यमुनानगर (कोशिक खान)
परी पैलेस रणजीतपुर में साढौरा विधायक रेनू बाला की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान व पूर्व विधायक रामकिशन गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।मुख्य अतिथि कुमारी सैलजा ने कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं व रोजेदारों को ईद व रमजान जुमे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद आपसी भाईचारे का त्यौहार है। इसलिए व अन्य सभी त्यौहार हमें मिलजुलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है और रोजेदार 15-16 घंटे तक भूखें प्यासे रहकर अपनी श्रद्धा को पूरा करते हैं। यह बहुत ही कठीन है पर परमात्मा अल्लाह अपने बंदों को हिम्मत देता है। इसलिए गर्मी के बावजूद भी वह रोजे रखते हैं। पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान ने भी सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को रमज़ान व ईद की बधाई देते हुए कहा कि आपसी भाईचारा सबसे पहले है। हमारा आपसी भाईचारा हमेशा बना रहे इस तरह से हमें एक दूसरे के खुशी गम में शामिल होना है। ईद, दिपावली व गुरु पर्व जैसे त्यौहार मिलजुलकर मनाने चाहिए। रामकिशन गुर्जर ने कहा कि रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल सभी लोगों ने यह दिखा दिया है कि जो लोग मज़हबी तोड़ पैदा करना चाहते है। जनता उनका असली चेहरा पहचान चुकी है। जनता उनके बहकावे से कौसो दूर निकल चुकी है। इस दौरान कुमारी सैलजा ने जिले की सड़कों की हालत पर चिंताजनक व्यक्त करते हुए कहा कि यमुनानगर की सड़कों की बदहाली इस सरकार के दौगले चेहरे का परिणाम है। मौजूदा भाजपा सरकार में चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। प्रदेश से गरीब की सुनवाई नहीं है ओर कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। इस मौके पर निर्मला चौहान,शैली चौधरी, श्यामसुंदर बत्रा, रिषीपाल इंजीनियर,कामिल खान, गुलजार वकील, महिंद्र सिंह, इकबाल खान, साजिद खान,अली अहमद चिट्ठा, मनोज जयरामपुरा, नरपाल सिंह,अनिल संधू, आकाश बत्रा, प्रियंका हुड्डा, जब्बार पोसवाल आदि मौजूद रहें।
Trending
- हमारा संविधान हमारा अभिमान : कुमारी रंजीता कौशिक
- गुलमोहर सिटी डेराबस्सी में विहंगम योग का सत्संग संपन्न
- आम आदमी क्लीनिक पुरहीरां और बस्सी गुलाम हुसैन का औचक दौरा
- हकृवि में 30 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स का समापन
- ‘मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टॉमी’ – स्ट्रोक का उन्नत इलाज
- कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब को सम्मान देने का प्रयास नहीं किया : राजकुमार चाहर
- बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में ड्डू माजरा
- वार्ड नम्बर 24 में चलाया गया एन्टी रैबिज वैक्सीनेशन अभियान