.एस वाई एल पर अपने ही ब्यान पर स्पष्टीकरण देने से बचने के लिए तुरन्त प्रेस वार्ता स्थल से बाहर चले गए गुप्ता
.कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुर्जर को सुशील गुप्ता ने पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में करवाया शामिल
डेमोक्रैटिक फ्रंट
सारिका तिवारी
पंचकूला, 30 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार को आड़े हाथ लिया । उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है जिसके चलते प्रदेश के अनेक युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में 2017 से लेकर 2022 तक कुल कामगारों की संख्या 46 प्रतिशत से कम होकर 40 प्रतिशत रह गई है। कहा कि देश में अभी भी 90 करोड़ लोग रोजगार के योग्य है, जबकि इनमें से 45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने काम की तलाश ही छोड़ दी है।
इसके विपरीत दिल्ली की सरकार ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा हो,इसके लिए चीन की तर्ज पर होलसेल फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली की एशिया की जानी-मानी मार्केट गांधीनगर को शॉपिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
हरियाणा सरकार की भर्त्सना और दिल्ली सरकार की श्लाघा और आम आदमी पार्टी की आगामी विकास योजनाओं के बारे में मीडिया से बातचीत तो की लेकिन अपने ब्यान जिसमें उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर एस वाई एल का पानी का हिस्सा हरियाणा को मिलेगा पर मीडिया द्वारा विस्तृत जानकारी मांगने पर वह तुरंत मंच से उठ खड़े हुए और तेजी से बाहर चले गए।
डॉ सुशील गुप्ता आज यहां पुराने कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुर्जर को पार्टी में शामिल करवाने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने गुर्जर को टोपी पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गुजर को पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश गुर्जर कांग्रेस में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं और वह हरियाणा के गुर्जर कल्याण बोर्ड के चेयरमैन के पद पर भी है। उन्होंने 2014 में समालखा से बीएसपी पार्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा है।
इस अवसर पर पार्टी के उतरी हरियाणा जॉन के सचिव योगेश्वर शर्मा, वरिष्ठ नेता देशबंधु, आरती ओबेरॉय मौजूद थे।