24 अप्रैल को पानीपत में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन – सरदार संदीप सिंह

  • श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व किसी एक समाज या धर्म विशेष का समारोह नहीं अपितु सबका सांझा कार्यक्रम है-संदीप सिंह
  • श्री संदीप सिंह ने सभी धर्मों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का किया आहवान

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट , पंचकूला, 19 अप्रैल

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम किसी एक समाज या धर्म विशेष का समारोह नहीं अपितु सबका सांझा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर श्री गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को धूम-धाम से मनाएं।

संदीप सिंह आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में जिला के धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।

संदीप सिंह ने बताया कि समारोह के आयोजन की नियुक्त किया  गया है। उन्होंने बताया कि पानीपत में एक विशाल पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां पर गुरू तेग बहादुर साहिब के जीवन, शिक्षाओं तथा उनके बलिदान से संबंधित जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी ताकि हमारी युवा पीढ़ी गुरू साहिब के बलिदानों और उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकंे। उन्होंने बताया कि बीते दिन वे श्री दरबार साहिब से पवित्र जल लेकर आए हैं जो कार्यक्रम में पधारने वाले रागी-ढाडियों तथा जत्थों को भेंट किया जाएगा। इसके अलावा संगत के लिए लंगर और रहने के लिए पंडाल की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से पानीपत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आहवान किया।

उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को मुख्यमत्री मनोहर लाल ने गुरू जी के 400वें प्रकाश पर्व पर आधारित एक शब्द का भी लोर्कापण किया है जिसमें गुरू जी के जीवन तथा शिक्षाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियें से अपील की कि वे हर धार्मिक स्थल पर जाकर लोगों को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी संस्था इस आयोजन के लिए या संगत के लिए किसी प्रकार की कोई सेवा देना चाहती है तो वे इस बारे प्रशासन को सूचित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में गुरू जी के जीवन पर आधारित ‘हिंद दी चादर’ लाईट एण्ड साउंड शो (नाटक) का मंचन किया गया था। इस नाटक के माध्यम से गुरू जी के  जीवन, बलिदान तथा उनकी शिक्षाओं को बड़े ही बेहतर ढंग से नाटक का रूप दिया गया।

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि 24 अप्रैल को श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए जिला से लोगों को आमंत्रित करने तथा समारोह स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन को सोंपी गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में जाने वाले लोगों के लिए बसों के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला के र्धामिक स्थानों पर लाईटिंग इत्यादि की व्यवस्था भी करें ताकि कार्यक्रम को और भव्यता से मनाया जा सके।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, अतिरक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम ऋचा राठी, एसडीमए कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान (शहरी) ओपी सिहाग, (ग्रामीण) भाग सिंह दमदमा, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, विजिलैंस एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा सहित जिला के गुरूद्वारों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

दिल्ली में कल स्कूलों के लिए जारी होगा Covid-19 गाइडलाइंस : Dy॰ CM सिसोदिया

मास्क न पहनने पर फिर से जुर्माना लगाने के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि, अभी ऐसा कोई विचार नहीं है। MCD यूनिफिकेशन का नोटिफिकेशन जारी होने पर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि, MCD को एक करने के बाद इन सबका सामाधान निकलता नहीं दिख रहा है कि दिल्ली साफ कैसे होगी, सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह कैसे मिलेगा, भ्रष्टाचार कैसे दूर होगा। लेकिन इतना जरूर दिख रहा है कि चूंकि MCD चुनाव में BJP बुरी तरह से हार रही थी, इसलिए उसने चुनाव टाल दिया।

  • दिल्‍ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा हुई
  • शनिवार केा 461 केस सामने आए, लौट सकती हैं पाबंदियां
  • मास्‍क न लगाने पर 500 रुपये जुर्माना फिर वसूला जा सकता है
  • नोएडा से 70 और गाजियाबाद से भी 17 नए केस मिले हैं

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

द‍िल्‍ली में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा भी 1,729 पहुंच गया और दैन‍िक संक्रमण दर भी 7.72 फीसदी र‍िकॉर्ड की गई है। ऐसे में अब इसके और तेजी के साथ बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। इन बढ़ते मामलों को लेकर द‍िल्‍ली सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है और आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर सख्‍त कदम उठाने की संभावना भी जता रही है।

दिल्‍ली में शनिवार को दो मौतें दर्ज हुईं। 15 मार्च के बाद पहली बार दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्‍यक्ति की मौत हुई है। 24 घंटों में 461 केस का आंकड़ा 48 दिनों में सबसे ज्‍यादा है। इससे पहले 27 फरवरी को 484 केस आए थे। अगर अगले कुछ दिन तक पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्‍यादा रहता है तो सरकार कुछ पाबंदियां लगा सकती हैं। पब्लिक प्‍लेसेज पर मास्‍क जरूरी किया जा सकता है। बुधवार को DDMA की बैठक होनी है, उसी के बाद फैसला होगा।

केसेज बढ़ने के साथ ही इस बात पर चर्चा तेज है कि कहीं यह अगली लहर की आहट तो नहीं। हालांकि डॉक्‍टर्स का कहना है कि संक्रमण हल्‍का ही रहने के आसार हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर पॉजिटिव केसेज का आंकड़ा बढ़ता भी है तो भी पिछली लहर जितने गंभीर केस नहीं आएंगे। अप्रैल की शुरुआत से ही केसेज बढ़ रहे हैं, डेटा बताता है कि अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों की संख्‍या उस हिसाब से नहीं बढ़ी है। दिल्‍ली में अभी केवल 0.61% बेड्स पर ही मरीज भर्ती हैं।

घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि इस तरह की स्थिति बनती रहेगी और कुछ दिनों में राहत भी मिल जाएगी। सतर्क रहना जरूरी है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूर करें।

कोविड अस्पतालों में जितने मरीज भर्ती हैं, उसमें 8 मरीज ऑक्सिजन सपोर्ट पर हैं। वेंटिलेटर पर कोई मरीज नहीं है। कोरोना की तेज होती रफ्तार के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस समय दिल्ली में 1,262 एक्टिव मरीज हैं और 772 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या 652 है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब ज्यादा नमूनों को जीनोम जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या दिल्ली में कोई नए वैरिएंट की एंट्री हुई है? कुछ दिन पहले तक हुई जीनोम जांच में 100 फीसदी मामलों में ओमीक्रोन वैरिएंट ही पाया जा रहा था।

बढ़ते मामलों को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि केस बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों में एडमिशन नहीं बढ़े हैं। डीडीएमए की 20 अप्रैल को होने वाली बैठक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोविड की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। स्कूलों में मिल रहे कोविड के मामलों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्कूलों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। स्कूलों से अपील है कि कोई भी मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग को तुरंत जानकारी दी जाए। अगर स्कूल में कोई केस रिपोर्ट होता है तो क्लास या विंग को बंद किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर स्कूल को भी कुछ समय के लिए बंद करने का भी फैसला लिया जा सकता है।

नगर निगम के हाउस टेक्स् के गलत बिलों से परेशान पचकुलां के लोगों ने चन्द्रमोहन जी से मदद करने की गुहार लगाई

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने अपने राजनीतिक सचिव हेमंत किंगर को यह सारे मसले को देखने के लिए नगर निगम के दफ़्तर भेजा

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा है नगर निगम से जो हाउस टेक्स् के जो बिल लोगों के घरों में भेजे जा रहै है उस में बहुत ख़ामियाँ है किसी का नाम ग़लत लिखा है तो किसी का पिता का नाम ग़लत लिखा है किसी का हाउस न गलता लिखा है किसी पर पचकुलां नहीं लिखा हरियाणा सरकार ने जो पुरे हरियाणा का नया सर्वे यश कम्पनी से कराया है ईन ठेकेदार ने सारा सर्वे ग़लत किया है ईन ठेकेदारों पर उच्च स्तर की जाँच होनी चाहिए ओर इन पर पेनल्टी भी लगानी चाहिए अब सिनीयर सिटीज़न नगर निगम में हाउस टेक्स् के  बिलों को ठिक कराने के लिए धक्के खा रहै है नगर निगम के दफ़्तर में ठेकेदार यश कम्पनी के मुलाजिम लोगों के नाम पते ठिक करने के लिए बेठे है वो हाउस टेक्स् के बिलों के नाम ठिक करने के लिए लाईन में जो लोग  खड़े है उनके बिल रजीशटर पर लिख रहे है वो लोगों को ओर भी परेशान कर रहै है कभी कहते हैं आधार कार्ड लाओ कभी कुछ ओर प्रूफ़ लाओ अभी तो ठेकेदार वो काग़ज़ ले कर रख रहै है अभी तो पता नहीं लोगों को कितने चक्कर ओर बिल को ठिक कराने लिए धक्के खाने पड़ेगै चन्द्रमोहन जी का अपना बिल जो आया है हाउस टेक्स् का उसमें भी नाम ग़लत लिखा है।

