हरियाणा के पूर्व मंत्री अपनी बेटी चित्रा के साथ थामेंगे AAP का झाड़ू

पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के बाद पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ऐसे दूसरे नेता हैं, जो कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन करने जा रहे हैं। अशोक तंवर ने विधानसभा चुनाव में अपने समर्थकों को टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी थी तो निर्मल सिंह ने बेटी को टिकट न मिलने पर कांग्रेस छोड़ दी थ।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट – 07 अप्रैल: 

आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद कुनबा धीरे धीरे बढ़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह आज यानी गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे। निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरावरा भी आम आदमी पार्टी(आआपा) में शामिल होंगी. मिली जानकारी के मुताबिक वह दोपहर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।

बता दें कि निर्मल सिंह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी रहे हैं। निर्मल सिंह चार दशक तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे थे। उन्होंने करीब दो साल पहले हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी। वह चार बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं। बता दें कि दो दिन पहले TMC और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।

आम आदमी पार्टी के पंजाब जीत के बाद इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। देश भर में आम आदमी पार्टी मजबूती से उभरी है। यहां तक कि देश के तमाम राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आआपा ने अभी से कमर कस ली है। यहां तक की कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी।

पंचांग 7 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज स्कन्द षष्ठी व्रत है।  स्कन्द षष्ठी दक्षिणी भारत में मनाये जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है।  इस दिन माता पार्वती और भगवान शंकर के पुत्र कार्तिकेय की आरधना की जाती है। भगवान स्कन्द को मुरुगन,कार्तिकेयन, सुब्रमण्या के नाम से भी जाना जाता है। 

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष

तिथिः षष्ठी रात्रि 08.33 तक है, 

वारः गुरूवार।  

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 10.41 तक है, 

योगः सौभाग्य प्रातः काल 09.31, तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.08,  सूर्यास्तः 06.38 बजे। 

भगवंत मान के ‘पुल’ की खोली थी पोल, अब गिरफ्तार किए गए PTC चैनल के एमडी

पीटीसी नेटवर्क के प्रेसिडेंट और एमडी रबींद्र नारायण (PTC TV MD Rabindra Narayan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक ‘मिस पंजाब’ कंटेस्टेंट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसको लेकर पंजाब पुलिस ने उन्हें बुधवार (6 अप्रैल, 2022) तड़के सुबह उनके गुरुग्राम स्थित आवास से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

पीटीसी नेटवर्क के प्रेसिडेंट और एमडी रबींद्र नारायण (PTC TV MD Rabindra Narayan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक ‘मिस पंजाब’ कंटेस्टेंट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसको लेकर पंजाब पुलिस ने उन्हें बुधवार (6 अप्रैल, 2022) तड़के सुबह उनके गुरुग्राम स्थित आवास से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि ‘मिस पंजाब’ कॉन्टेस्ट के दौरान पीटीसी स्टाफ के एक सदस्य ने उसे जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर दिया और उसका शोषण किया।

कंटेस्टेंट ने यह भी आरोप लगाया है कि चैनल द्वारा हर साल कराने जाने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट की आड़ में मानव तस्करी हो रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, PTC नेटवर्क पर यह आरोप भी है कि चैनल में मिस पंजाबी कॉन्टेस्ट के नाम पर भोली-भली लड़कियाँ बुलाई जाती थीं और फिर बड़े-बड़े लोगों से उनका यौन शोषण करवाया जाता था।

पीटीसी नेटवर्क ने एमडी को हिरासत में लिए जाने को सियासी रंजिश करार दिया है। उधर, पीटीसी के एमडी ने आरोप लगाया है कि यह जाँच मीडिया पर हमला है। नारायण ने भगवंत मान सरकार पर मीडिया की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया। पीटीसी चैनल के प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में गठित एसआईटी पहले ही हमारे एमडी रबींद्र नारायण का बयान दर्ज कर चुकी है और एमडी ने भी जाँच में पूरा सहयोग किया है। साथ ही कहा कि पुलिस को सभी डीवीआर सौंप दिए हैं, जिन्हें देखने से साफ पता चलता है कि आरोप लगाने वाली लड़की हमारे साथ कभी जुड़ी ही नहीं थी।

