संबोधन में भावुक हुए इमरान खान, भारत को बताया खुद्दार देश

इमरान ने कहा, खुलेआम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, भेड़ बकरियों की तरह नेताओं को होटलों में बंद किया जा रहा है। ये कौन सी जम्हूरियत है। इंसाफ के सबसे बड़े फोरम से हम उम्मीद करते थे कि वो इसका संज्ञान लेगा। आज पाकिस्तान का मजाक बन गया है। पैसे के लिए ये लोग अपना जमीर बेच रहे हैं। रिजर्व सीट वाले भी बिक रहे हैं, जबकि इसे तो पार्टी वाले तोहफे के रूप में देते हैं। 

  • इमरान खान ने अवाम के नाम संबोधन में अमेरिका के खिलाफ जमकर बयानबाजी की
  • बोले- मैंने अमेरिका का विरोध किया, इसलिए हटाने की कोशिश की जा रही
  • विपक्षी पार्टियों पर लगाया बिकने का आरोप, भारत की खूब तारीफ की

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली, डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले से निराशा जताई, जिसमें नेशनल असेंबली को भंग करने और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को उनके द्वारा दी गई सलाह को असंवैधानिक करार दिया गया है।  राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कोर्ट के फैसले पर अफसोस जताते हुए कहा कि विदेशी साजिश की बात को कोर्ट ने क्यों नहीं देखा, कोर्ट को सबूत देखने चाहिए थे।

उन्होंने आगे कहा, “देश में खुलेआम सांसदों की खरीद फरोख्त हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट को इसे देखना चाहिए था. विपक्ष के लोग बिके हुए हैं।” अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ की। वे हिन्दुस्तान का नाम लेकर भावुक हुए और कहा कि भारत में उन्हें बहुत इज्जत मिली। भारत को खुद्दार देश बताते हुए उन्होंने वहां की आजाद विदेश नीति को भी सराहा. उन्होंने कहा, “किसी की जुर्रत नहीं की भारत के खिलाफ साजिश करे।  दुनिया में भारत की इज्जत है, लेकिन हम गुलाम मुल्क।”

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में खुलेआम नेताओं के जमीर खरीदे जा रहे हैं। भेड़ बकरियों की तरह नेताओं को खरीदा जा रहा है। बच्चे-बच्चे को पता है कि नेताओं को खरीदा जा रहा है। पाकिस्तान की डेमोक्रेसी का मजाक बन गया है। बनाना रिपब्लिक में भी ऐसा नहीं होता है। कौम जिसकी 60 फीसदी से ज्यादा आबादी युवाओं की है। फ्यूचर को हम गाइड नहीं करेंगे तो वो भी यह समझेंगे कि मुल्क की लीडरशिप सही नहीं हैं। नेताओं को खरीदने की शुरुआत शरीफ भाइयों ने की थी।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में हमारे राजदूत की मुलाकात वहां के एक वरिष्ठ अधिकारी से हुई। इस दौरान अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इमरान खान को रूस नहीं जाना चाहिए था। अगर इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से बच जाते हैं तो पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना होगा। लेकिन, अगर इमरान खान हार जाते हैं तो पाकिस्तान को माफ किया जा सकता है। इमरान खान ने आरोप लगाया कि अमेरिका को पता है कि पाकिस्तान में कौन सत्ता में आने वाला है।

हम 22 करोड़ लोग हैं, एक देश हमारे लोगों को हुक्म दे रहा है कि अगर आपका पीएम बच जाता है तो हम माफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमे ऐसे ही जिंदगी गुजारनी है तो हम आजाद क्यों हुए थे। हमारी पार्टी से सांसदों को भी एकाएक पता चलता है कि इमरान खान बुरे आदमी हैं। मीडिया में भी पैसा चल रहा है। मीडिया भी जश्न मना रही है कि इमरान खान की सरकार काफी बुरी है।

उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि अमेरिका के डिप्लोमेट्स पाकिस्तानी राजनेताओं से मिल रहे हैं। चंद महीने पहले ही उन्होंने नेताओं को बुलाकर कहा था कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने वाला है। ऐसे में मेरा कौम से सवाल है कि हम किस तरह की सरकार चाहते हैं। शहबाज शरीफ पर अमेरिका का पिछलग्गू होने का आरोप लगाया। इमरान ने दावा किया कि मेरे बारे में पूरा पाकिस्तान जानता है। मैने कोई जुर्म नहीं किया है।

इमरान खान ने कहा कि ड्रोन हमलों का विरोध किया। अफगानिस्तान में बातचीत का समर्थन किया। इराक में हमले का विरोध किया। पाकिस्तान में 400 ड्रोन हमले हुए, इसके खिलाफ मैंने ही धरने दिए थे और विरोध किया था। अमेरिका को पता है कि इमरान खान की कोई जायदाद विदेशों में नहीं है, कोई बैंक बैलेंस नहीं है। ऐसे में इमरान खान को दबाया नहीं जा सकता है। ऐसे में वे विपक्षी पार्टियों के जरिए हमें हटाने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 4000 किलोमीटर की दूरी से एक आदमी रिमोट का बटन दबाता है और यहां लोग मारे जाते हैं। पाकिस्तान में 400 ड्रोन हमले किए गए। शादियों में, मदरसों पर ड्रोन हमले किए गए। हमारी विपक्षी पार्टियां पूरी तरह से अमेरिका के नियंत्रण में हैं।

हमारे साथ ही भारत आजाद हुआ था। भारत से हमें रेस्पेक्ट मिला प्यार मिला। मुझे बहुत अफसोस है कि आरएसएस के विचारधारा के कारण और कश्मीर में जो किया उसके कारण हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं। भारत खुद्दार कौम है, कभी किसी की जुर्रत नहीं है कि वहां ऐसी बात करें। किसी सुपर पावर की हैसियत नहीं है कि वे भारत के खिलाफ कुछ करें। मैं भी वैसा ही सोचना हूं। मैं अपने लोगों को कुर्बान नहीं कर सकता। 35 लाख लोगों को अपना घरबार छोड़कर जाना पड़ा। 80 हजार लोग मारे गए। डॉलर्स के लिए हमें युद्ध में फंसा दिया गया। अगर हम अमेरिका से पैसे लिए बिना आतंक के खिलाफ युद्ध में गए होते तो हम अफगानिस्तान में अपने भाइयों को मदद करते।

दिल्ली व हरियाणा सहित देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है

स्वास्थ्य सचिव ने नए कोरोना मरीजों के आसपास क्लस्टर जोन में निगरानी बढ़ाने के अलावा टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख सचिव मनीषा सक्सेना को लिखे पत्र में बताया कि बीते एक अप्रैल तक जहां एक सप्ताह में 724 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं दो से आठ अप्रैल के बीच 826 नए मामले आए हैं। दो सप्ताह में लगातार बढ़े कोरोना के मामलों के कारण अब राष्ट्रीय स्तर पर अकेले दिल्ली से ही रोजाना औसतन 11.33 फीसदी मामले आ रहे हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.51 से 1.25 फीसदी तक पहुंच गई है। 

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

दिल्ली व हरियाणा सहित देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को प्रभावित राज्यों को पत्र लिख कर कोरोना निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल और मिजोरम के मुख्य सचिवों से एक सप्ताह के दौरान संक्रमण बढ़ने को गंभीरता से लेने को कहा है।

स्वास्थ्य सचिव ने नए कोरोना मरीजों के आसपास क्लस्टर जोन में निगरानी बढ़ाने के अलावा टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख सचिव मनीषा सक्सेना को लिखे पत्र में बताया कि बीते एक अप्रैल तक जहां एक सप्ताह में 724 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं दो से आठ अप्रैल के बीच 826 नए मामले आए हैं। दो सप्ताह में लगातार बढ़े कोरोना के मामलों के कारण अब राष्ट्रीय स्तर पर अकेले दिल्ली से ही रोजाना औसतन 11.33 फीसदी मामले आ रहे हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.51 से 1.25 फीसदी तक पहुंच गई है। 

इसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर रोजाना औसतन 5.70 फीसदी मामले अकेले हरियाणा से सामने आ रहे हैं। हरियाणा में दैनिक संक्रमण दर 0.51 से बढ़कर 1.06 फीसदी तक पहुंच गई है। इनके अलावा महाराष्ट्र में हर दिन 10.09 फीसदी नए मामले आ रहे हैं।

मंत्रालय के अनुसार मिजोरम में कोरोना का संक्रमण 16 फीसदी पार हो गया। दो से आठ अप्रैल के बीच यहां 16.48 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले। जबकि इससे पहले वाले सप्ताह में साप्ताहिक दर 14.38 फीसदी थी। इसी तरह केरल में साप्ताहिक संक्रमण दर 13.45 से बढ़कर 15.53 फीसदी तक पहुंच गई है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 08 April 22

क्राईम ब्रांच -19 नें हिरोईन सहित 2 आरोपियो को लिया 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

  • दोनो आरोपियो से 45 ग्राम हिरोईन बरामद

                   पंचकूला 08 अप्रैल :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिहं व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हिरोईन की तस्करी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विजय कुमार पुत्र किशन लाल वासी राजीव कलोनी सैक्टर-17 पंचकूला तथा साहिल पुत्र मुकेश कुमार वासी सिवाय जिला जिन्द हाल मोली जागरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ मे मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उक्त आरोपी नशीला पदार्थ हिरोईन की सप्लाई कर रहे है, पुलिस की टीम नें मौका पर पहुँचकर दो व्यक्तियो को मौजूद पाया जिनमें से एक व्यकित नें अपना नामपता विजय कुमार उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 25 ग्राम हिरोईन तथा दुसरे व्यकित साहिल के पास से नशीला पदार्थ 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो दोनो आरोपियो के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना चण्डिमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें स्कूल के बच्चो की सुरक्षा को लेकर हुई सजग

  • हंसराज पब्लिक स्कूल विजिट करके किया स्कूल बसो ड्राईवरो को बच्चो की सुरक्षा हेतु दी हिदायतें

पंचकूला  08 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से. के नेतृत्व में जिला पंचकूलामें स्कूल में ट्रैफिक जागरुकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत स्कूल  के बच्चो को रोड सेफ्टी हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र् सिहं के द्वारा स्कूल बसो का निरिक्षण भी किया जा रहा है । जो आज दिनांक 08 अप्रैल 2022 को हसंराज पब्लिक स्कूल सेक्टर 06 पंचकूलास्कूल बसो के ड्राईवर को को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल बसो के लिए व ड्राईवर के लिए जारी किये गये निर्देशो बारे  जागरुक किया गया इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपेक्टर के द्वारा स्कूल बसो को निरिक्षण करते हुए ड्राईविंग लाईसैंस , प्राथमिकता चिकित्सा बाक्स. अग्निशमन यंज्ञ , बीमा , प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र इत्यादि चैक किया गया । इसके साथ स्कूल बस के ड्राईवरो को बच्चो सुरक्षित तरीके से ले जानें व लानें हेतु सुनिश्ति करवाया गया ।

इसके साथ इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा स्कूल प्रशासन द्वारा या स्कूल बस के द्वारा स्कूल बसो को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी को किया काबू : एस.आई.टी

                        पंचकूला08 अप्रेल :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 07 अप्रेल 2022 को पुलिस भर्ती फर्तीवाजा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजय सिहं पुत्र ईश्वर सिंह वासी गाँव सुलखानी जिला हिसार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूलाने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 07 अप्रेल 2022 को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एफएटीएफ की काली सूची से डरा पाकिस्तान, सुनाई कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद को 31 साल की सजा

