पंचकूला में आयोजित कांफ्रेंस में गैर सरकारी संस्था जनशक्ति वॉयस के कृष्ण शर्मा अधिवक्ता चुने गए।

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट  05 अप्रैल :  :

                     पंचकूला के एक होटल में आयोजित कांफ्रेंस में गैर सरकारी संस्था जनशक्ति वॉयस ने कृष्ण शर्मा अधिवक्ता चुने गए जनशक्ति वॉयस जिलाध्यक्ष आगे बैठक में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर काम शुरू करने का निर्णय लिया गया। केंद्रीय समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन के विस्तार के लिए केंद्रीय समिति द्वारा आवंटित अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकें शीघ्र बुलाएंगे, ताकि उनके जीवन में सार्वजनिक कठिनाई को कम से कम समय में कम किया जा सके।

एनजीओ के मूल एजेंडा होंगे

  1. बेरोजगारी मुक्त राष्ट्र
  2. भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र
  3. प्रदूषण मुक्त राष्ट्र
  4. आत्मनिर्भर राष्ट्र
  5. अपराध मुक्त राष्ट्र
  6. ऋण मुक्त राष्ट्र
  7. सभी के लिए रोजगार
  8. सभी के लिए शिक्षा
  9. सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा (पेंशन)
  10. सभी के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं
  11. सभी जातियों, समुदायों और धार्मिक संप्रदायों के बीच सामाजिक सद्भाव

संगठनात्मक कार्य-आम आदमी के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उत्थान के लिए और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह संगठन सार्वजनिक शक्ति का निर्माण करेगा और भ्रष्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों के गठजोड़ के खिलाफ जनमत तैयार करेगा। यह संगठन उन सभी व्यक्तियों के लिए एक साझा मंच होगा जो भारत में सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन लाने के पक्ष में हैं।

यहां तक कि अन्य सामाजिक संगठन, कल्याणकारी संस्थाएं, कर्मचारी संगठन, श्रमिक संघ, पेशेवर, पेशेवर संगठन, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, ईमानदार सरकारी अधिकारी, शिक्षक, समाज, वकील संघ, पत्रकार, मीडियाकर्मी, मानवाधिकार संगठन संघ, किसान संगठनों का संघ खाप पंचायत, ग्राम पंचायतों के निर्वाचित सदस्य, नगर परिषद, निगम/समिति, छात्र संघ, धार्मिक संगठन जो समाज में सद्भाव बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक व्यक्ति जो ईमानदारी की सार्वजनिक मान्यता रखते हैं इस संगठन में शामिल हो सकते हैं।

सार्वजनिक मुद्दों और बेरोजगारी, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा आदि के मुद्दों को हल करने और भ्रष्ट राजनेताओं और अधिकारियों का विरोध करने के लिए। हम सरकारी कार्यालयों के कामकाज के सोशल ऑडिट के लिए भी काम करेंगे और सभी अचल संपत्तियों के स्वामित्व और भ्रष्ट अधिकारियों, राजनेताओं और अपराधियों की संपत्तियों को फिर से शुरू करने और उन्हें दिवालिया घोषित करने के साथ-साथ उनके नागरिक को छीनने के राष्ट्रीय डेटा के लिए जनमत तैयार करेंगे। अधिकारों और उन्हें किसी भी चुनाव लड़ने के लिए वंचित करना।

Department of Laws organised a special Lecture titled “Census and Its Relevance to Academia in the This Data Age “at ICSSR seminar hall in Panjab University.”

Korel, Chandigarh, Demokretic Front – April 5, 2022

Population Research Centre, Panjab University in collaboration with the Department of Laws organised a special Lecture titled “Census and Its Relevance to Academia in the This Data Age “at ICSSR seminar hall in Panjab University.

Prof. Kumool Abbi, Director Population Research Centre initiated the proceedings and highlighted the activities of PRC including how to use  census data for policy inputs. 

Prof. Devinder Singh, Chairperson, Department of Laws gave the welcome address and highlighted the role of   census data in constitutional provisions and population law.