बता दें कि नारायण को आज उनके गुरुग्राम स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था, जबकि उनके खिलाफ मोहाली में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कथित तौर पर, पंजाब पुलिस इस मामले में एक और संदिग्ध की तलाश कर रही है, जबकि अधिकारियों ने इसमें शामिल बड़े रैकेट की भूमिका की पहचान करने के लिए गहन जाँच शुरू कर दी है।

मालूम हो कि 31 मार्च, 2022 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अरविंद केजरीवाल के साथ एक इंटरव्यू में मान ने सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 1.80 करोड़ रुपए के कोटेशन के मुकाबले सिर्फ 6 लाख रुपए में पंजाब में एक पुल बनाने के बारे में हास्यास्पद दावे किए थे। स्थानीय समाचार चैनल पीटीसी न्यूज ने पुल को कवर करने के लिए एक रिपोर्टर को वहाँ भेजने का फैसला किया।

पीटीसी ने मान के दावों की पोल खोलते हुए उनकी धज्जियाँ उड़ा दी थीं। चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि संगरूर जिले के दिर्बा गाँव में जलमार्ग के ऊपर एक पुल की बजाए एक कंक्रीट पावर स्लैब बिछाया गया था।

गौरतलब है कि पीटीसी के एमडी रबींद्र नारायण की गिरफ्तारी चैनल द्वारा भगवंत मान के कथित झूठे दावों को उजागर करने के कुछ दिनों बाद हुई है। पीटीसी टेलीविजन नेटवर्क का स्वामित्व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के पास है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 06 April 22

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  06 अप्रैल : 

खनन चोरी करनें वालें आरोपी को भेजा जेल

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्दशानुसार प्रंबधक थाना रायपुररानी निरिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में माईनिंग के मामलें में नदी से अवैध खनन चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसविन्द्र सिंह उर्फ बिन्दर पुत्र राम सिंह वासी पिन्जावाला रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना रायपुररानी में कार्यालय खनन एंव भू-विज्ञान विभाग, पचंकूला शिकायत हुई कि एक ट्रैक्टर ट्राली को दिनाक 08.03.2021 को खनन अधिकारियो के द्वारा नदी का निरिक्षण करते हुए खनन चोरी करनें के मामलें में रामपुर नदी से पकडा था जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा उपरोक्त वाहन के मालिक (जसविन्द्र पुत्र श्री राम सिह निवासी पिन्जावली तहसील व जिला पंचकूला ) के खिलाफ आदेशो की उल्लंघना करनें पर राज्य खनन नियम 2012 के नियम 104 व खनन अधिनियम 1957 की धारा 21(4A) व भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनांक 05 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

मेले से गुम हुई 3 साल की बच्ची को मिलवाया उसके परिजन से

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला में माता मन्सा देवी पर नवरात्रो पर मेला चला हुआ है जहा पर दूर -2 से श्रदालू माता के दर्शन करनें के लिए आते है जिस मेले पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किये हुए है जो आज दिनांक 06 अप्रैल को एक बच्ची जिसकी उम्र करीब साढे 3 साल की है जो अपनी बुआ के साथ माता मन्सा देवी मेले में आई थी जो चण्डीगढ की रहनें वाली है और रास्ते भीड में कही पर गुम हो गई ।  जिस बारे कन्ट्रोल रुम में बच्ची की गुम होनें पर बारे सूचना प्राप्त हुई । जिस सूचना के आधार सभी पुलिस नाका व गस्त पुलिस पार्टी को बच्ची का हुलिया बताकर गुम होनें बारें सुचित किया गया । जिस पर पुलिस नें ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए बच्ची को ढुँढकर उसके परिवार परिजन से मिलवाया जो परिवार परिजन नें पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि बच्ची के बिछडें से उदासी चेहरो पर बच्ची के मिलनें परिजन के चेहरो पर फिर आई खुशी की लहर ।

ऑनलाइन लोन एप से रहे, सावधान :  डीसीपी

  • साईबर अपराधी होनें पर तुरंत डॉयल करे 1930
  • बहकावें में आनें से बचें । किसी अन्जान कॉल , मैसेज का मत कें रिप्लाई
  • पैसे ट्रांसफर करनें वालें मोबाईल एप को सावधानपूर्वक प्रयोगकरें