पाकिस्तान फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए तड़प रहा है। खुद पाकिस्तानी सेना अपने देश को ग्रे लिस्ट से बाहर निकालने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसलिए पाकिस्तान दिखावा करने में जुटा है कि उसने आतंक के खिलाफ कितने कदम उठाए हैं। मार्च में हुई FATF की पूर्णकालिक बैठक में भी पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ काम न करने पर ग्रे लिस्ट में ही रखने पर सहमति बनी थी। FATF ने कहा था कि पाकिस्तान ने उसकी 27 कार्ययोजनाओं में से केवल 21 को ही पूरा किया है। इसमें भारत में वांछित आतंकवादियों मौलाना मसूद अजहर और हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई न करना भी शामिल था।

देखें: जमात-उद-दावा का चीफ हाफिज सईद कैसे बना भारत का नंबर 1 दुश्मन! –  News18 हिंदी

नई दिल्‍ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

हाल में अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई आतंकी हमले के आरोपी हाफिज सईद पर 50 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक सईद भारत की मोस्‍ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। मुंबई में 26/11 को हुए हमले में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्‍य घायल हुए थे। उस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सईद को सौंपने को कहा था। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी आज भारत के एक दिन के दौरे पर हैं। ऐसे में जरदारी के दौरे पर हाफिज सईद का मसला पूरी

इससे पहले ऐसे पांच मामलों में 70 साल के कट्टरपंथी मौलवी को पहले ही 36 साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। उसे मिली 68 साल कैद की कुल सजा एक साथ चलेगी। एक वकील ने बताया कि संभव है सईद को ज्यादा साल जेल में नहीं बिताने पड़ें क्योंकि उसकी सजा साथ-साथ चलेगी। वहीं, कोर्ट एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) के न्यायाधीश एजाज अहमद भुट्टर ने पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग द्वारा दर्ज दो प्राथमिकी 21/2019 और 90/2019 में सईद को 32 साल की जेल की सजा सुनाई। वहीं, उसे पहले भी साढ़े 15 साल और साढ़े 16 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

अदालत ने सईद पर 3.4 लाख पाकिस्तानी रुपयों का जुर्माना भी लगाया। उन्होंने कहा कि सईद को लाहौर की कोट लखपत जेल से अदालत में लाया गया, जहां वह 2019 से कड़ी सुरक्षा में कैद है। संयुक्त राष्ट्र-नामित आतंकवादी सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है। उसे जुलाई 2019 को आतंक के वित्तपोषण के मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

जमात उद दावा के प्रमुख को दो मामलों में यह सजा सुनाई गई है। हालंकि यह सजा मुंबई हमलों के लिए नहीं है। यह रिपोर्ट पाकिस्तानी मीडिया ने दी है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक हाफिज सईद को इससे पहले फरवरी 2020 में 11 साल और नवंबर 2020 में 10 साल की सजा सुनाई गई थी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने जुलाई 2019 में हाफिज सईद को गिरफ्तार किया था। अमेरिका ने आतंकी हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है। यूनाइटेड नेशंस ने भी हाफिज सईद को आतंकी घोषित हुआ हुआ है। मुंबई हमलों के पीछे इसी का हाथ था जिसमें 166 आम लोगों की मौत हो गई थी।

रैडक्रॉस पंचकूला की ओर से वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को माता मनसा देवी मंदिर में माथा टिकवाया गया

पंअजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 08 अप्रैल

पंचकूला की ओर से आज वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को माता मनसा देवी मंदिर में माथा टिकवाया गया ! रेड क्रॉस सोसाइटी की  सचिव सविता अग्रवाल की अगुवाई में बुजुर्गों को माता मनसा देवी मंदिर में ले जाया गया तथा माता मनसा देवी में माथा टिकवाया गया। इस दौरान बुजुर्ग भी मां के दरबार में जाकर काफी खुश नजर आए और जय माता दी के जयकारे लगाते हुए मंदिर में नजर आए मंदिर में माथा टेकने के बाद सभी बुजुर्गों ने लंगर व प्रसाद भी ग्रहण किया और रेड क्रॉस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल का आभार भी जताया! मान्यता है कि माता मनसा देवी के दरबार में जो भी श्रद्धा से शीश नवाता है और मां के दरबार से जो भी मुराद मांगता है मां उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है यही कारण है कि माता मनसा देवी प्रसिद्ध शक्तिपीठ के दरबार में लाखों की तादाद में श्रद्धालु खींचे चले आते हैं।

परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज का भव्य भक्ति सत्संग 15 से 17 अप्रैल तक।

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 8 अप्रैल

आज यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की गई कि 16 व 17 अप्रैल को सुबह 9 से 11 बजे तक ध्यान साधना होगी, जबकि 15 से 17 अप्रैल को शाम 5 से 7 बजे तक सत्संग होगा।सुधांशु जी महाराज एक प्रसिद्ध उपदेशक और विश्व जागृति मिशन के संस्थापक हैं। दुनिया भर में उनके 1 करोड़ से अधिक भक्त हैं और 25 लाख से अधिक शिष्य हैं। जैसा कि महाराज श्री ने भी अनुभव किया है, केवल सच्चे गुरु ही व्यक्ति को आत्मज्ञान के मार्ग पर ले जाते है, ताकि संदेह, अहंकार और अज्ञान रूपी बाधाएं दूर हों और ज्ञान के प्रकाश से भविष्य रोशन हो सके।गुरु अपने शिष्य के जीवन में विभिन्न भूमिकाएं निभाते हैं, कभी वह पिता के रूप में होते हैं, कभी मित्र रूप में, कभी दार्शनिक, कभी मार्गदर्शक और कभी एक सख्त टीचर के रूप में। लेकिन एक शिक्षक के इन विविध पहलुओं में अंतिम लक्ष्य एक ही है – “शिष्य को सत्य के मार्ग से भटकने नहीं देना और उसे अपने जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करना।” यह एक गुरु द्वारा अपने शिष्य को सबसे बड़ा उपहार है।गुरुदेव महाराज कहते हैं कि गुरु शिष्य को सबसे पहले विनम्र बनाता है; उसे समाज की सेवा करने के लिए उचित दिशा देता है; और सब के कल्याण के लिए योग्य बनाता है।विश्व जागृति मिशन (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली मंडल) के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि महोत्सव के लिए पूरे उत्तर भारत से श्रद्धालु पंचकूला पहुंचेंगे, इनमें से अधिकतम संख्या हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से होगी। नाश्ते और दोनों समय लंगर की व्यवस्था भी की जा रही है।उपाध्यक्ष नरिंदर कुमार अरोड़ा  ने कहा कि आश्रम परिसर में ठहरने के अलावा, आसपास की धर्मशालाओं, मंदिरों और गुरुद्वारों में भी ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर श्रीमती सुदेश गुप्ता अध्यक्ष और इंद्रजीत जसरा वित्त प्रभारी भी मौजूद रहीं।विश्व जागृति मिशन की ट्राईसिटी शाखा के उपाध्यक्ष योगराज मुंजाल ने कहा कि सत्संग अवधि में लोगों की सुविधा के लिए माजरी चौक, पंचकूला से मोरनी रोड स्थित शिवधाम आश्रम तक थोड़े-थोड़ समय बाद मिनी बसें चलेंगी।कोरोना महामारी के बाद पहली बार इस सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कुछ बड़े नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है।

