Chandigarh : Sh. M.C. Panwar, IG, North West Sector, CRPF, Chandigarh, today met newly elected Hon’ble Chief Minister of Punjab Sh. Bhagwant Mann at his official residence in Chandigarh. It was a courtesy call by the officer since Hon’ble CM Punjab joined his office. Sh MC Panwar, IG CRPF was accompanied by Shri Harminder Singh, Commandant,13 BnCRPF, Smt Veena Kumari, AC and Shri Harjinder Singh, AC. During this meeting ShMCPanwar briefed Hon’ble CM Punjab regarding deployment and duties being performed by CRPF in Punjab. Hon’ble Chief Minister of Punjab praised the commitment of security forces for their role in maintenance of law and order and internal security scenario in the country.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220408-WA0068.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-08 13:09:422022-04-08 13:09:45 IG, CRPF briefed CM Punjab regarding deployment and duties being performed by CRPF in Punjab.
-श्री कौशल ने यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच हवन में डाली आहूतियां
पंचकूला, 8 अप्रैल- 2 से 10 अप्रैल तक आयोजित चैत्र नवरात्री के सातवें दिन आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ ऐतिहासिक माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन किए और महामाई का आर्शीवाद लिया। संजीव कौशल के माता मनसा देवी मंदिर पहुंचने पर उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक ने उनका स्वागत किया। कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल सहित माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत कौशल ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोंच्चचारण के बीच हवन में भाग लिया तथा यज्ञ में आहूतियां डाली। संजीव कौशल को उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक ने माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहूजा तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य अमित जिंदल भी उपस्थित थे।
राजकीय महाविद्यालय कालका के एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय आवासीय विश्वविद्यालय स्तरीय तथा राष्ट्रीय एकता एनएसएस शिविर में लिया भाग
पंचकूला, 8 अप्रैल- राजकीय महाविद्यालय कालका के एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय आवासीय विश्वविद्यालय स्तरीय तथा राष्ट्रीय एकता एनएसएस शिविर में भाग लिया। इन शिविरों का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एनएसएस प्रकोष्ठ के सौजन्य से तथा उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार के संयोजन से किया जाता है। विश्वविद्यालय स्तरीय शिविर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अधीनस्थ महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों में से 200 स्वयंसेवकों का चयन होता है। शिविर विश्वविद्याला स्तरीय शिविरों का आयोजन एस.डी.पी.जी. महाविद्यालय पानीपत तथा एस .ए. जैन गर्ल्स कॉलेज, अम्बाला शहर में किया गया। एस डी० पी०जी० कॉलेज पानीपत में आयोजित शिविर में कालका महाविद्यालय से एम० एस०सी० की छात्रा निशा तथा बिमलेश ने राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी डॉ० इन्दु के साथ भाग लिया, जबकि एस०ए० जैन गर्ल्स महाविद्यालय अंबाला में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय शिविर में बी.एस.सी. फाइनल के यश चैहान ने भाग लिया। शिविर में स्टेट नोडल आॅफिसर डा भगत सिंह (हरियाणा) ने भी शिरकत की तथा राष्ट्रीय सेवा योजना में अपनी भागीदारी देने के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य श्री मति प्रोमिला मलिक ने शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है।
अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 1332 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
250 मीट्रिक टन का किया जा चुका है उठान
पंचकूला, 8 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 1332 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से तथा 250 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रबी सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज जिला की तीनों मंडियों में कुल 992 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जिसमें से पंचकूला अनाज मंडी में 7 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रका बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 655 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 330 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने लोकसभा सत्र के दौरान अंबाला व कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्रों में खेलों का विश्व स्तरीय ढांचा खड़ा करने की करी मांग