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदशक पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार हर माह की 6 तारिख को साईबर जागरुक दिवस के रुप में मनाया जाता है इस जागरुक दिवस के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार अलग-2 स्थानों पर साईबर जागरुक दिवस मनाकर लोगो को साईबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जाता है क्योकि आज की डिजिटल दुनिया मे जैसे-2 तकनीकी बढती जा रही है वैसें -2 साईबर अपराधी भी अलग-2 तरीके अपनाकर लोगो के साथ साईबर धोखाधडी करते है ऐसे अपराधियो से बचनें के लिए खुद को जागरुक व सावधान रखनें की आवश्यकता है ।

इस जागरुक दिवस पर आज दिनांक 06 अप्रैल को गाँव सकेतडी में पहुँचकर इन्चार्ज पुलिस चौकी सकेतडी स.उप.नि. प्रवीण कुमार के द्वारा ग्रामीण के लोगो को अलग-2 स्थानों पर जाकर साईबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया और साईबर अपराध वारदातो की तरीको बारें अवगत करवाया गया और फोन में प्राप्त ओटीपी या बैंक सम्बन्धी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ सांझा ना करें ना ही किसी फोन में प्राप्त किसी अन्जान लिंक इत्यादि पर क्लीक करे और सोशल मीडिया (फेसबुक तथा इंसटाग्राम) पर प्राईवेसी सिक्युरिटी लगाकर रखें और अपनें अकाउंट का मजबुत पासवर्ड बनाये और समय-2 पर बदलते रहें । इसके साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि अगर आप ऑनलाइन किसी एप से लोन ले रहे हैं तो सावधान रहें. क्योंकि पहले ये एप चंद मिनट में ऑनलाइन लोन देते हैं और लोन अप्रूवल करवाने के नाम पर एप्लीकेशन इंस्टॉल करवा कर फोन हैक कर लेते हैं इसके बाद फोन से सभी निजी डेटा भी चुरा लेते हैं इसके बाद लोन लेने वाले ग्राहक के परिजनों दोस्तों को अश्लील मैसेज भेज कर लोन लेने वाले ग्राहक को ब्लैकमेल किया जाता है क्योकि आजकल युवा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है बार लोन लेनें बारे विज्ञापन सामनें आते है ऐसे में युवा 3 हजार से 10 हजार तक के लोन मामूली छोटे लोन समझ कर ले ले लेते हैं और बिना कहीं जाए बैठे-बैठे मोबाइल में से लोन अप्रूवल हो जाता है, लेकिन कई बार उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है

साईबर एक्सपर्ट उप.नि. इन्द्र सिह इन्चार्ज साईबर सैल नें जानकारी देते हुए बताया कि हर किसी एप्लिकेशन से लोन नहीं लेना चाहिए और लोन लेने से पहले सभी शर्तों को पढ़ना चाहिए क्योंकि लोन अप्रूवल करवाने के लिए एप्लीकेशन इंस्टॉल करवा कर हैकर आपके फोन का सारा डाटा चुरा लेते हैं इन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए ।

इसके साथ ही मनी ट्रांसफर एपलिकेशन (गुगल पे. फोन पे.) इत्यादि को सावधान पूर्वक प्रयोग करें याद रहे जब भी आप इन एपस के द्वारा अपनें बैंक की पिन डाल रहें है तो पैसा आपके खाते से किसी दुसरे के खातें में जा रहा है और इन एपस के माध्यम से प्राप्त मनी रिक्वेस्ट इत्यादि पर क्लीक ना करें इसे तुरन्त डिलिट करे दें इसके अलावा किसी व्यकित के द्वारा बताये गये किसी भी आफर या किसी प्रकार का लालच मे ना फसें ।

इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुकेश कुमार ह.पु.से. के द्वारा गामीण क्षेत्र को लोगो को थाना पिन्जौर व कालका स्तर मौजिज व्यक्तियो के साथ मुलाकात करते हुए साईबर अपराधो बारे जागरुक करते हुए कहा कि जैसें जैसे डिजिटल टेक्नोलोजी बढ रही है वैसे-2 साईबर अपराध भी बढ रहा है हमें यह नही पता होता कि कौन व्यकित हमारे साथ साईबर अपराध को अंजाम दे सकता है इसलिए साईबर धोखाधडी से खुद बचाकर रखे किसी भी प्रकार के अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही किसी के बहकावें में आए ना ही किसी कोई प्राप्त ओ.टी.पी. किसी के साथ सांझा करें । इसके अलावा आजकल बहुत सारें मैसेज या ईमेल लिंक प्राप्त होते इस प्रकार के अनजान लिंक इत्यादि पर क्लीक ना करें इन्हे तुरंत डिलिट कर दें ।