साईं मंदिर में श्री रामनवमी पर भक्तजनों को मिलेगा बाबा के मंगल स्नान का मौका

चण्डीगढ़ : से. 29 स्थित श्री साईं धाम में 10 अप्रैल को श्री रामनवमी उत्सव की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश कालिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी के रोज सर्वप्रथम रोजाना की भांति सुबह पांच बजे कांकड़ आरती होगी। तत्पश्चात पौने छह बजे से साईं जी का मंगल स्नान होगा जिसमें पुरुष भक्तजन अपने हाथों से बाबा को स्नान करवा सकेंगे। प्रात: 7 बजे बाबा का श्रृंगार होगा व  7.15 बजे बाबा को नाश्ता भोग अर्पित के बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात सुबह 8 बजे से बाबा का 8 घंटे का लगातार साईं सच्चरित्र का पाठ होगा। सांय 7.30 बजे प्रसिद्ध गायक साईं विशाल दास बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे जो साईं इच्छा तक चलेगा। 8.30 बजे बाबा को भोग के बाद भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन भी किया गया है। इसी बीच मंदिर परिसर को फूलों एवं लाइटों से सुसज्जित किया गया है ।

 DEPARTMENT OF PUBLIC RELATIONS

PANJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH

Chandigarh April 8, 2022

A pictorial booklet ‘Green Verdict-2021’  highlighting key National Green Tribunal decisionin public language released

A public awareness pictorial booklet named ‘Green Verdict-2021’ is released by Honarable Justice Adarsh Kumar Goel, Chairperson, National Green Tribunal (NGT), in the presence of Anirudh Tewari, IAS and Chief Secretary to the Government of Punjab, Justice Pritam Pal, Ex-Judge to Punjab and Haryana High Court, Chandigarh, Justice Jasbir Singh, Former Judge of the Punjab and Haryana High Court, Sh. Anirudh Tewari, Chief Secretary, Government of Punjab, Prof. Raj Kumar, Vice-chancellor, Panjab University, Smt. Urvashi Gulati, former Chief Secretary, Haryana, Prof. Adarsh Pal Vig, Chairman, Punjab Pollution Control Board and Er. Krunesh Garg, Member Secretary, Punjab Pollution Control Board and

The booklet has been conceptualized and designed by Dr. Ravindra Khaiwal, Professor, Department of Community Medicine and School of Public Health, and Dr. Suman Mor, Chairperson, Department of Environment Studies, Panjab University to create awareness about the major judgment in simple languages to strengthen the action for a sustainable future for all.

During the event, Adarsh Kumar Goel mentioned that a clean environment is a foremost requirement to sustain a healthy planet and human lives and is a fundamental right of citizens. He added that thus, it is a need of the hour to monitor compliances appropriately to meet the environmental challenges in the fast-developing world and act on time to minimize the death and disease and conserve natural resources and biodiversity. Further, he stated that Green Verdict 2021 pictorial booklet would be helpful to create awareness and strengthen the action for a sustainable future for all, including the future generation.

Dr. Khaiwal highlighted that this booklet aims to strengthen the public’s legal rights and ensure environmental sustainability. He emphasized that due to our increasing needs, we have polluted air, water and soil. Hence, we need to learn to live with nature by playing our role to protect our planet and our health.

Dr. Suman Mor mentioned that this booklet would be a valuable tool for effectively implementing rules and regulations by active engagement of regulatory bodies and policymakers. She stressed that we need to focus more on green recovery to minimize the emerging threat related to environmental degradation and climate change. 

The booklet highlights the recent judgments of the National Green Tribunal in year 2021. It also depicts information about the environmental laws and standards for easy reference, including the major initiative by the Government of India toward a greener and cleaner India.

The book release event was part of the  inaugural ceremony of ‘Environment Protection  awareness campaign being organised by the Department of Law, Panjab University and Punjab Pollution Control Board. Dr Devinder Singh, Chairperson,  Dept of Laws stated that such booklet will certainly help to create awareness.