Another Lecture was delivered by Dr. Abhishek Jain , IAS, Directorate of Census Operation/ Director of Citizen Registration Panjab and  Chandigarh  and Ms. Virender Kaur, Research Officer( Map), Directorate of Census Operations Panjab.  Abhishek Jain  along with Varinder Kaur explained the role of GIS application and methodologies adopted for first digital Census of India.

He told that this is first time in history of census that self enumeration has been initiated while Virender explained the steps for self enumeration along with other census data indicators.

The lecture was presided by Prof. Laishram Ladusingh, Vice- Chancellor, Bodoland, University, Kokrajhar Assam and Vice-Chancellor, Panjab University was the Chief Patron for the seminar.    Prof.  Ladusingh highlighted importance of censes data and its use in policy making.  He talked About SRS, CRS and other GIS parameters.  Prof Supinder Kaur vote of thanks delivered the Vote of  Thanks.

Interactive session for students on need and scope of social work profession in Canada

Koral, Chandigarh April 5, 2022

Centre for Social Work, Panjab University, Chandigarh organised an interactive session on the need and scope of the social work profession in Canada at Emerging Area Building, Panjab University. All students of masters of social work, research scholars attended the  session. Interaction begins with the welcome of the guest speaker and special guests.  Dr. Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work, gave an introduction about guests.

Devi Sharma, Speaker of Council, Winnipeg City Councillor, Canada is the key speaker. In an interactive session with students, she provided information about the program and facilities in  context to social services like affordable housing, recovery centers for addictions and settlement programs for international students. She accentuated on the residential schools, the gencide that was meted on the first nations people and intergenerational trauma, the virtue of self care, family life and mental health. That a person arrives prepared for a meeting. A prominent social activist Sushil K. Sharma was also present.

She encouraged students to stay connected with one’s culture and language. She concluded  her powerful inspirational talk with a message of love and self care.

Davesh Moudgil, Former Mayor, Chandigarh and fellow Panjab University spoke about his journey in politics from Panjab University. He focussed on public participation for effective policy formation and policy implementation. He encouraged students to volunteer and join politics after masters to practice interventions with the community at ground.

Sudhir Kumar, Dean Research, Panjab University enlightens students with types of service and importance of local language to relate and connect with people. He emphasizes that learning new languages is good and important but one needs to stay connected with one’s own mother tongue.

This session came to closure with a vote of thanks given by Monica Munjial Singh, Professor, Centre for Social Work and she was lauded by the speaker for presenting women in prestigious faculty, where diversity and equal representation leads to change.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेशहित में सभी दलों से किया एकजुटता दिखाने का आह्वान

  • कहा- हरियाणा हित में राजनीति से ऊपर उठकर सरकार के साथ खड़ा है विपक्ष
  • हरियाणा के हक की खातिर सरकार जहां कहेगी, उस मोर्चे पर लड़ने को तैयार- हुड्डा
  • असंवैधानिक और राजनीतिक झुमला है पंजाब सरकार का प्रस्ताव- हुड्डा
  • पंजाब हमारा एल्डर ब्रॉदर है लेकिन बिग ब्रॉदर बनने की कोशिश ना करे- हुड्डा
  • 5 अप्रैल, चंडीगढ़ः 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस विधायक दल ने आज पंजाब सरकार द्वारा पास प्रस्ताव के विरुद्ध हरियाणा विधानसभा में लाए गए हरियाणा सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया। हुड्डा ने सरकार को भरोसा दिलाया कि प्रदेशहित के मुद्दे पर विपक्ष राजनीति से ऊपर उठकर सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार जहां कहेगी, उस मोर्चे पर हरियाणा के हक में लड़ने के लिए विपक्ष तैयार है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए व एक सुर में हरियाणा के अधिकारों की वकालत करनी चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में चर्चा के दौरान कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में पास किया गया प्रस्ताव एक राजनीतिक जुमला है। इसके कोई संवैधानिक मायने नहीं है। लेकिन हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों को ऐसी प्रदेश विरोधी गतिविधियों के विरूद्ध एकजुटता से खड़ा होना चाहिए। क्योंकि इससे पहले भी पंजाब की सरकारों द्वारा हरियाणा के हितों का अतिक्रमण करने की कोशिश होती रही है।