एडवोकेट तरणप्रीत कौर मकान नः 1131 सेक्टर 11 ने कहा हमारे घर में लेटर बोकस लगा है फिर भी हाउस टेकस का बिल हमारा दिवार पर चिपका कर गये है जिसमें नाम ग़लत है जिसमें 22 फ़रवरी का नोट्स लिखा है जिसमें लिखा है 30 दिन में अब्जेक्शन फ़ाईल करना है अगर 30 दिन में अब्जेक्शन फ़ाईल नहीं किया तो ईस को ठिक मान लिया जाएगा जब की नगर निगम के हाउस टेकस के बिल अप्रेल में आए हैं देखिये कितनी बड़ी धांधली हो रही है मकान न 1132 गोयल जी मकान न 1130 रंधावा जी कई सेकडो  लोगों के नाम नगर निगम के दफ़्तर में रजीशटर में देख जा सकते हैं जिनमें नाम पिता नाम कई बिलों में ख़ामियाँ है।

नगर निगम के ठेकेदार जो रजीशटर में नाम ठिक करने के लिए लिख रहै है उसकी फ़ोटो भी खिंची गई है आप को भेज दी है आप देख सकते हैं केसे हाहाकार मची है
बाक़ी आप हाउस टेक्स् के बिलों को भरने के लिए कितना रश है आप देख सकते है 12 बजे हाउस टेकस भरने के लिए टोकन लिया था टोकन नः 224 कई घंटे बेठने के बाद टोकन नः 118 आप स्क्रीन पर देख सकते हैं सर्वर डाउन हो गया है सारा हाउस टैक्स बिल का काम रुक गया है और निगम के कर्मचारी कह रहै है अगर शाम पाँच बजे तक सर्वर ठिक नहीं हुआ जो लोग रह जाएगै वो अगले दिन नया टोकन लेंगे और फिर दूबारा सारा दिन बेठना पड़ेगा उधर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा है हरीयाणा सरकार वा प्रशासन कुम्भ कर्ण कि नींद सो रहा है सिनीयर बुजुर्ग गर्मी में दफ़्तरों के धक्के खा रहै है अगर जल्द ही लोगों का समाधान नहीं किया तो हमें मजबुर हो कर सड़कों पर उतरना पड़ेगा

Today Traditional Indian New Year by the Department of Sanskrit, Punjab University, Vikrami Samvat 2079

Chandigarh April 19, 2022

An event on the Tradition and Importance of the Traditional Indian New Year Vikrami Samvat 2079 and Vaisakhi festival was organized by the department of Sanskrit, Panjab University today (19/4/2022). The students of MA Sanskrit first and second years participated in the event. Rangoli making, group song, poetry recitation, dance, and so forth were the various activities in which students participated with great enthusiasm.

The chairperson Professor Virendra Kumar Alankar briefly introduced the participants and audience with the ancient Indian conception of time. “Fundamentally, time is one, but is divided on the basis of solar movements”, said the chairperson. He also told how Bhartrihari in the 6th-7th century CE stated the nature of fundamental time in his work titled Vakyapadiyam.

Guest faculty member Bharadwaj Bargai was the anchor of this event. Another faculty member Dr. Vikram talked about how ancient Sanskrit poets like Kalidasa, Banabhatta and so forth mentioned the Traditional Indian New Year in their works. Faculty member Satyan Sharma talked about the history of the creation of Khalsa Panth and the literary works like translations of Upanishads, texts on ancient Indian philosophy and so forth, which were produced at the Anandpur Darbar under the direction of Guru Gobind Singh. This event was also attended by the Research Scholars of the department.