पंचकूला, 8 अप्रैल- अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने लोकसभा सत्र के दौरान युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री से मांग की कि अंबाला व कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्रों में खेलों का विश्व स्तरीय ढांचा खड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान रखता है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत में हरियाणा पदक विजेताओं में सबसे आगे है। हरियाणा सरकार ओलंपिक विजेताओं को प्रोत्साहन राशि व कुछ मामलों में नौकरियों में भी जगह देती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्टेडियम, अंबाला कैंट में वार हीरोज स्टेडियम और यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में यद्यपि बड़े-बड़े खेल परिसर बने हैं, परंतु युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की मुख्य केंद्रीय सेक्टर की योजनायें लागू ना होने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तैयार करने के लिए और अधिक सुविधाओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र अंबाला व कुरुक्षेत्र लोकसभा में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाने, खेल अवसंरचना का निर्माण और उन्नयन, खेल प्रतियोगिताये और प्रतिभा विकास, खेलो इंडिया केंद्र और खेल अकादमिया, फिट इंडिया मूवमेंट और खेलों के माध्यम से समावेशीता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के उद्देश्य से इन लोकसभा क्षेत्रों में खेलों का विश्व स्तरीय ढांचा खड़ा किया जाए।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 21 की अंदरूनी सड़कों के जीर्णोद्धार के कार्य का किया विधिवत शुभारंभ
– 1 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से लगभग 3 माह में पूरा होगा कार्य-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 21 की अंदरूनी सड़कों के जीर्णोद्धार के कार्य का नारीयल फोड़ कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे। गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 21 की अंदरूनी सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य 1 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा और यह कार्य लगभग तीन महीनें में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों की मुरम्मत व नवीनीकरण से सेक्टरवासियों और यहां आने-जाने वाले लोगों को सुविधा तो होगी ही साथ ही सेक्टर की सुंदरता भी बढेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और सड़कों के जीर्णोद्धार में प्रयोग की जाने वाली सामग्री में गुणत्ता का विशेष ध्यान रखें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में बेहतर कनैक्टिविटी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पिछले सात वर्षों में सड़क तंत्र को और मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में आवश्यकतानुसार सड़कों के सुदृढिकरण का कार्य समय-समय पर किया जा रहा है ताकि पंचकूलावासियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, पार्षद सुनित सिंगला, जय कौशिक, सुरेश वर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Image-2022-04-08-at-6.08.53-PM-1.jpeg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-08 13:03:132022-04-08 13:07:59हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ माता मनसा देवी के किए दर्शन, लिया महामाई का आर्शीवाद
बेंगलुरु के छह स्कूलों में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब वहां बम की धमकी वाला ईमेल आया। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी छह स्कूलों में इस वक्त एग्जाम चल रहे हैं। इस बीच सुबह 11 बजे वहां ईमेल आया कि स्कूल परिसरों में बम प्लांट किये गए हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बेंगलुरू.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इसमें कहा गया है कि स्कूलों में बेहद शक्तिशाली बम लगाए गए हैं। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया है। बम स्क्वॉड और लोकल पुलिस संदिग्ध बम की तलाश में जुट गई है। पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि यह पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा कि किसी ने झांसा देने के लिए तो यह सब नहीं किया है।
फिलहाल सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि अबतक यह एक फर्जी संदेश लग रहा है। पुलिस ने बताया है कि कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से अब सभी स्कूल खुले हुए हैं और जिन 6 स्कूलों में ईमेल आए वहां फिलहाल एग्जाम चल रहे हैं। खबरों के मुताबिक, जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उन्हें खाली कराया जा रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा टीचर्स और बाकी स्टाफ को भी निकाला जा रहा है। पैरंट्स से अपने बच्चों को ले जाने के लिए कहा गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बेंगलुरु शहर के कई स्कूलों को एक धमकी भरा मेल मिला है। इसमें कहा गया है कि ‘बेहद शक्तिशाली बम’ स्कूल में लगा दिया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने जानकारी दी है कि शहर के कई स्कूलों को इस तरह का मेल मिला है। इन विद्यालयों में तलाशी जारी है। इसके अलावा जांच में बॉम्ब स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोपालन इंटरनेशनल, न्यू एकेडमी स्कूल, सेंट विंसेंट पॉल स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल और एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल को सुबह 10.15 से लेकर 11 बजे के बीच धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। फिलहाल, पुलिस मेल की सच्चाई पता चलाने के लिए विस्तृत जांच कर रही है। खास बात है कि ये ई-मेल अलग-अलग समय और अलग-अलग IDs से भेजे गए थे।