Saturday, January 18
  • संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान के दिये निर्देश

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 28 अप्रैल :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 17 स्थित अपने निवास पर जनता दरबार आयोजित कर स्थानीय तथा ग्रामीण लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को उन समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिये। इसके अलावा गुप्ता ने पूर्व के मामलों पर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की।

गुप्ता ने कहा कि जनता का हित हम सबके लिए सर्वोपरि है और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सरकार व जनता के बीच की कड़ी हैं जो जनता की बात सरकार तथा सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि वे जन सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करें और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें ताकि लोगों का सरकार व प्रशासन में विश्वास और अधिक मजबूत हो।

उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर जनता दरबार का आयोजन करते रहते हैं, जिनके माध्यम से वे लोगों की समस्याओं का निदान करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता दरबार आयोजित करने से वे लोगों से रू-बरु होने के साथ-साथ उनकी समस्याओं से परिचित होते हैं ताकि उनका समय पर व सही ढंग से समाधान किया जा सके।

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कौशल विकास निगम का गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत युवाओं को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है । पंजीकरण के बाद उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें निगम द्वारा रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि पंजीकरण हो गया है तो निगम की ओर से मैसेज आने की प्रतीक्षा करें। उन्हें इस दिशा में जल्द ही संदेश प्राप्त होगा। इसके अलावा जिन अकुशल युवाओं का पंजीकरण नहीं हुआ है उनके लिए भी जल्द ही पोर्टल अपडेट हो जाएगा और उनका पंजीकरण भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।

इस अवसर पर गुप्ता ने दैर्यपूर्वक लोगों की समस्याओं को सुना और फ़ोन पर ही  समस्याएं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिए।