson and the Board of Directors shall  be nominated by the Vice Chancellor from amongst the Senior functionaries of the University. The proposed entity shall ensure generation of adequate resources from this multi purpose auditorium complex.

In the second item, the physical presence of candidate/candidates will not be necessitated at the time of Ph.D Viva Voce during ongoing Covid 19 pandemic restrictions or similar extra ordinary conditions if arise in future.

            The third item regarding the recommendations of the Regulations Committee pertaining to different courses in different departments of the Panjab University. The regulations were for B.Ed Special education (learning disability), certificate course in Corporate Security, Safety and Fire Protection Management, Master of Architecture, Bachelor of Pharmacy and M.Pharmacy and three year course for Shastri, M.Sc in Microbial Biotechnology, Certificate course in Vedic Studies, Master of Hotel Management and Catering Technology, Master in Tourism and Travel Management, PG Diploma in Journalism and Mass Communication, PG Diploma in Radio Production, PG Diploma in Adverting and Public Relations, M.Sc. in Nuclear Medicine, 5 Year Integrated Programme in Social Sciences, MBA in Pharmaceutical   Management and MBA in Hospital Management, MSC in Fashion Designing, BA B.Ed 4 year Integrated Course.

            An important discussion on the preponement of admission schedule and the duration of summer vacation was also held during the meeting.

            There were certain items for ratification including the Choice Based Credit System and Masters in Computer Science and Engineering, Masters in Mechanical Engineering (Robotics), Masters in Electronics and Communication Engineering (Artificial Intelligence).

            There were certain other items which were only for the information of the members of the Senate.

Senate Meeting : Vice-Chancellor Statement

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Frot, Chandigarh – 26.04.2022

  • ·                I am pleased to inform the honorable members that the 69th Annual Convocation of our university will be held on May 6, 2022 and the Hon’ble Vice President of India & Chancellor of our University has very kindly consented to be the Chief Guest. I extend a hearty welcome to you all to attend the convocation.
  • ·                Professor Naveen Aggarwal and Dr. Manoj Sharma of UIET alongwith Professor Ashima Goyal and Dr. Manoj  Kumar Jaiswal of PGI have been granted  patent for an invention entitled “An Oral Healthcare Educational Appratus and a system thereof”. This device will be of great help to the visually impaired students and has been developed in 15 languages with the active help of the Design & Innovation Centre of UIET.
  • ·                Dr. Rakesh Malik, Deputy Director, Sports Department has been appointed as Director Sports at Dr. Hari Singh Gaur University. Dr. Malik has made distinguished contributions for the growth of sports at our University and working beyond the call of duty for getting MAKA trophy for three consecutive years.
  • ·                Professor Ajay Kumar Sood, our alumnus from Physics Department and Vigyan Rattan awardee from our University has been appointed as Principal Scientific Advisor to the Government of India.
  • ·                Dr. Gurmeet Singh, Department of Hindi has been appointed on ICCR Chair of Hindi at University of Naples for a period of one semester w.e.f. 13.04.2022.  He has also been nominated as a member of the Hindi Advisory Committee of Department of Telecommunications, Ministry of Communication.