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मेल में लिखा है, ‘एक बहुत ही शक्तिशाली बम आपके स्कूल में लगाया गया है। सावधान हो जाएं, यह मजाक नहीं है, एक बहुत ही ताकतवर बम आपके स्कूल में प्लांट किया गया है, तत्काल पुलिस को सूचित करें, आपके समेत सैकड़ों जिंदगियों को भुगतना पड़ सकता है, देर मत करो, अब सब आपके हाथों में है।’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/High-Court-says-No-hijab-Allowed-Government-to-open-Schools-Colleges_53962_10022022095725.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-08 11:38:132022-04-08 11:39:25‘सावधान, यह मजाक नहीं है’ बेंगलुरु DPS समेत 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी
“HEALTHY EATING- A Way Towards Complete Wellbeing”
UIFT&VD, Panjab University, Chandigarh organized a seminar on HEALTHY EATING- A Way Towards Complete Wellbeing.The resource person for the event was Ms. Bharti Goel, a nutritionist, Faculty-cum-Founder of Omnicademy, organizer of various seminars, workshops, yoga camps and a regular speaker at various forums about health, yoga and Nutrition.Dr. Anu H. Gupta, Chairperson, UIFT & VD stated that in order to do successfully in life, one must eat healthy foods at the appropriate times and youth should be well versed with healthy lifestyle.
Ms. Bharati elaborated that when it comes to eating, people have acquired habits. Some are healthy (for example, eating fruit for dessert), but many are not (having sweet drink after work). She believes that changing one’s eating habits is never too late, even if one has been doing so for years. She advised eating fruits as a mid-meal snack, eating a large breakfast, drinking plenty of water, and replacing sugary drinks with lemon water in the heat. Making fast, significant changes, such as eating solely tomato soup, can result in short-term weight loss. Such abrupt changes, however, are neither healthy nor intelligent, and they are unlikely to succeed in the long run.Ms. Goel also provided the attendees with a variety of seeds that are helpful to the body. Flax seeds are high in omega-3 fatty acids, which help to lower cholesterol. Quinoa, pumpkin, and sunflower seeds are high in omega-3 fatty acids, which help to prevent cancer. The speaker suggested to have one different millet once a day, after soaking. She gave several crucial Diet suggestions, such as not skipping breakfast, consume at least 30g of nuts every day, increase the diversity in your diet by including fruits and pulses, cook your food in mustard oil or Desi ghee, avoid Dalda ghee and refined oil as they are bad for health, drink at least one glass of milk, get the first ray of sunlight as it is the best source of sunlight, drink a glass of water first thing in the morning, and avoid having coffee or tea with your food as they contain caffeine.
She talked about her belief of ‘DHOL’, where D stands for DIABETES, H is forHYPERTENSION, O for OBESITY and L stands for HIGH CHOLESTEROL.She commented that when DHOL starts playing, there’s only one thing one should do- BHANGRA i.e.,Behaviour change, Happiness, Active lifestyle. She laid stress on following regular exercise routine. The participants asked questions about diet in the case of excessive cholesterol, hormone imbalance, and so on, which were thoroughly discussed and answered with diet suggestions.The lecture was organized by Dr. Anu H. Gupta, Chairperson, and Ms. Ginni Singh, Research scholar, UIFT & VD.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Press-Note-1-Photo.jpeg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-08 10:50:252022-04-08 10:50:28World Health Day Celebrated at UIFT& VD @ PU