हुड्डा ने इतिहास के पन्ने पलटते हुए बताया कि अलग राज्य बनने के बाद से हरियाणा और पंजाब के बीच तीन मसलों पर विवाद चलता आ रहा है। पहला पानी, दूसरा हिंदी भाषी क्षेत्र और तीसरा राजधानी। उन्होंने कहा कि किस तरह पानी को लेकर अलग-अलग कमीशन और कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में फैसले सुनाए। शाह कमीशन ने चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी बनाए रखने की सिफारिश की। साथ ही हिंदी भाषी क्षेत्रों को भी हरियाणा में मिलाने पर बरसों से बातचीत हो रही है।

लेकिन हमारी प्राथमिकता है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले। साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के पक्ष में फैसला सुना चुकी है। सबसे पहले उसे अमलीजामा पहनाया जाना चाहिए। उसके बाद अन्य मसलों पर भी बातचीत होनी चाहिए। बातचीत में हरियाणा के अधिकारों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। पंजाब हमारा बड़ा भाई यानी एल्डर ब्रॉदर है लेकिन वह बिग ब्रॉदर बनने की कोशिश ना करे। हरियाणा के अधिकारों को बाईपास करके एकतरफा फैसलों के चलन से पंजाब सरकार को बचना चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा की स्थाई सदस्यता खत्म करने का मसला भी आज सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पहले सदस्य(पावर) पंजाब से और सदस्य(सिंचाई) हरियाणा से होते थे। लेकिन नए नियमों में यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। नए नियमों से हरियाणा के हित सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। हरियाणा सरकार को इसका भी विरोध करना चाहिए। साथ ही चंड़ीगढ़ प्रसाशक के तौर पर हरियाणा के राज्यपाल की भी नियुक्ति होनी चाहिए। राज्यपाल की नियुक्ति के लिए रोटेशन पॉलिसी लागू होनी चाहिए।

नियम 134 ए को बिना किसी देरी के पुनः बहाल करे हरियाणा सरकार:बुद्धिराजा

134 ए नियम134 ए नियम कहता है कि कोई भी गरीब परिवार का छात्र किसी भी निजी (Private) स्कूल में नि:शुल्क(Free) पढ़ सकता है। गरीब/बीपीएल/ईडब्ल्यूएस (B.P.L./E.W.S.) वे हैं जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम या 2 लाख है। साधारण शब्दों में कहे तो गरीब बच्चा प्राइवेट स्कूल में फ्री में दाखिला लेकर फ्री में पढाई कर सकता है।

  • हरियाणा सरकार द्वारा नियम 134 ए को समाप्त कर गरीबों के लिए  शिक्षा का दरवाजा बंद करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : दिव्यांशु बुद्धिराजा
  • हरियाणा युवा काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले: 24 घण्टे में सरकार ने नियम 134 ए को बहाल नहीं किया तो बच्चों और उनके अभिभावकों को साथ लेकर यमुनानगर में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेगी युवा काँग्रेस
  • नियम 134 ए की पुनः  बहाली के लिए हरियाणा युवा काँग्रेस प्रधान दिव्यांशु बुद्धिराजा ने शिक्षा मंत्री  को लिखी चिट्ठी
  • नियम 134 ए की पुनः बहाली को लेकर हरियाणा युथ काँग्रेस का हरियाणा सरकार को 24 घण्टे का अल्टीमेटम , 24 घण्टे के बाद कभी भी कर सकते है शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 05 अप्रैल :

बुद्धिराजा ने कहा कि तत्कालीन हरियाणा सरकार द्वारा  हरियाणा विद्यालय शिक्षा नियम,2003 में नियम 134ए के तहत आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी के मेधावी विद्यार्थियों के लिए हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 10 प्रतिशत सीटों को आरक्षित कर निजी स्कूलों द्वारा गरीब विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में निर्धारित फीस की दर से शिक्षा मुहैया करवाने का प्रावधान किया हुआ था जोकि  हरियाणा सरकार के विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 28-03-2022 को अधिसूचना जारी कर हरियाणा विद्यालय शिक्षा नियम,2003 में नियम 134ए  को समाप्त कर सरकार ने  हरियाणा के गरीब मेधावी बच्चों का अच्छे स्कूलों में पढ़ाई का हक छीनकर उनके भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया है ।