संस्कृत विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा आज (19/4/2022) पारंपरिक भारतीय नव वर्ष विक्रमी संवत् 2079

2079 की परंपरा और महत्व और वैसाखी उत्सव पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमए संस्कृत प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। रंगोली बनाना, समूह गीत, कविता पाठ, नृत्य आदि विभिन्न गतिविधियाँ थीं जिनमें छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार अलंकार ने प्रतिभागियों और श्रोताओं को प्राचीन भारतीय समय की अवधारणा से परिचित कराया। “मौलिक रूप से, समय एक है, लेकिन सौर चाल के आधार पर विभाजित है”, अध्यक्ष ने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भर्तृहरि ने छठी-सातवीं शताब्दी ईस्वी में अपने काम में मौलिक समय की प्रकृति को वाक्यापडियम शीर्षक से बताया।

अतिथि संकाय सदस्य भारद्वाज बरगई इस कार्यक्रम के एंकर थे। संकाय सदस्य डॉ. विक्रम ने बताया कि कैसे कालिदास, बाणभट्ट आदि जैसे प्राचीन संस्कृत कवियों ने अपने कार्यों में पारंपरिक भारतीय नव वर्ष का उल्लेख किया है। संकाय सदस्य सत्यन शर्मा ने खालसा पंथ के निर्माण के इतिहास और उपनिषदों के अनुवाद जैसे साहित्यिक कार्यों, प्राचीन भारतीय दर्शन पर ग्रंथ आदि के बारे में बात की, जो गुरु गोबिंद सिंह के निर्देशन में आनंदपुर दरबार में तैयार किए गए थे। इस कार्यक्रम में विभाग के शोधार्थियों ने भी भाग लिया।

Institute of Applied Management Sciences organized ‘Ethnic Day’, celebrating the diversity and belongingness of our country.

Chandigarh April 19, 2022

University Institute of Applied Management Sciences organized ‘Ethnic Day’, celebrating the diversity and belongingness of our country. The event was conducted under the esteemed presence of Prof. Nishi Sharma, Director, UIAMS and admirable faculty of the department. The day long event commemorated by the department consisted of multifarious activities including ramp walk which represented the vivaciousness of the youth today and their adoration for the traditional attire; musical chairs round for both the faculty and the students and lastly an open stage which bestowed the students with the opportunity to exhibit their talent and flair. The whole day was a rendition to the Indian culture in all its beautiful ways and forms and concluded with everyone enjoying to the tunes of folk music and songs.

Prof. Dr. Shruti Bedi, UILS, PU awarded with recognition as The Phenomenal She, 2022

Chandigarh April 19, 2022

Prof. Dr. Shruti Bedi, UILS, PU awarded with recognition as The Phenomenal She, 2022, by the Indian National Bar Association, New Delhi which acknowledges 100 women annually for their contribution to various fields like, art, literature, law, beauty, science etc., in India.  

हरियाणा सरकार ने नई शिक्षा नीति महज कागजों में लागू की , मगर धरातल पर कुछ नहीं किया: बुद्धिराजा

  • नियम 134 ए की पूर्ण बहाली करवाने एवम हरियाणा के माडल संस्कृति स्कूलों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर हरियाणा के राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय से मिला हरियाणा युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
  • युवा कांग्रेस ने नियम 134 ए  के अनुसार जल्द दाखिला प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए लगाई राज्यपाल से गुहार
  • अभी तक नियम 134 ए के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू न होने के चलते बुरी तरह प्रभावित हो रही गरीब बच्चों की पढ़ाई: दिव्यांशु बुद्धिराजा
  • हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में नहीं पर्याप्त सुविधा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मंगलवार 19 अप्रैल :

आज नियम 134 ए  को पूर्ण रूप से  पुनः आरम्भ करवाने एवम हरियाणा के माडल संस्कृति स्कूलों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर हरियाणा युवा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अगुवाई में  हरियाणा के महामहिम राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की ।

ज्ञात रहे हरियाणा सरकार द्वारा उपरोक्त नियम को समाप्त करने के पश्चात हरियाणा भर में हुए भारी विरोध के बाद  एवम हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा शिक्षा मंत्री आवास घेराव के बाद हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री द्वारा मीडिया के माध्यम से उपरोक्त नियम की बहाली को लेकर ब्यान जारी किया गया है 

राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा  ने कहा कि अभी तक हरियाणा सरकार द्वारा नियम 134 ए की बहाली को लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी नहीं की गई है  इसलिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा अभी कोई अधिसूचना जारी न होने के कारण बच्चों एवम अभिभावकों में भ्रम की स्तिथि  पैदा हो गई है ।

हरियाणा सरकार ने नियम134ए खत्म कर दिया है। अब इस नियम के तहत गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में 10 फीसदी सीटों पर मुफ्त दाखिला नहीं मिलेगा। सरकार शिक्षा का अधिकार नियम (आरटीई) के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में 25 फीसदी दाखिला दिलाएगी।

  उन्होंने कहा कि नियम 134 ए  के अनुसार दाखिला करवाने के लिए सरकार द्वारा ना ही ऑनलाइन पोर्टल खोला गया है और ना ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके चलते गरीब बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह बाधित हो रही है  बुद्धिराजा ने आगे कहा कि वहीं दूसरी और हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के कुछ सरकारी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूलों में अपग्रेड किया गया है  एवम इन स्कूलों में न ही कोई सुविधा बढ़ाई गई है और न कोई नए स्टाफ की नई भर्तियां की गई हैं , यहां तक की कुछ  स्कूलों में कमरे व शिक्षक तक पूरे नहीं है। इससे स्पष्ट है कि सरकार ने नई शिक्षा नीति महज कागजों में लागू कर दी है, मगर धरातल पर कुछ नहीं किया। 

हरियाणा युवा कांग्रेस ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिनियम,2003 में नियम 134ए को बिना किसी देरी के पूर्ण रूप से बहाल कर गरीब विद्यार्थियों के दाखिले की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू करवाने एवम हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने की  मांग राज्यपाल से की है वही राज्यपाल ने भी उनकी मांग को ध्यान से सुना और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया ।इस दौरान विशाल सैनीमेहबूब खान,अंकुर मेहता,नीतेश शर्मा, अंकुश निषाद सहित अन्य युवा कांग्रेस नेता मौजूद रहे ।

Rashifal

राशिफल, 19 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

19 अप्रैल 2022:  

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 अप्रैल 2022:  

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

19 अप्रैल 2022 :  

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 अप्रैल 2022:  

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 अप्रैल 2022 :

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 अप्रैल 2022 :  

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 अप्रैल 2 2022 :   

बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 अप्रैल 2022 : 

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। करिअर में तरक़्क़ी के लिए नयी क्षमताएँ विकसित करना और नयी तकनीकें सीखना महत्वपूर्ण रहेगा। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 अप्रैल 2022 :  

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 अप्रैल 2022 : 

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 अप्रैल 2022 : 

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 अप्रैल 2022 : 

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस कर रहे होंगे। इस ऊर्जा का प्रयोग कामकाज में करें। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 19 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

आज अंगारकी श्रीणेश चतुर्थी

नोटः आज अंगारकी श्रीणेश चतुर्थी व्रत है। विनायक श्री गणेश चतुर्थी आज यानी 19 अप्रैल 2022, मंगलवार को है। यूं तो विनायक चतुर्थी व्रत हर महीने के शुक्ल पक्ष में रखा जाता है। लेकिन नवरात्रि के दौरान पड़ने वाले चतुर्थी व्रत का महत्व और बढ़ रहा है। खास बात यह है कि मंगलवार के दिन विनायक चतुर्थी पड़ रही है। मंगलवार के दिन पड़ने वाली चतुर्थी को अंगारकी चतुर्थी के नाम से जानते हैं। मान्यता है कि आज के दिन भगवान श्रीगणेश की विधिवत पूजा करने से कर्ज से मुक्ति प्राप्त होती है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी का घर पर आगमन होता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः तृतीया, सांय 04.39 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि 25.39 तक है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

योगः व्यातिपात सांय काल 05.01 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष,  चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक 

सूर्योदयः 05.56,  सूर्यास्तः 06.45 बजे।

सोनिया गांधी के आवास पर प्रशांत किशोर की 3 दिनों में दूसरी बैठक, मिशन 2024की तैयारियों के लिए पार्टी के शीर्ष नेता भी रहे मौजूद