विश्व प्रसिद्ध बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर-डांसर से गायक बने टेरेंस लुईस देर शाम चंडीगढ़ पारा क्लब पहुंचे, जहां उन्होंने सैकड़ों युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारत के कई टीवी रियलिटी डांस शो के प्रशंसित जज- टेरेंस ने न केवल युवाओं के साथ बातचीत ही की, बल्कि अपने पहले गीत ‘शैदाई’ और अन्य पसंदीदा नंबरों पर उनके लिए कूदे, नाचे, झूमे और उनके लिए गाने गाए। इस सब के बीच, चंडीगढ़ के युवाओं ने भी उनका साथ चिल्लाने, चीखने, थंपिंग और डांसिंग मूवमेंट के माध्यम से समान रूप से दिया। टेरेंस ने चंडीगढ़ के डांस के दीवानों को अपने गाने पर कुछ महत्वपूर्ण डांस स्टेप्स भी सिखाए और भांगड़ा बीट्स पर भी बेहतरीन स्टेप्स शेयर किए।
डांसिंग सुपर स्टार टेरेंस का अमित अग्रवाल ने पारा में स्वागत किया। उन्होंने विविध सफलता के साथ उनके अपने पहले गीत के लिए उन्हें बधाई भी दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220408-WA0030.jpg562843Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-08 10:44:422022-04-08 10:45:37रेंस लुईस ने चण्डीगढ़वासियों के को किया मंत्रमुग्ध
हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने स्कूल संचालकों पर आरोप लगाया है कि वे अपने स्कूल में नियमानुसार एनसीईआरटी की किताबें ना लगाकर कमीशन खाने के चक्कर में प्राइवेट प्रकाशकों की महंगी व मोटी किताबें लगा रहे हैं और अभिभावकों पर उन्हीं को अपने स्कूल के अंदर खुली दुकानों या बाहर अपनी बताई गई दुकानों से ही खरीदने का दबाव डाल रहे हैं। बाजार में जो कॉपी या स्टेशनरी कम दाम में मिलती है उसे भी अपनी बताई गई दुकान से ही महंगे में खरीदवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिन किताबों की कोई जरूरत नहीं है उन्हें भी खरीदने के लिए कहा जा रहा है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच की ओर से फरीदाबाद सहित अन्य जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस पत्र में मंच की ओर से कहा गया है कि स्कूलों की ओर से एक अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे नए शिक्षा सत्र में स्कूल संचालकों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह प्राइवेट पब्लिशर्स की महंगी किताबों को खरीदवाने से उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है।
राज्य ब्यूरो, डेमोक्रेटिक फ्रंट,, चंडीगढ़:
हरियाणा सरकार ने अभिभावकों को बड़ी राहत दे दी है। हरियाणा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया है कि मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल अपने विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से बताई गई किसी खास दुकान से किताबें और वर्दी आदि खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं। अगर कोई स्कूल ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
हरियाणा में प्राइवेट स्कूल बिना फार्म-6 भरे फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकेंगे। न ही विद्यार्थियों व अभिभावकों पर दुकान विशेष से स्कूल वर्दी और कापी-किताब खरीदने का दबाव नहीं बना सकेंगे। शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद बृहस्पतिवार को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत निर्देश जारी किए हैं ।
खास बात यह है कि बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल पहले ही फीस में बढ़ोतरी कर चुके हैं। वहीं अभिभावकों द्वारा उन्हीं दुकानों से स्कूल वर्दी और कापी-किताबें भी खरीदी जा चुकी हैं। एक और रोचक पहलू यह है कि अधिकांश जिलों में कापी-किताबों और वर्दी के लिए पहले से ही दुकानें तय हैं। इन दुकानों से अलग अन्य कहीं वर्दी भी कम ही मिलती है।
बड़े कान्वेंट स्कूलों के मामले में तो कम से कम ऐसी ही ग्राउंड रियलटी है। स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी मंडल आयुक्तों, डीसी, जिला शिक्षा व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों तथा जिला परियोजना अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। इन अधिकारियों को कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि बिना फार्म-6 भरे फीस बढ़ाने वाले स्कूल संचालकों पर कार्रवाई की जाए।
फार्म-6 भरने वाले स्कूल ही फीस में बढ़ोतरी कर सकेंगे। इस संदर्भ में सरकार द्वारा 8 दिसंबर को नोटिफिकेशन भी जारी किया था। इस नोटिफिकेशन की कापी भी जिलों में भेजी गई है। नया फार्म-6 भरने की अंतिम तिथि पहली फरवरी, 2022 थी। इसे बढ़ाकर 15 फरवरी, फिर 15 मार्च और आखिर में 31 मार्च किया गया।
इसी तरह से जिलों के अधिकारियों को कहा है कि वे सुनिश्चत करें कि कोई भी प्राइवेट स्कूल विद्यार्थियों को किसी दुकान से वर्दी, पुस्तकें, कार्य पुस्तिकाएं, लेखन सामग्री, जूते आदि स्कूल द्वारा निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए बाध्य न करे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/MLKhattar.jpg540720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-08 04:56:392022-04-08 04:57:18हरियाणा सरकार ने अभिभावकों को दी बड़ी राहत, निजी विद्यालय अब हरियाणा में दुकान विशेष से स्कूल वर्दी और कापी-किताब खरीदने का दबाव नहीं बना सकेंगे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