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री जिस RTE का हवाला देकर आप प्रतिदिन अखबारों की सुर्खियां बटौर रहे है उस RTE के तहत सिर्फ नजदीक के प्राईवेट स्कूल में दाखिला संभव है , जब की 134A के तहत गरीब मेधावी बच्चों के लिए प्रदेश के सभी प्राईवेट स्कूलों में 10% आरक्षण था  एवं RTE के माध्यम से केवल आठवीं तक शिक्षा का अधिकार है , जबकि 134A के तहत बाहरवीं तक शिक्षा मुफ्त है इसलिए आपको हर हाल में 134 ए को बहाल करना चाहिए । 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मेधावी गरीब बच्चों के अच्छी और बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के सपने को चकनाचुर कर गरीबों के लिए शिक्षा का दरवाजा बंद करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है

 बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा के लाखों गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों की ओर से हरियाणा युवा काँग्रेस  हरियाणा सरकार से यह माँग करती है कि यह गरीब छात्र विरोधी फैसला तुरंत प्रभाव से वापिस ले एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा नियम,2003 में नियम 134ए को बिना किसी देरी के बहाल करें ।

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सपा विधायक शहजील इस्लाम और संजीव सक्सेना पर FIR दर्ज 

वायरल वीडियो में वह यह कहते हुए दिखाए दे रहे हैं कि डरने की जरुरत नहीं हैं, इस बार हमारे पास अच्छी संख्या है। अगर उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से धुंआ नहीं निकलेगा बल्कि गोलियां निकलेंगी। वीडियो में शहजिल इस्लाम कह रहे हैं कि हम लोग आपके साथ हैं, पूरा जनसमर्थन हमारे साथ हैं। हमारे उम्मीदवारों को एक-एक लाख वोट मिले हैं। अगर इन्होंने मनमानी करने की कोशिश की तो बरेली के अंदर भी हम धरना प्रदर्शन करेंगे, सड़कें जाम करने का काम करेंगे। कोई ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बरेली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

यूपी के बरेली जनपद में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम द्वारा दिये गए भड़काऊ भाषण मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हिन्दू युवा वाहिनी के नेता की तहरीर पर बारादरी थाने में सपा विधायक शहजिल इस्लाम और जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सपा विधायक पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस निष्पक्ष जांच करने की बात कह रही है। दरअसल, बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के अकाशपुरम कालोनी स्थित सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के आवास पर हुए सम्मान कार्यक्रम में सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने भड़काऊ भाषण दिया था।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार शाम पत्रकारों को बताया कि भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम, सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना और अन्य के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा की तहरीर पर बरेली के थाना बारादरी में धारा 504 (लोक शांति भंग करना), 506 (धमकी देना) और 153 ए (दंगा भड़काने के इरादे से भड़काऊ बयान देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बरेली में शुक्रवार शाम समाजवादी पार्टी से जीते हुए विधायकों के लिए आकाश पुरम में सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.

इस समारोह में शहजिल इस्लाम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था, ”अगर उनके (योगी) मुंह से आवाज निकलेगी, तो हमारी (सपा) भी बंदूकों से धुआं नहीं बल्कि गोलियां निकलेंगी.”

हालांकि, बाद में सफाई देते हुए उन्होंने एक समाचार चैनल पर अपने बयान को संपादित करने का आरोप लगाया.

समारोह को संबोधित करते हुए, शहजिल इस्लाम ने शुक्रवार को कहा था, ”पहले (2017-2022 तक) हमारे कम विधायक थे तो सदन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बहुत भला बुरा कहा, बस मुंह से गाली नहीं दी बाकी सारे क्रिया कर्म कर दिए लेकिन अब हम लोगों की अच्छी संख्या है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं तो अब अगर योगी आदित्यनाथ अपशब्द कहेंगे तो हम लोग भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम लोग करारा जवाब देंगे.”

सपा विधायक ने कहा था, ”हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि हम समाजवादी लोग सड़कों पर भी लड़ाई लड़ेंगे और सदन के अंदर भी सरकार से लड़ाई लड़ने का काम करेंगे.”

