खेल से समर्पण, धैर्य, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और इस प्रकार चरित्र निर्माण में योगदान होता है : सीबी ओझा

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, की 39वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का समापन

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोरेटिक फ्रंट:

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, की 39वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का समापन समारोह आज यहां आयोजित किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि सीबी ओझा, नगर प्रशासन, चण्डीगढ़ का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी की थल सेना और नौसेना विंग और एनएसएस विंग की टुकड़ियों और एम.कॉम, बी.कॉम, बीबीए, बी.सी.ए और बीए के छात्रों द्वारा अच्छी तरह से सिंक्रनाइज़ मार्च पास्ट के साथ हुई। इसके बाद मशाल जलाकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने 10000 मीटर, 5000 मीटर, 1500 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, भाला फेंक, शॉट पुट, स्लो साइकिल रेस, रस्साकशी जैसे विभिन्न खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. राजिंदर सिंह कौरा ने विभाग की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

मुख्य अतिथि ओझा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “खेल से समर्पण, धैर्य, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और इस प्रकार चरित्र निर्माण में योगदान होता है। खेल आज की गतिशील दुनिया में सफल होने के लिए योगदान करते हैं।” उन्होंने कहा कि खेलों में सक्रिय खेलों से आपसी भाईचारा विकसित करने में मदद मिलती है। उन्होंने विभिन्न खेल आयोजनों में महान ऊर्जा, उत्साह और जोश प्रदर्शित करने के लिए छात्रों को बधाई दी।

मुख्य अतिथि ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ एथलीट बीए II के मोनी को घोषित किया गया और लड़कों में से सर्वश्रेष्ठ एथलीट बीकॉम III के जसप्रीत सिंह को घोषित किया गया।  डॉ. राजेश कुमार (डीन) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित लोगों में प्रमुख थे, डॉ सिम्मी अरोड़ा (वाइस प्रिंसिपल), डॉ राजिंदर कौरा।

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो पहुंचे चुहडपुर कलां

  • कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर पार्टी हित के लिए कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कोशिक खान, यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट:

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री राजकुमार सैनी चुहडपुर कलां गांव में रोहित सैनी के निवास स्थान पर एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने वहां पर कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी हित में कार्य कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सभी राजनीतिक दलों को भलीभांति देख समझ लिया है। प्रदेश की जनता का विश्वास इन राजनीतिक पार्टियों से उठ चुका है। प्रदेश में काफी संख्या में लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ही प्रदेश की जनता के विश्वास पर खरी उतरने का कार्य करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इस मौके पर रोहित सैनी, कमल, आकाश व प्रिंस आदि मौजूद रहे।

ORIENTATION MEETING OF CLASSES NURSERY, LK.G. ,U.K.G.(2022-23)

Chandigarh:

The Orientation Meeting’ was held on March 24, 2022 (Thursday) for the parents of class Nursery and on March 25,2022 ( Friday) for the parents of new admissions of classes L.K.G. and U.K.G. of Ankur School, Panjab university Campus, Sector-14, Chandigarh in the school auditorium. The Principal of Ankur School Dr.( Mrs.) Parminder Duggal apprised the rules and regulations that are to be followed by the parents as well as the students in the school. She explained how to make Tiny Tots’ aware about the Bad touch and Good touch’. She also emphasised on reading of good books by parents for their ward to spark their imagination. Reading of Good Parenting Book’will help them to understand the activities of their little ones. The parents were shown the school premises having painted walls and floor with educational theme .Dr. Parminder Duggal, the Principal wished that the new session will be successful in all aspect.

Doctors of IMA  and ISAR protested against ART act and  the suicide of Dr Archana Sharma in Rajasthan


Chandigarh 1 April

Reports show that India has about 30000 couples in the reproductive age group suffering from infertility at a given time.We have about 1800 IVF Centers and many IUI clinics across India and our success rate is at Par with international standards, in spite the cost being 1/3 of global fees. As a result, patients come from abroad to seek infertility treatment in India. Only 1-2 % of the population can avail services as there still is a lack of awareness and many misconceptions and apprehensions as regards to IVF.The Govt of India have formulated the new ART/ Surrogacy law which came into force on 25th Jan 2022. We support the government for bringing out a comprehensive law for ART which can help us to streamline our work and make it more transparent.But there are certain clauses/ sections in the Act which are unfriendly and detrimental to the interest of patients and doctors.1 The offenses committed by the doctors during the treatment of surrogacy/ IVF could even be 5-10 years of imprisonment which is also Non Bailable. There are multiple regulations for ART/ Surrogacy clinics. It should be a single regulating body and having a single window system of registering and monitoring the centers.