08 अप्रैल 2022:
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2022:
सेहत अच्छी रहेगी। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2022 :
अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2022:
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करिअर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2022 :
आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2022 :
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2 2022 :
नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे, नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2022 :
आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। कोई पौधा लगाएँ। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2022 :
शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2022 :
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2022 :
अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 अप्रैल 2022 :
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/diwali-2020-lakshmi-maa-kripa-rashi-10.11.20-1.jpg368700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-08 01:48:042022-04-08 01:48:46राशिफल, 08 अप्रैल 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः चैत्ऱ,
पक्षः शुक्ल,
तिथिः सप्तमी रात्रि 11.06 तक है,
वारः शुक्रवार।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः आर्द्रा रात्रि 1.43 तक है,
योगः शोभन प्रातः काल 10.30, तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः मिथुन,
राहु कालः दोपहर प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.07, सूर्यास्तः 06.39 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/shuकरवार.jpg309512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-08 01:19:362022-04-08 01:20:18पंचांग 8 अप्रैल 2022
5 अप्रैल को गांधी नगर में सहायक प्रोफेसर पद के उम्मीदवार बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे जिसके चलते उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस मुख्यालय लाया गया था वही नेता युवराज सिंह जडेजा प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पहुंचे हुए थे । आप नेता युवराज सिंह को जब पुलिस रोकने का प्रयास कर रही थी तो उन्होंने अपनी कार नहीं रोकी इसी दौरान एक पुलिसकर्मी खुद को बचाने के लिए उनकी कार के बोनट पर सवार हो गया लेकिन इसके बावजूद आप नेता ने अपनी कार नहीं रोकी और गाडी चलाती रही।
गांधी नगर डेमोरेटिक फ्रंट स्टाफ :
गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता युवराज सिंह जडेजा को कथित तौर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने और एक कांस्टेबल को कार के बोनट पर घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जडेजा को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जडेजा आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के नेता है। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जडेजा को साबरमती जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी 5 अप्रैल 2022 (मंगलवार) को हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा की गिरफ्तारी गाँधी नगर पुलिस ने की है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपित आप नेता का रिमांड नहीं माँगा। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में साबरमती जेल भेज दिया गया। जडेजा के साथ उनका एक साथी भी जेल भेजा गया है। पुलिस ने सबूतों को फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा है। जडेजा पर IPC की धारा 332 (ऑन ड्यूटी स्टॉफ पर हमला करने) और 307 (जान से मारने के प्रयास) के तहत केस दर्ज किया गया है। गाँधी नगर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभय चुडासमा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
IG चुडासमा के मुताबिक, “मंगलवार (5 अप्रैल) को सहायक प्रोफेसर पद के उम्मीदवार बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे। इसके चलते उन्हें हिरासत में ले कर पुलिस मुख्यालय लाया गया था। आरोपित जडेजा उनको ही समर्थन देने आए थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने अपनी कार एक कॉन्स्टेबल की तरफ बढ़ा दी। इस दौरान खुद को बचाने के लिए सिपाही लक्ष्मण बसावा कार की बोनट पर चढ़ गया। इतने के बाद भी आप नेता ने कार न रोकी।” इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
न्यूज़ 18 गुजराती पर बहस करते हुए आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश प्रमुख प्रवीण ने युवराज सिंह जडेजा पर कार्रवाई को सरकार की साजिश बताया। उन्होंने बताया, “पुलिस भी तो अक्सर लाठीचार्ज करती है। हमारे नेता युवराज जडेजा युवाओं की आवाज उठा रहे थे। उन पर धारा 307 की कार्रवाई करना युवाओं के मनोबल पर प्रहार के समान है। ये सब गुजरात सरकार की साजिश है।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/AAP-troubler.jpg5801039Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-07 19:25:282022-04-07 19:26:11गांधीनगर में पुलिसकर्मी को अपनी कार के बोनट पर बैठाकर घसीटने वाले आप नेता की हुई गिरफ़्तारी , भेजे गए जेल