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि परेशान और निराश होने की जरूरत नहीं है. विधायक ने योगी की ओर इशारा करते हुए कहा, ”वह दिन चले गए जब उनकी तानाशाही चलती थी. अब एक मजबूत विपक्ष सदन में मौजूद है.”

बाद में ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए, इस्लाम ने कहा, ‘एक समाचार चैनल ने मेरे वीडियो को संपादित किया और फिर वायरल कर दिया. कार्यक्रम में मैंने कहा था कि एक मजबूत विपक्ष होने के नाते हर बात का जवाब मजबूती से देंगे, जिस तरीके से बंदूक से धुआं नहीं, गोलियां निकलती हैं.”

श्री लक्ष्मी देवी पंचमी व्रत कथा

श्री लक्ष्मी पंचमी व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को किया जाता है। वर्ष 2022 में यह व्रत 05 अप्रैल के दिन किया जाएगा. इस दिन माँ लक्ष्मी जी की आराधना से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है तथा साधक को श्री का आशिर्वाद मिलता है। इस दिन धन की अधिष्ठाती देवी महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए भक्तों को व्रत रखकर रात्रि में माता लक्ष्मी का विधिपूर्वक पूजन करना चाहिए।

शास्त्रों में देवी लक्ष्मी जी के स्वरुप को अत्यंत सुंदर और प्रभावि रुप से दर्शाया गया है। देवी लक्ष्मी की पूजा, दरिद्रता को दूर करने में सहायक होती है। देवी लक्ष्मी को वैभव की अधिष्ठात्री देवी कहा जाता है। जीवन में धन की दिक्कत,  नौकरी या व्यवसाय में असफलता या खर्चों से आर्थिक तंगी से परेशान होने पर देवी लक्ष्मी की विशेष मंत्र से उपासना द्वारा माता लक्ष्मी की कृपा को प्राप्त किया जा सकता है।

लक्ष्मी पंचमी व्रत

श्री पंचमी के दिन देवी के अनेक स्त्रोतों जैसे कनकधारा स्त्रोत, लक्ष्मी स्तोत्र, लक्ष्मी सुक्त का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि लक्ष्मी पंचमी पर की गई आराधना द्वारा लक्ष्मी का स्थाईत्व प्राप्त होता है तथा आराधना कभी निष्फल नहीं होती भक्तों की सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा भाव से की गई भक्ति श्रद्घालुओं को लाभ प्रदान करने वाली होती है.

श्री लक्ष्मी पंचमी व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को किया जाता है. वर्ष 2022 में यह व्रत 05 अप्रैल के दिन किया जाएगा. इस दिन माँ लक्ष्मी जी की आराधना से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है तथा साधक को श्री का आशिर्वाद मिलता है. इस दिन धन की अधिष्ठाती देवी महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए भक्तों को व्रत रखकर रात्रि में माता लक्ष्मी का विधिपूर्वक पूजन करना चाहिए।

लक्ष्मी पंचमी व्रत कथा

आज लक्ष्मी पंचमी है और आज के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन पूजा करते समय व्यक्ति को उनकी आरती और मंत्रों का जाप भी करना चाहिए। साथ ही लक्ष्मी पंचमी व्रत कथा भी पढ़नी चाहिए। तो आइए पढ़ते हैं यह व्रत कथा।

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार मां लक्ष्मी देवताओं से रूठ गईं थीं और वो श्री सागर में जा मिलीं। मां लक्ष्मी के चले जाने से सभी देवता श्री विहीन हो गए। फिर देवराज इंद्र ने मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के बारे में सोचा। इंद्र ने मां को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की। साथ ही विशेष विधि विधान के साथ पूजा और उपवास भी किया। जिस तरह से देवराज इंद्र ने मां की अराधना की उसका अनुसरण करते हुए अन्य देवी देवताओं ने भी मां लक्ष्मी का उपवास रखा।