2 Each ART clinic has to pay money to register i.e. Rs 5 lacs every 5 Years. If you want to do surrogacy another 5 lacs has to be given for the same time period. There is no basis of charging this fee from private enterprises as it is not done in any other field. It will kill small infertility centers especially in the smaller towns and villages. Besides increasing the cost of treatment. This will lead to monopolization by corporates and big players3 The stipulations under the ACT are very stringent with complicated processes which will delay the procedure and also discourage the patients and doctors seeking the services. This will lead to closure of small and medium centers run by Single Gynae Professional, leading it to become a business model rather than a professional service. 

4 Single (unmarried) women should be allowed option of surrogacy like it is allowed for widows and divorcees.5 Certain changes in the age criteria of the couple seeking IVF/ Surrogacy should be relaxed as certain couples come for these treatments on count of tragedies or loss of child due to any reason. We should let the combined age of the couple seeking surrogacy/ IVF and not just the woman’s age as an older woman can marry a younger man.

Dr G K Bedi Founder Chairman ISAR, said that the act will streamline practices but certain clauses will discourage small cost-effective centers which will turn this into a business model rather than a highly skilled professional services specially in small towns.

The Nirmal Basin Charmain ISAR Chandigarh said that charging a high and recurrent registration fee every five years is highly unjustified and will increase the cost of treatment unnecessarily.

IMA, Chandigarh protests against suicide of Dr Archana Sharma and demand central law for violence against Doctors ACT

The doctors of IMA Chandigarh protested on the suicide of Dr Archana Sharma in Rajasthan and demanded strict action of abetment of suicide against the police officers, local goons and other culprits involved in mental torture and harassment of the doctor which led to her suicide. 

IMA Nationwide is observing this protest and candle marches across the country to mark their protest against this incident and demand their arrests.


Dr Ramneek Sharma, President IMA Chandigarh said that a central act of violence against doctors needs to be framed at the earliest. Doctors are working under huge professional stress which is exaggerated by harassment, unjust implementation of laws and trail by unscrupulous elements who take advantage of any situation for their personal gains. This is already discouraging the younger generation from taking this profession and doctors in treating high risk and complicated cases which will be counter productive for the patients.He added because of stress and high cost of nursing homes have closed down in Chandigarh . If conditions do not improve health facilities will be scarce . 

Dr R S Bedi, Past National Vice President IMA said that we propose to request SSP Chandigarh to sensitize all police stations regarding the procedure of arresting a doctor as per law which says that a medical committee needs to give its opinion before any arrest can be made, as per the judgement of Supreme court 2009 in Jacob Mathew VS State of Punjab.

शहर भ्रमण पर निकलेंगे साईं : श्री साईं पालकी शोभा यात्रा तीन अप्रैल को

पालकी यात्रा में पहली बार विख्यात सूफी गायक हमसर हयात निजामी एंड ब्रदर्स भी करेंगे साईं गुणगान


चण्डीगढ़ :

श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में शिरडी साईं समाज, चण्डीगढ़ द्वारा रविवार तीन अप्रैल को श्री साईं पालकी शोभा यात्रा निकाली जा रही है। मंदिर सभा के प्रधान रमेश कालिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा सेक्टर 29 स्थित श्री साईं धाम से सुबह सात बजे से आरंभ होकर देर शाम पंचकूला में विश्राम लेगी। उन्होंने बताया कि पालकी यात्रा में पहली बार विख्यात सूफी गायक हमसर हयात निजामी एंड ब्रदर्स साईं गुणगान करेंगे। ये कार्यक्रम सेक्टर 11, पंचकूला में होगा जहां साईं के शहर भ्रमण का आखिरी पड़ाव होगा।

उन्होंने पालकी यात्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर का लंगर प्रसाद का कार्यक्रम 1:30 बजे सेक्टर 25, चण्डीगढ़ में होगा जबकि धूप आरती व चाय प्रसाद का आयोजन सायं 6.30 बजे सेक्टर 12-ए पंचकूला में निर्धारित हुआ है। इसके अलावा रात्रि का लंगर प्रसाद रात्रि 9:30 बजे सेक्टर 11 पंचकूला में बरताया जाएगा।

Rashifal

राशिफल, 01 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

01 अप्रैल 2022:  

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 अप्रैल 2022:  

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

01 अप्रैल 2022 :  

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

01 अप्रैल 2022:  

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

01 अप्रैल 2022 :

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

01 अप्रैल 2022 :   

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

01 अप्रैल 2 2022 :   

ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

01 अप्रैल 2022 : 

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

01 अप्रैल 2022 :  

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

01 अप्रैल 2022 : 

सेहत अच्छी रहेगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

01 अप्रैल 2022 : 

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

01 अप्रैल 2022 : 

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 1 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज (स्नानदानादि) अमावस है। विक्रमी संवत 2078 पूर्ण।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष

तिथिः अमावस प्रातः 11.54 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद प्रातः 10.40 तक है, 

योगः ब्रह्म प्रातः काल 09.36 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.15,  सूर्यास्तः 06.35 बजे।