प्रशांत किशोर के साथ बैठक में अन्य नेताओं के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास की मौजूदगी को लेकर भी जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक कांग्रेस का वहां नया अध्यक्ष चुनना है ऐसे में पार्टी इस काम में भी पीके की टीम की मदद लेकर फैसला लेना चाह रही है ताकि जमीनी स्तर से लोगों की राय के बाद किसी का जिम्मेदारी सौंपी जाए। कांग्रेस के पूर्व नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 1999 में बेटी महबूबा मुफ्ती के साथ पीडीपी का गठन किया था। पार्टी गठन के महज 3 साल बाद पीडीपी सत्ता में आई। मुप्ती मोहम्मद सईद राज्य के सीएम बने। महज 16 सीटें जीतने वाली सईद की पार्टी को उनकी पुरानी पार्टी कांग्रेस का समर्थन मिला। दोनों पार्टियों में समझौते के तहत पहले चीन साल सईद और बाद में 3 साल कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद सीएम रहे। 2008 में पीडीपी ने कांग्रेस से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का समझौता हुआ। 

  • सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक
  • राहुल गांधी, अंबिका सोनी समेत प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं
  • प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने के बारे में भी मंथन हो सकता है

नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक : 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर सोमवार को बड़ी बैठक हुई। पिछले तीन दिनों के भीतर यह दूसरा मौका  है जब प्रशांत किशोर 10 जनपथ पहुंचे और  कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के अलावा दिग्गज नेता अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक मौजूद थे।  इस बार की बैठक की अहम बात यह रही की इस मीटिंग में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मौजूद नहीं थे। पार्टी के लिहाज से महत्त्वपूर्ण बैठक होने के बाद भी राहुल विदेश दौरे पर चले गए, जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहीं।

मार्च में, प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि इस पर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया था लेकिन शनिवार की मीटिंग में पीके के मौजूद होने की खबर से चर्चा तेज हो गई कि पीके कांग्रेस में जा रहे हैं। रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव पर बड़े प्लान के तहत पार्टी प्रशांत किशोर को साथ लाना चाहती है। किशोर उसी प्लान का हिस्सा हैं जिसके तहत कांग्रेस पार्टी उद्योगपति, लेउवा पाटीदार के नेता नरेश पटेल को साथ लाकर सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट करना चाह रही है।

वैसे, प्रशांत किशोर कांग्रेस लीडरशिप की आलोचना करते रहे हैं। पिछले साल लखीमपुर खीरी घटना के दौरान जब प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाते समय हिरासत में लिया गया तो प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था कि दुर्भाग्यवश सबसे पुरानी पार्टी में लंबे समय से घर कर चुकी समस्याओं और ढांचागत कमजोरियों का कोई त्वरित समाधान नहीं है।

चुनाव रणनीतिकार यह भी कह चुके हैं कि कांग्रेस का नेतृत्व किसी व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं है खासकर जब पार्टी पिछले 10 वर्षों में 90 फीसदी से ज्यादा चुनाव हार गई हो। उन्होंने ट्वीट करते विपक्ष के नेतृत्व का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होने की बात कही थी। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का शर्मनाक प्रदर्शन रहा। प्रशांत किशोर ने तब कहा कि असली लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और तभी इसके नतीजे आएंगे। साहेब इसे अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए चुनाव नतीजों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने की कोशिश हो रही है। इस झूठे नैरेटिव में नहीं फंसना चाहिए।

गैर-कांग्रेसी विपक्ष की बात करने वाले तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने हाल में इस बात की पुष्टि की थी कि वह बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियों को साथ लाने के लिए प्रशांत किशोर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

इस बीच केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केवी थॉमस ने सोमवार को कहा कि केपीसीसी की राजनीतिक मामलों की बैठक में आमंत्रित नहीं किया जाना उन्हें पार्टी से बाहर किए जाने के कदम का संकेत है। थॉमस हाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 23वें सम्मेलन में भाग लेने के लिये अनुशासनात्मक जांच का सामना कर रहे हैं। थॉमस ने कहा कि 2018 से उन्हें पार्टी से बाहर करने के लिये कदम उठाए जाते रहे हैं और उन्हें केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने से यह स्पष्ट हो गया है।