देवताओं को देख असुरों ने मां लक्ष्मी की अराधना शुरू कर दी। मां लक्ष्मी अपने भक्तों की भक्ति से बेहद प्रसन्न हो गईं और व्रत समाप्ति के पश्चात पुन: उत्पन्न हुईं। इसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु से उनका विवाह संपन्न हुआ। देवगण एक बार फिर से श्री की कृपा पाकर धन्य हो गए। जिस तिथि को मां पुन: उत्पन्न हुई थीं वह चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि थी। यही कारण है कि यह तिथि लक्ष्मी पंचमी के नाम से जानी जाती है। यह दिन इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि यह दिन नवरात्रि से भी पांचवां दिन माना जाता है।

श्री लक्ष्मी पंचमी पूजन

धन-संपदा व समृद्घि की प्राप्ति के लिए श्री लक्ष्मी पंचमी का पूजन किया जाता है। लक्ष्मी जी को धन-सम्पत्ति की अधिष्ठात्री देवी के रूप में पूजा जाता है। लक्ष्मी जी जिस पर भी अपनी कृपा दृष्टि डालती हैं वह दरिद्र, दुर्बल, कृपण, के रूपों से मुक्त हो जाता है, समस्त देवी शक्तियों के मूल में लक्ष्मी ही हैं जो सर्वोत्कृष्ट पराशक्ति हैं।

श्री लक्ष्मी उपासना विधि

श्री लक्ष्मी पंचमी व्रत को विधि को आरंभ करने से पूर्व सर्वप्रथम प्रात:काल में स्नान आदि कार्यो से निवृत होकर, व्रत का संकल्प लिया जाता है। व्रत का संकल्प लेते समय मंत्र का उच्चारण किया जाता है।

पूजा के दौरान माता का विग्रह सजाकर उसमें माता की प्रतिमा की स्थापना की जाती है। श्री लक्ष्मी को पंचामृत से स्नान कराया जाता है तत्पश्चात उनका विभिन्न प्रकार से पूजन किया जाता है।

पूजन सामग्री में चन्दन, ताल, पत्र, पुष्प माला, अक्षत, दूर्वा, लाल सूत, सुपारी, नारियल तथा नाना प्रकार के भोग रखे जाते है। इसके बाद व्रत करने वाले उपवासक को ब्रह्माणों को भोजन कराया जाता है और दान- दक्षिणा दी जाती है व इस प्रकार यह व्रत पूरा होता है। जो इस व्रत को करता है, उसे अष्ट लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। इस व्रत को लगातार करने से विशेष शुभ फल प्राप्त होते है। इस व्रत में अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए. केवल फल, दूध, मिठाई का सेवन किया जा सकता है।

समस्त धन संपदा की अधिष्ठात्री देवी कोमलता की प्रतीक हैं, लक्ष्मी परमात्मा की एक शक्ति हैं वह सत, रज और तम रूपा तीन शक्तियों में से एक हैं। महालक्ष्मी प्रवर्तक शक्ति हैं जीवों में लोभ, आकर्षण, आसक्ति उत्पन्न करती हैं धन, सम्पत्ति लक्ष्मी का भौतिक रूप है. लक्ष्मी जी का नित्य पूजन, आरती कष्टों से मुक्ति प्रदान करती है।

Rashifal

राशिफल, 05 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

05 अप्रैल 2022:  

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 अप्रैल 2022:  

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 अप्रैल 2022 :  

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 अप्रैल 2022:  

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 अप्रैल 2022 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस कर रहे होंगे। इस ऊर्जा का प्रयोग कामकाज में करें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 अप्रैल 2022 :   

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 अप्रैल 2 2022 :   

अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 अप्रैल 2022 : 

शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 अप्रैल 2022 :  

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

05 अप्रैल 2022 : 

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 अप्रैल 2022 : 

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 अप्रैल 2022 : 

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग 5 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

श्री लक्ष्मी पंचमी व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को किया जाता है

नोटः दमनक चतुर्थी, श्री (लक्ष्मी) पंचमी व्रत है। दमनक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर गणेश के 11 नामों का पाठ करना चाहिए जो एकदंत, गजकर्ण, लोम्बोदर, कपिल, गजानन, विकट, विभिनाशका, विनायक, भालचंद्र, स्मोककेतु, गणपद हैं। 11 नामों का जाप करके ही स्नान करना चाहिए। गणेश जी की मूर्ति को स्नान कराना चाहिए।

