- प्रेम विज, अशोक भंडारी ,ओजस्वी शर्मा ने की लांच इट फॉलोज यु व चेक इन चेक आउट कहानी संग्रह
- ओजस्वी शर्मा व बॉलीवुड में बनेगी केरन की कहानियों पर फ़िल्म
- केरन पंथ जोशी की इट फॉलोज यु व चेक इन चेक आउट कहानी संग्रह लांच
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 27 अप्रैल
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विशिष्ट मेहमानों, जाने-माने साहित्यकार प्रेम विज ,अशोक भंडारी नादर व प्रोड्यूसर डायरेक्टर ओजस्वी शर्मा द्वारा केरन पंथ जोशी के कहानी संग्रह ईट फॉलोज यू व चेक इन चेक आउट लांच हुई।
करोना कॉल में लॉकडाउन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में केरन जोशी ने अपने सपने को साकार किया। दरअसल केरन 2012से ऑस्ट्रेलिया में शादी के बाद बस गई थी व 2012 में उनकी पहली किताब लांच हुई थी ,उस दौरान पी आर का इंतजार कर रही थीं ;लेकिन व्यस्तता की वजह से वह अपनी अगली कहानी संग्रह के लिए समय नहीं नहीं दे पाई , लेकिन करोना काल ने उन्हें मौका दिया व उन्होंने हॉरर व थ्रिलर जोनर के कहानी संग्रह लिख डाले । केरन ने बताया कि यह दोनों कहानी संग्रह कुछ सच्ची कहानियां का संकलन है व उनके द्वारा अपने ऑस्ट्रेलिया के होटल में और कुछ नानी , दादी से सुनी कहानियों पर आधारित हैं केरन ने कहा कि आज के युवा वर्ग को रोमांस लव अफेयर्स के बजाय हॉरर , थ्रिलर व फिक्शन कंटेंट पसंद है चाहे वह फिल्म हो चाहे वह किताब हो या फिर ओ टी टी पर वेब सीरीज।
प्रेम विज न कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बुक्स व थ्रिलर ,हॉरर की ओर ज्यादा आकर्षित होती है ,करोना महामारी से हम सब के जीने का ढंग बदल गया है।
अशोक भंडारी ने केरन की किताबों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की व बताया कि केरन की लेखनी में ठहराव है व पाठक कहानी के अंत तक खुद को किरदार का हिस्सा ही समझ बैठता है।
भारत में सिखलेन्स फेस्टिवल के डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर डायरेक्टर ओजस्वी ने बताया कि केरन ने युवाओं की नब्ज़ पढ़ ली है और उनकी कहानियां हमारे लिए परफेक्ट कंटेंट है ,जल्द ही इस पर शार्ट फ़िल्म बनाने का इरादा है ।