Saturday, December 20

 विश्व किताब दिवस के मौके पर 30 दिन लंबी चलने वाली लाइब्रेरी  एक्टिविटीज  6 से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को करवाई गई  ,  मकसद रहा बच्चों में कम हो रही किताबें  पढ़ने की आदत को दोबारा से जागृत करना । भवन विद्यालय हमेशा से ही स्टूडेंट की ओवरऑल डेवलपमेंट पर ध्यान देने को प्रयासरत रहता है और इसी कड़ी में किताबें पढ़ने की आदत डालने के लिए महीना भर ये  एक्टिविटी करवाई गई, बताया सीनियर प्रिंसिपल विनीता अरोड़ा ने।बुक वार्म बडीज नामक एक स्पेशल सेशन आयोजित किया गया व  क्लास सातवीं के स्टूडेंट्स ने एक खास प्रेजेंटेशन द्वारा  हाउ अ बुक वास बोर्न नामक प्रेजेंटेशन भी दी गई