श्री लक्ष्मी पंचमी व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को किया जाता है। वर्ष 2022 में यह व्रत 05 अप्रैल के दिन किया जाएगा। इस दिन माँ लक्ष्मी जी की आराधना से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है तथा साधक को श्री का आशिर्वाद मिलता है। इस दिन धन की अधिष्ठाती देवी महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए भक्तों को व्रत रखकर रात्रि में माता लक्ष्मी का विधिपूर्वक पूजन करना चाहिए।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्थी अपराहन् 03.46 तक है, 

वारः मंगलवार।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः कृतिका सांय 04.52 तक है, 

योगः प्रीति प्रातः काल 07.59, तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.11,  सूर्यास्तः 06.37 बजे। 

क्या शिवपाल सिंह यादव यूपी विधानसभा में डिप्टी स्पीकर होंगे?

दो दिन पहले ही अखिलेश यादव के चाचा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को ट्विटर पर फॉलो कर अपने अगले कदम का संकेत दे दिया था। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच लंबे समय तक चली रार इस चुनाव में कुछ थमती नजर आई। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल अपने भतीजे और सपा मुखिया से कुछ सीटों के लिए बातचीत करते रहे, लेकिन अंतत: अखिलेश ने सिर्फ एक ही सीट उनके लिए छोड़ी।

  • शिवपाल यादव अपने को समाजवादी पार्टी में उपेक्षित महसूस करने लगे हैं
  • शिवपाल की सीएम योगी से मुलाकात ने भी लोगों को ध्यान खींचा
  • कयास हैं कि शिवपाल को बीजेपी अपने खेमे में लाकर डिप्टी स्पीकर बना सकती है

लखनऊ: 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मतभेद फिर उभरने के बाद उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच की बीजेपी से नजदीकियां दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। अटकलें हैं कि मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल को यूपी विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। शिवपाल ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर विधायक चुने गए थे, कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-(लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव बीजेपी की मदद से विधानसभा उपाध्यक्ष बन सकते हैं। उनकी पार्टी के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा, ‘सियासत में संभावनाओं के द्वार कभी बंद नहीं होते. शिवपाल जी एक अनुभवी विधायक हैं और राज्‍य सरकार में मंत्री रहने के साथ ही वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वाह भी कर चुके हैं।’

मिश्रा ने कहा कि अगर उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष जिम्मेदारी मिलती है तो इससे विधानसभा की गरिमा बढ़ेगी। बहरहाल मिश्रा ने यह भी साफ किया कि ऐसा प्रस्‍ताव नहीं आया है। अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आएगा तो शिवपाल सत्ता पक्ष और विपक्ष की पहली पसंद होंगे। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले ये अटकलें थीं कि भाजपा शिवपाल को राज्यसभा में भेज सकती है और जसवंत नगर विधानसभा सीट से उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बना सकती है। बीजेपी ने अक्टूबर 2021 में सपा के बागी नेता नितिन अग्रवाल को उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव में समर्थन दिया था और अग्रवाल विधानसभा उपाध्‍यक्ष चुने गये थे। तब अग्रवाल ने सपा के उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा को 244 मतों से पराजित किया था।

बीजेपी के टिकट पर हरदोई विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार जीतने वाले अग्रवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी इस बार की सरकार में आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। शिवपाल ने बीते दिनों मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदित्‍यनाथ और पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का 10 मार्च को परिणाम आने के बाद शिवपाल और उनके भतीजे एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच एक बार फ‍िर दूरी बढ़ने को लेकर चर्चा तेज हो गई। दरअसल, बीते दिनों सपा के विधायकों की बैठक में शिवपाल को आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का अध्यक्ष होने के बावजूद वह इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव जीते हैं।

राज्य में समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार में अखिलेश और शिवपाल का मनमुटाव 2016 में खुलकर उस समय सामने आ गया था, जब पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवपाल को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया था। बाद में शिवपाल ने अपनी नई पार्टी बना ली थी। सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश ने शनिवार को नई दिल्ली में अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी, लेकिन उनके बीच क्या बातचीत हुई, इसका पता नहीं चला। बहरहाल, शिवपाल की भाजपा के साथ बढ़ती नजदीकियों के मद्देनजर पिता एवं पुत्र की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।