इस सम्बन्ध में एसीपी नें कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की आनलाईन ठगी हो जाती है तुरन्त नेशनल साईबर कम्पलेंट पोर्टल नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवायें जितनी जल्दी हो सके तुरन्त कम्पलेंट न.1930 या कम्पलेंट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाये और इसके अलावा नजदीक पुलिस स्टेशन में जाकर साईबर हैल्प डैस्क की मदद लें ।

ट्रैफिक पुलिस का स्कूलो को लेकर विशेष जागरुकता अभियान

  • ट्रैफिक पुलिस नें रोड सेफ्टी हेतु चलाया विशेष अभियान
  • ट्रैफिक पुलिस स्कूल बसो को समय- पर चैक करेगी उच्च न्यायालय द्वारा जारी किये गये निर्देशो की उल्लंघना करनें पर होगी सख्त कार्यवाही
  • 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो को वाहन चलाने के लिए ना देनें बारें अभिवावको से की अपील 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला  मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से. के नेतृत्व में पंचकूला में स्कूल के बच्चो को रोड सेफ्टी हेतु जागरुक करनें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस स्कूल विजिट करके स्कूल के बच्चो को, टीचरो को तथा वैन ड्राईवर, कंडक्टरो को रोड सेफ्टी हेतु यातायात के नियमों की पालना करनें बारें जानकारी दी गई और स्कूल टीचर को भी जानकारी दी गई कि बच्चो को ट्रैफिक सिग्नल (रेड,येलो, ग्रीन) बारे, रुको, देखो, फिर सडक पार करो, रोड सेफ्टी हेतु एक्टिविटी, गेम्स,के माध्यम जानकारी देनें बारें अवगत करवाया गया  ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक द्वारा आज दिनांक 06 अप्रैल 2022 को भवन विद्यालय सेक्टर 15 तथा लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट सेक्टर 14 स्कूल में पहुँचकर बच्चो को, टीचर तथा स्कूल बस के चालक, परिचालको को मोटर वाहन अधिनियम 1988 तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल जारी किये निर्देशो बारें अवगत करवाया गया ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि दिन-ब-दिन बच्चो से सम्बंधित सडक दुर्घटना के मामलें सामनें आ रहे है जिसके प्रति स्कूल के अभिवावको, तथा स्कूल बस के (चालक , परिचालको) को मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के नियमों बारे खुद को जागरुक करना होगा बच्चो से सम्बन्धित सडक दुर्घटनाओं में कमी आ सके ।

इसके अलावा एसीपी नें बताया कि स्कूल के दायरें में असामाजिक गतिविधिया (पान,बीडी, सिगरेट इत्यादि दुकान) पर निगरानी की जायेगी अगर कोई स्कूल क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई शरारती तत्व इत्यादि पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी  । 

इसके साथ ही एसीपी  ट्रैफिक नें कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल चालक व परिचालक के लिये विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये है अगर इन नियमों बारे किसी भी प्रकार से लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्सन लेकर कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

  • स्कूल के बच्चो को लानें ले जानें वाली सभी गाडियो का मोटर वाहन अधिनियम के तहत परमिट होना चाहिए
  • फिटनेस सर्टिफिकेट ,प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, बीमा इत्यादि अपडेट हो
  • ड्राइवर को ड्राईविंग का कम से कम 5 साल का अनुभव हो तथा बस चालक ,परिचालक के पास आई-कार्ड मौजूद हो
  • बस में देखभाल हेतु एक अटेंडेट मौजूद हो तथा अटेंडेंट वाहन रुकनें के बाद ही बच्चो को बस में चढाये और उतारे
  • मुख्य मार्गो पर किस सेक्टर/कालौनी में कहाँ -2, बच्चो को चढाना –उतारना है उन स्थानों को मार्क करेंगें
  • स्कूल बस का चालक 50 कि.मी. प्रति घंटा के गति से बस को चलायेगा । और जब तक गाडी प्रदुषण सर्टिफिकेट प्राप्त ना हो तब गाडी सडक पर नही चलेगी
  • स्कूल बस के आगे पीछे ‘स्कूल  का नाम तथा टेलिफोन नबंर लिखा हो और बस में बैठाने की क्षमता से अधिक बच्चो ना बैठे हों
  • स्कूल बस के रूप में भाड़े पर चलने वाली बसों पर ‘स्कूल ड्यूटी’ पर होने की सूचना अंकित हो
  • स्कूल बस में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, तथा पानी की व्यवस्था हो
  • स्कूल बस की खिडकी पर लॉकिग की व्यवस्था हो
  • स्कूल बस में जितनी सीट निर्धारित की गई है उतनी ही बच्चो को बिठाया जायेगा