गुरुवार को पाकिस्तान के इतिहास में बड़ा फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन अप्रैल को पाकिस्तान संसद में अविश्वास प्रस्ताव रद्द करना संविधान के खिलाफ था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पाक संसद फिर से बहाल होगी और 9 अप्रैल को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर फिर वोटिंग होगी। अगर संसद में यह प्रस्ताव सफल हो जाता है तो पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार होगा कि किसी प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल होगा।
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के मामले पर थोड़ी देर में फैसला
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट कर रही सुनवाई, रजिस्ट्रार जनरल और विपक्ष के वकील दे रहे दलील
चीफ जस्टिस बोले- आज ही सुनाएंगे फैसला, इमरान खान को लगेगा तगड़ा झटका
नई दिल्ली.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया है और 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली की बैठक बुलाने का आदेश दिया गया है। इसमें अविश्वास प्रस्ताव से पाकिस्तान की अगली सरकार का फैसला होगा. सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर द्वारा नेशनल असेंबली को भंग करने को असंवैधानिक करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को नेशनल असेंबली को सुझाव देने का कोई अधिकार नहीं है। यह गैर कानूनी है। कोर्ट ने कहा कि इमरान सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नेशनल असेंबली में जो कुछ भी किया वह पूरी तरह से असंवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल करते हुए 9 अप्रैल को साढ़े नौ बजे तक वोटिंग कराने का आदेश दिया है। इस मामले की सुनवाई 5 जजों की पीठ कर रही थी। मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल इस पीठ की अगुवाई कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान स्पीकर संविधान के मुताबिक काम करेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट कुछ देर में फैसला सुनाने वाला है। इस बीच इमरान खान ने कहा है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट का हर फैसला मंजूर है। सुप्रीम कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। फैसला सुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग के सचिव को तलब किया है। पीएमएल-एन के शहबाज शरीफ और पीपीपी के बिलावल भुट्टो जरदारी समेत बड़ी संख्या में विपक्षी नेता भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने कहा कि ने कहा कि नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी का 3 अप्रैल का फैसला गलत था। दरअसल, पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव के सरकार को गिराने की विदेशी साजिश से जुड़े होने का हवाला देते हुए रविवार को खारिज कर दिया था। जिसके कुछ मिनट बाद, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था।
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने कहा कि नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी का फैसला पहली नजर में अनुच्छेद 95 का उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के मिनट्स से अधिकारियों के नाम गायब होने पर नाराजगी जताई। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी की तरफ से पेश हुए वकील नईम बोखारी ने सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक का राउंडअप प्रस्तुत किया।
गुरुवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बंदियाल ने कहा कि असली सवाल यह है कि अब क्या होगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन के वकील और पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल (एजीपी) खालिद जावेद खान अदालत का मार्गदर्शन करेंगे कि कैसे आगे बढ़ना है। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें राष्ट्रीय हित को देखना होगा और अदालत आज फैसला सुनाएगी।
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में हुए इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस घटनाक्रम पर स्वत संज्ञान लिया। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने सोमवार को मामले की सुनवाई शुरू कर दी। पीठ की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल कर रहे हैं और इसमें न्यायमूर्ति इजाजुल अहसन, न्यायमूर्ति मोहम्मद अली मजहर, न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर और न्यायमूर्ति जमाल खान मंडोखाइल शामिल हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/imran-1.jpg168300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-07 18:32:112022-04-07 18:35:47सुप्रीम कोर्ट में इमरान को झटका, 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.