क्राईम ब्रांच -19 नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित दो आरोपी किये काबू । दो आरोपियो से 45 ग्राम हिरोईन बरामद की ।


पचंकूला 
08 अप्रैल :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिहं व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हिरोईन की तस्करी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विजय कुमार पुत्र किशन लाल वासी राजीव कलोनी सैक्टर-17 पंचकूला तथा साहिल पुत्र मुकेश कुमार वासी सिवाय जिला जिन्द हाल मोली जागरा चंन्डिगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ मे मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उक्त आरोपी नशीला पदार्थ हिरोईन की सप्लाई कर रहे है, पुलिस की टीम नें मौका पर पहुँचकर दो व्यक्तियो को मौजूद पाया जिनमें से एक व्यकित नें अपना नामपता विजय कुमार उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 25 ग्राम हिरोईन तथा दुसरे व्यकित साहिल के पास से नशीला पदार्थ 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो दोनो आरोपियो के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना चण्डिमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

ट्रैफिक पुलिस ने स्कूलो को लेकर चलाया विशेष जागरुकता अभियान ।

पंचकूला  08 अप्रैल :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला  श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा ह.पु.से. के नेतृत्व में पंचकूला में स्कूल के बच्चो को रोड सेफ्टी हेतु जागरुक करनें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस स्कूल विजिट करके स्कूल के बच्चो को, टीचरो को तथा वैन ड्राईवर, कंडक्टरो को रोड सेफ्टी हेतु यातायात के नियमों की पालना करनें बारें जानकारी दी गई और स्कूल टीचर को भी जानकारी दी गई कि बच्चो को ट्रैफिक सिग्नल (रेड,येलो, ग्रीन) बारे, रुको, देखो, फिर सडक पार करो, रोड सेफ्टी हेतु एक्टिविटी, गेम्स,के माध्यम जानकारी देनें बारें अवगत करवाया गया  ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक वा प्रबन्धक ट्रैफिक शहरी द्वारा आज दिनांक 08 अप्रैल 2022 को हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर 06 पंचकुला में पहुँचकर बच्चो को, टीचर तथा स्कूल बस के चालक, परिचालको को मोटर वाहन अधिनियम 1988 तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल जारी किये निर्देशो बारें अवगत करवाया गया ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि दिन-ब-दिन बच्चो से सम्बंधित सडक दुर्घटना के मामलें सामनें आ रहे है जिसके प्रति स्कूल के अभिवावको, तथा स्कूल बस के (चालक , परिचालको) को मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के नियमों बारे खुद को जागरुक करना होगा बच्चो से सम्बन्धित सडक दुर्घटनाओं में कमी आ सके ।

इसके अलावा प्रबन्धक ट्रैफिक शहरी बिजेन्द्र सिंह  नें स्कूल की बसो को निरिक्षण कर बस के ड्राईवर का ड्राईविंग लाईसेंस,बस मे लगे कैमरे, वा प्राथमिक चिकित्सा बोक्स, अग्निशमन यंत्र फिटनेस सर्टिफिकेट ,प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, बीमा इत्यादि चैक किया गया वा बस मे महिला अटेंडेन्ट को ट्रेफिक नियमो बारे बताया ।  उन्होने बताया की जब भी आप स्टोप पर बच्चो को बस से निचे उतारते है तो पहले अच्छी तरह से जांच ले की कोई वाहन आगे से या पिछे से न आ रहा हो ।

इसके साथ ही एसीपी  ट्रैफिक नें कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल चालक व परिचालक के लिये विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये है अगर इन नियमों बारे किसी भी प्रकार से लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्सन लेकर कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें कडे शब्दो में कहा कि जिला सभी स्कूल बसो को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा समय-2 पर  लगातार चैक किया जायेगा और अगर किसी भी प्रकार से मोटर व्हीकल अधिनियम तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल चालक व परिचालक के लिए जारी किये गये  निर्देशो  में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई किसी भी सुरत में बख्शा नही जायेगा उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया गया । जैसें कि स्कूल बस में क्षमता से ज्यादा बच्चे बिठाना इत्यादि ।*