स्कूल की छुट्ठी के समय स्कूल के दायरे में ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहेगी :-

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि स्कूल के समय सुबह व शाम छुट्टी के समय ट्रैफिक पुलिस तैनात (पी.सी.आर), (पुलिस राईडर) मौजूद रहकर निगरानी करेगी ताकि किसी भी अप्रिया घटना ना घट सके औऱ इसके अलावा स्कूल छुट्टी के दौरान स्कूल छात्रो पर नजर रखी जायेगी अगर कोई व्यकित बिना हेल्मेट, ट्रीपर राईडिंग तथा इत्यादि पाया गया तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

18 वर्ष से कम आयु दोपहिया वाहन नियम तोड़ा तो पेरेंट्स पर होगा जुर्माना :-* इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नियम विरुद्ध चलाने वाले स्टूडेंट्स के परिजन को दंड भुगतना पड़ सकता है । उन्होंने बताया कि आपकी उम्र कम है और आप स्कूटर व बाइक चलाते पकड़े जाओगे तो जुर्माना पेरेंट्स को भुगतना पड़ेगा । मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत इस नियम की उल्लघंना करनें पर गाडी मालिक पर जुर्माना होता है । इसलिए अपने पेरेंट्स को दंड का भागीदारी बनाने के बजाय उनका नाम रोशन करना हर छात्र-छात्रा का कर्तव्य है ।

आमजन से अपील :-* एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि बच्चो जिद पर 14- 15 साल के बच्चो को स्कूटी, स्कूटर और बाइक खरीद कर दे देते है जो मोटर व्हीकल अधिनिय 1988 के तहत कानून जुर्म है और बच्चे सुरक्षित नही है । 16 से 18 वर्ष तक की उम्र के छात्र-छात्राएं 50 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन के दोपहिया वाहन ही चला सकते हैं और 15 वर्ष या उससे कम उम्र के छात्र-छात्राएं इन वाहनों को भी नहीं चला सकते ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक आमजन से अपील करते हुए कहा कि बच्चो को मोटरसाईकिल या कार इत्यादि चलानें के लिए ना दें । क्योकि बच्चे नई उम्र में मोटरसाईकिल या कार चलाते समय बिना हेल्मेट ,सीट बेल्ट का प्रयोग करे वाहनो को ओवर स्पीड में चलाते है जिससे दुर्घटना के सम्भावना बनी रहती है और अपनें बच्चो के साथ इस प्रकार की लापरवाही ना करें ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें कडे शब्दो में कहा कि जिला सभी स्कूल बसो को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा समय-2 पर  लगातार चैक किया जायेगा और अगर किसी भी प्रकार से मोटर व्हीकल अधिनियम तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल चालक व परिचालक के लिए जारी किये गये  निर्देशो  में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई किसी भी सुरत में बख्शा नही जायेगा उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया गया । जैसें कि स्कूल बस में क्षमता से ज्यादा बच्चे बिठाना इत्यादि ।

दुनिया के सबसे छोटे हार्ट पंप इम्पेला लगाने उपरांत एंजियोप्लास्टीने 81 साल की महिला को दी नई जिंदगी

  • दुनिया का सबसे छोटा हृदय पंप – इम्पेला – जीवन बचाता है
  • जिन हृदय रोगियों की सर्जरी करना और एनेस्थीसिया देना संभव नहीं उनके लिए जीवनदायी है हार्ट पंप इम्पेला उपरांत एंजियोप्लास्टीउपचार तकनीक :- डॉ बाली

