साइबर ठग इंटरनेट पर आपको शिकार बनानें के लिए जाल बिछा कर रखते है, आपको सर्तक रहनें की आवश्यकता है :- पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 28 अप्रैल :-
पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन एंव इंटरनेट हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है और हम हर प्रकार के काम इंटरनेट से करते है औऱ आज के समय हर वर्ग/उम्र व्यकित के पास इंटरनेट सहित स्मार्टफोन है ।
क्योकि हर प्रकार के कार्य करनें हेतु, ऑनलाइन शापिंग, ईमेल मैसेजिंग, किसी भी प्रकार से आनलाईन बिल भरना, पढाई हेतु जानकारी लेना, किसी सस्थां का कस्टमर केयर नम्बर, जॉब बारें सर्च करना, जीवन साथी ढुँढनें हेतु इंटरनेट का प्रयोग करते है और इस सम्बंध में हम सीधा गुगल सर्च करते है और ऐसे में आप जो भी एक्टिविटी इंटरनेट पर कर रहे हो साइबर क्रिमनल नें अलग-2 तरीके से लोगो को ठगनें के लिए जाल बिछाए हुए है जो मौका मिलते ही वह आपको किसी प्रकार का लालच देगें और आपको विश्वास में लेकर आपको ठगी का शिकार बना लेते है । ऐसे में सबसे पहली प्राथमिकता यही होगा की आप सावधान रहें और किसी अन्जान व्यकित की बातों पर ना तो विश्वास करें ना ही कोई ओटीपी या बैकं संबधी निजी जानकारी शेयर करें ।
- किसी अन्जान व्यकित की कॉल पर विश्वास ना करें
- फोन में प्राप्त किसी लिंक पर क्लीक ना करें
- ओटीपी तथा बैंक, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें
- ओलेक्स साईट प्रयोग करनें समय अन्जान व्यकित पर बिल्कूल भी विश्वास ना करें
- ओलेक्स वेबसाईट के माध्यम से किसी भी पुरानी चीज को खरीदते या बेचते समय ऑनलाइन पेमेन्ट से बचें
- किसी अन्जान व्यकित के कहनें पर फोन मे किसी भी प्रकारी की रिमोटली एपलिकेशन इन्सटाल करनें से बचें
- सोशल मीडिया ( फेसबुक, इंस्टाग्राम) इत्यादि पर किसी अन्जान व्यकित (पुरुष व महिला) की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें
- सोशल मीडिया अकाउंट में गोपनीयता हेतु सिक्युरिटी लगाकर रखें
- धार्मिक यात्रा हेतु (टिकट इत्यादि बुंकिग करवानें हेतु)
पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन व इंटरनेट का प्रयोग सर्तक होकर करें । किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ सांझा करनें से बचें । इंटरनेट का प्रयोग करते समय जिस व्यकित के साथ आप बात कर रहे है चाहे किसी यात्रा से सम्बन्धित हो , जॉब/नौकरी से सम्बन्धित, पार्ट टाईम वर्क ,मैट्रोमोनियल साईट तथा अन्य किसी सुविधा हेतु ऐसे व्यकित के साथ बात करते समय सावधान रहें क्योकि सावधान रहनें से आप ठगी का शिकार होनें से बच सकते है । इसलिए सर्तक रहे सुरक्षित रहें । इसके बावजूद अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन न. 1930 तथा www.cybercrime.gov.in पर सम्पर्क करें । क्योकि आपके साथ हुई ठगी में गया पैसा वापिस आनें की सम्भावना तभी है जब तक आप अपनी शिकायत हेल्पलाईन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवा देतें ।