अजय कुमार, चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  06 अप्रैल : 

अगर आपके दिल की मासपेशियाँ कमजोर हैं, दिल की एक से जायदा धमनियां / नाड़ियाँ बंद हैं, आपएक से अधिक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं जिसके कारण से आपको बेहोश कर सर्जरी यां एनजियोप्लास्टी नहीं की जा सकती और ऊपर से आपको हार्ट अटैक आजाये तो चिंता ना करें, आप सिर्फ समय पर उस हस्पताल पहुँच जाएं जहां पर हृदय विशेषज्ञ सुरक्षित एंजियोप्लास्टीके माध्यम से पहले इम्पेला हार्ट पम्प डालें और फिर बिना सर्जरी और बिना बेहोश किए दिल की धमनियां खोल दें ।

पारस अस्पताल के हृदय रोग विज्ञान विभाग के चेयरमैन डॉ. एच.के. बाली के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम ने मरीज के दिल में दुनिया के सबसे छोटे हृदय पंप इम्पेला को डालने के उपरांत सुरक्षित एंजियोप्लास्टी (पीसीआई) के माध्यम से पाँच  स्टेंट डालकर 81 वर्षीय महिला को एक नया जीवन दिया, जिसे पिछले हफ्ते जानलेवा दिल का दौरा पड़ा था।

विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ बाली ने बताया कि पंचकूला की कमला (बदला नाम) दिल का दौरा पडऩे के बाद अस्पताल आई थी, जिसकी हृदय की बाईं मुख्य धमनी सहितधमनियां भारी 3रूप से  सख्तहोने के उपरांत गंभीर रूप से अवरुद्ध हो गईं थी। मरीज की कई अन्य बीमारियों के कारण हृदय की सर्जरी संभव नहीं थी। उन्होंने कहा कि मरीज और परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद इम्प्लांट को फिट करने के उपरांत एंजियोप्लास्टी का निर्णय लिया गया। डॉ बाली ने कहा, ऐसा करने से वह उस रोगी के जीवन को बचाने में सक्षम रहे। एंजियोप्लास्टी उपरांत दिल के स्थिर होने के बाद पंप को भी हटा दिया गया।इंपेला हृदय पंप का उपयोग करके संरक्षित एंजियोप्लास्टी को दूसरी बार अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया है।

उन्होंने कहा कि पारस अस्पताल पंचकूला इस क्षेत्र का एकमात्र प्राइवेट अस्पताल है जहां सुरक्षित एंजियोप्लास्टी (पीसीआई) संभव था और इस विधि द्वारा स्वस्थ होने वाला यह दूसरा मरीज था |

डॉ बाली ने कहा ‘ऐसे मामलों में जहां सर्जरी संभव नहीं है और मरीज को एनेस्थीसिया नहीं दिया जा सकता है, वहां एक सुरक्षित एंजियोप्लास्टी की जरूरत होती है।’उन्होंने कहा कि जहां रोगियों को पहले से ही हृदय शल्य चिकित्सा, बुढ़ापे या अन्य बीमारियों के कारण उच्च जोखिम होता है वहा इस प्रक्रिया का पालन किया जाता है।\

वर्ल्ड हेल्थ स्किन डे पर त्वचा रोगों के बारे में जागरूक किया डॉ. रमणीक शर्मा, अध्यक्ष, आईएमए, चण्डीगढ़ ने

  • फेयरनेस क्रीमों के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से गोरेपन के पीछे न भागने की सलाह दी डॉ. विवेक मल्होत्रा ने

कोरल, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 6 अप्रैल :

                     आज वर्ल्ड हेल्थ स्किन डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए ) ने चण्डीगढ़ डर्मेटोलॉजी सोसाइटी व सूर्या फॉउंडेशन के सहयोग से एवं आईएडीवीएल की कम्युनिटी डर्मेटोलॉजी कमेटी के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आईएमए, चण्डीगढ़ की अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने एकत्र लोगों को किशोरावस्था एवं फीमेल हाइजीन तथा इनसे विभिन्न त्वचा की बीमारियों से बचाव में मदद विषय के बारे में जागरूक किया जबकि आईएमए, चण्डीगढ़ के सचिव डॉ. विवेक मल्होत्रा, जो चण्डीगढ़ डर्मेटोलॉजी सोसाइटी के संयोजक भी हैं, ने फेयरनेस क्रीमों के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से गोरेपन के पीछे न भागने की सलाह दी। जीएमसीएच, से. 32 के डर्मेटोलॉजी विभाग की चिकित्सक डॉ. माला भल्ला फंगल इंफेक्शन से बचाव व इसके इलाज के लिए तत्काल शिक्षित त्वचा विशेषज्ञ से ही सम्पर्क करने पर बल दिया। इस अवसर पर पंचकूला के जाने-माने अग्रणी त्वचा विशेषज्ञ डॉ. राजन गुप्ता ने फुलबहरी (विटिलिगो) के बारे में फैली भ्रांतियों का निराकरण किया। 

सभी मौजूद चिकित्सक इस बारे में एकमत थे कि त्वचा व बालों के रोगों का स्वयं इलाज करना अथवा स्टेरॉइडयुक्त क्रीमों से इलाज करना अत्यंत घातक हो सकता है, इसलिए किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ से ही सम्पर्क करना ही उचित होगा।  

SBILD organised blood donation camp at Sector 14 Panchkula

Panchkula – 06 April

SBILD in association with PGI CHANDIGARH organised blood donation camp at Sector 14 Panchkula. General Manager ,SBI, network II , Mr Chander Shekhar Sharma inaugurated the camp. 51 persons donated blood in the camp.

Mrs Preeti Sharma , Director , SBILD , gave away certificates and momentos to the donors.

The information in this mail is confidential and is intended solely for addressee. Access to this mail by anyone else is unauthorized. Copying or further distribution beyond the original recipient may be unlawful. Any opinion expressed in this mail is that of sender and does not necessarily reflect that of State Bank group.

तीसरे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्री काली माता मंदिर का६लका व चंडी माता मंदिर में कुल 22 लाख 61 हजार 932 रूपए की राशि दान स्वरूप की अर्पित

कोरल, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 6 अप्रैल :

चैत्र नवरात्र मेला के तीसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में कुल 22 लाख 61 हजार 932 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की तथा 45 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी में 19 लाख 14 हजार 854 श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 42 हजार 78 व चंडी माता मंदिर में 5 हजार रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित किए। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में यूएसए के 23 डॉलर तथा कैनेडा के 170 डॉलर दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 4 व चांदी के 138 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 4 नग था चांदी के 109 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए जबकि और काली माता मंदिर कालका  में चांदी के 29 नग दान  स्वरूप अर्पित किए गए।

विशेष सत्र की तैयारियों के बीच जनसंपर्क अभियान में जुटे ज्ञान चंद गुप्ता

  • गांव-गांव जाकर दे रहे जन विकास रैली के लिए निमंत्रण
  • कालका-पिंजौर पहुंच गिनवाए विकास कार्य
  • बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां पहुंचेंगे पंचकूला

कोरल, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 6 अप्रैल :

हरियाणा विधान सभा के विशेष सत्र की तैयारियों के बीच विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ‘जन विकास रैली’ के लिए जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 10 अप्रैल को होने वाली जन विकास रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विस अध्यक्ष अपने साढ़े 7 साल के विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे। इसलिए भाजपा ने रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी नेता जिले की सभी 128 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले 236 गांवों में संपर्क साध रहे हैं।

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ कालका और पिंजौर पहुंचे, जहां उन्होंने 2 जनसभाओं को संबोधित किया। पार्टी के दूसरे नेताओं ने छबीलपुर, टिब्बी, बोंगा, बेलवाली और दबकौरी गांवों पहुंच लोगों को रैली में आने का न्योता दिया।  

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गत 7 वर्षों में पंचकूला में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। इस क्षेत्र की विकास की रफ्तार का अनुमान यहां हुए निर्माण कार्यों से लगाया जा सकता है। अकेले लोक निर्माण विभाग (भवन और सड़क) के आंकड़े साक्षी हैं कि इन 7 वर्षों में विकास कार्यों पर जो राशि खर्च हुई है वह इससे पहले के 10 साल में हुए खर्च से करीब 6 गुणा ज्यादा है। वर्ष 2005 से 2014 तक पुलों पर 10.62 करोड़, भवनों पर 235 करोड़ तथा सड़कों पर 17.34 करोड़ अर्थात कुल मिलाकर 10 वर्षों में 262.66 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। वहीं, वर्ष 2015 से 2021 के आंकड़ों पर नजर डालें तो तक यह आंकड़ा करीब 6 गुणा बढ़ कर 1213.60 करोड़ रुपये हो गया। इस रकम में से करीब 351 करोड़ पुलों पर, 802 करोड़ भवनों तथा 60.5 करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च हुए।

गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधान सभा क्षेत्र में हरियाणा बिजली वितरण निगम के करीब 140 करोड़ 80 लाख रुपये के कार्य हुए हैं। इसमें 29 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से पंचकूला के सेक्टर 32 में 220 केवी का सब-स्टेशन और 8 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से रायवाली से बरवाला तक बिजली की बड़ी लाइन बिछाई गई है। 8 करोड़ 08 लाख रुपये की लागत से टपरियां गांव में 66 केवी सब-स्टेशन का निर्माण हुआ है। वहीं पंचकूला के सेक्टर 20 में भी 13 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से सब-स्टेशन बना है। इस क्षेत्र की 17 गांव पंचायतों में 2 करोड़ 60 लाख रुपये ट्यूबवेलों पर खर्च हुए हैं। इन गांवों में 14 हजार 132 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई, जिससे 503 घरों को पानी मिल रहा है।

रैली की तैयारी में जुटे भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्टी के करनाल जिला प्रभारी दीपक शर्मा और पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला पंचकूला संयोजक देशराज पोसवाल ने बताया कि छबीलपुर, टिब्बी और बोंगा गांवों में जन विकास रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह है। यहां से बड़ी संख्या में लोग ढोल नगाड़ों के साथ ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर पंचकूला पहुंचेंगे। नगर निगम में शामिल गांव बीड़ घग्गर में राकेश वाल्मीकि तैयारियों में जुटे हैं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश देवीनगर ने बेलवाली और दबकौरी के घर-घर जाकर लोगों को जन विकास रैली पहुंचने का आह्वान किया। भाजपा बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौत्तम राणा और मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा ने बताया इस क्षेत्र को लंबे अरसे बाद ज्ञान चंद गुप्ता के तौर पर कुशल नेतृत्व मिला है। उनके प्रयासों से क्षेत्र में जिस प्रकार विकास की बयार चली है, उससे यह क्षेत्र विश्व पटल पर स्थान बनाएगा।

धूमधाम से मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने माता मनसा देवी मंडल द्वारा आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की

पंचकूला संवाददाता। डेमोरेटिक फ्रंट – 06 अप्रैल:

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 अप्रैल पार्टी के स्थापना दिवस अर्थात पार्टी के 42वें जन्मदिवस को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। भाजपा पंचकूला द्वारा भी जिला के प्रत्येक मंडल के प्रत्येक  बूथ पर भाजपा स्थापना दिवस को मनाया गया। माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज पंचकूला जिला के माता मनसा देवी मंडल द्वारा आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश महामंत्री मोहन बडोली, चेयरमैन सुभाष बराला, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया के साथ सैकड़ों की सांख्य में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने स्थापना दिवस कार्यक्रम से पूर्व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन सुना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42वे स्थापना दिवसपरदेशभर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में देशभर के कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरी प्रार्थना है कि मां स्कंदमाता का आशीर्वाद देशवासियों पर, भाजपा के प्रत्येक सदस्य पर हमेशा बना रहे। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा, इस बार का स्थापना दिवस 3 और वजहों से महत्वपूर्ण हो गया है। पहला कारण है कि इस समय हम देश की आजादी के 75 वर्ष का पर्व आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। दूसरा कारण है- तेजी से बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियां।तीसरा कारण भी बहुत अहम है की चार राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकारें वापस लौटी है तथा साथ ही लम्बे अरसे बाद राज्य सभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पार्टी कार्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराया

   मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्बोधन सुनने के बाद पार्टी कार्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस 6 अप्रैल 1980 से आज सन 2022 तक के राजनीतिक इतिहास और उसकी अहमियत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में आज ही के दिन हुई थी। 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी बनी। 1980 में जनता पार्टी को भंग करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई थी।