ऑनलाइन मेट्रीमोनियल के जरिए जीवनसाथी ढुंढते समय रहे साइबर अपराधियो से रहे सर्तक : एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा
पंचकूला 27 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से नें साइबर से सम्बन्धी अपराधो बारे जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधी अलग-2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर ठगी करते है है ऐसे में कुछ साइबर अपराधी डिजिटल प्लेटफार्म पर, ऑनलाइन मेट्रीमोनियल वेबसाईट पर फेक प्रोफाइल बनाकर अविवाहित महिलाओं और लडकियों को अपनें जाल में फंसाते फिर उनके साथ ठगी करते है ऐसे लोगो से सावधान रहें ।
ऐसे बनाते है शिकार
साईबर एक्सपर्ट मुख्य सिपाही सिद्वार्थ नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ ऐसे मामलें सामनें आ रहे है जिनमें नाइजीरियन या शादीशुदा व्यक्ति अपनी सोशल मीडिया पर सुदंर तस्वीरें लगाकर अपने आपको कुंवारा बताते हुए फेक प्रोफाईल तैयार करते है फिर ऑनलाइन मेट्रीमोनियल वेबसाईट के जरिये लडकियो को ढुँढ कर उनको अपनें जाल में फसा लेते है जो खुद को अच्छी जॉब पर या किसी अच्छा बिजनैस दिखाते है । बाद में ये लोग बीमारी या सड़क दुर्घटना का बहाना बनाकर महिला और उसके परिजन को पागल बनाकर पैसे वसूल लेते हैं और फिर भाग जाते हैं । पुलिस ने बताया कि, यह शातिर लोग उन लड़कियों को अपना शिकार बनाते हैं जिनकी ज्यादा उम्र होने के बाद भी शादी नहीं हुई है या शादी में कोई अड़चन आ रही है या वो महिलाएं जो शादी करके विदेश जाकर रहना चाहती हैं । इस पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य की शादी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐड देख रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहे । साइबर ठग अब शादी के नाम पर भी ठगी कर रहे है ।
क्योकि आज की इस डिजिटल दुनिया में जॉब हो या विवाह के लिए वर या वधु की तलाश ऑनलाइन के माध्यम से की जा रही है इस सम्बन्ध में युवा वर्ग ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट व् मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा विवाह के लिए वर व वधु घर बैठकर तलाशते है परन्तु इस सन्दर्भ में माता पिता भी आपके लिए जीवनसाथी की खोज ऑनलाइन मेट्रोमोनियल वेबसाइट या एप्लीकेशन से कर रहे है, तो आपको ऐसा करते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होगी और पूर्ण जानकारी के आधार पर व् बुद्धिमत्ता के साथ आगे कदम उठाना चाहिए । यदि आपसे थोड़ी सी भी चूक या असावधानी होती है तो आप साइबर अपराध व् धोखे के अवश्य शिकार हो सकते है । क्योकि साइबर क्रिमनल पहले तो वह आपका विश्वाश हासिल करेंगे और मौका पाते ही किसी प्रकार की ठगी को अंजाम देते है । क्योकि साइबर अपराध जैसे कोई बहाना बनाकर जैसे परिवार में रुपयों की बहुत आवश्यकता है, दुर्घटना में गंभीर चोट आ गयी है, माता पिता के इलाज के लिए, इत्यादि का बहाना बनाकर धोखाधडी को अंजाम देते है
- मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के माध्यम से अगर आप लडका या लडकी के लिए विदेशी लडकी या लडके की खोज कर रहे है ऐसे मे आपको विदेशी प्रोफाइल की जाँच अच्छे से करे और विदेश के निवास स्थान से सम्बन्धित दस्तावेजो की वैधता इत्यादि की जांच करें
- विवाह लिए विदेशी लडके या लडकी के सम्बंध में दूतावास से जानकारी प्राप्त करें औऱ विदेशी लडका या लडकी जिस देश के निवासी है वहां किस कम्पनी व कार्यालय में कार्य कर रहे है । और इसके अलावा विदेशी लड़के व् लड़की से जुडी उनसे सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को हर एक तरीके से हासिल करे
- मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये जीवन साथी की खोज करते समय चैट करते वक़्त कभी भी अपनी निजी जानकारी कभी शेयर न करे जैसे कि :- नाम, फोटो, ईमेल आईडी, मोबाईल नम्बर , स्थान पता , डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग , इत्यादि
- किसी असत्यापित वेबसाईट व किसी एप्लिकेशन का प्रयोग करनें से बचे
इस सम्बन्ध में अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी हो जाती है तुरन्त उसकी सूचना साइबर कम्पलेंट पोर्टल नम्बर 1930 तथा औऱ साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।
पंचकूला पुलिस नें गुम हुये दो जुंडवा बच्चो को मिलवाया माता-पिता से और दिया सन्देश
- आज दिनांक 27 अप्रैल को इन्चार्ज पुलिस चौकी सकेतडी प्रवीण कुमार व उसकी टीम द्वारा गुमशुदा हुये दो जुडवा बच्चो को उनके परिवार परिजन से मिलवाया
पंचकूला 27 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गाँव सकेतडी पंचकूला नें एक व्यकित नें डॉयल 112 पर सूचना दी कि दो जुडंवा बच्चे लावारिस हालत में गाँव सकेतडी में घुम रहे है जिनकी उम्र करीब 5-5 साल की होगी । जिन बच्चो को ईआरवी व्हीकल 112 नें दोनो बच्चो को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी सकेतडी में लेकर पहुंचे जहा पर इन्चार्ज पुलिस चौकी प्रवीण कुमार को इस बारे जानकारी दी गई जिस पर इन्चार्ज नें दोनो बच्चो को साथ लेकर आसपास के क्षेत्र में पुछा गया इसके अलावा स्थानीय लोकल गुप्र पता करनें हेतु पुछताछ की गई । परन्तु 2 घण्टे के बाद पुछते -2 किशनगढ चण्डीगढ में पहुँचकर बच्चो के माता –पिता को ढुँढकर दोनो जुडँवा बच्चो को सही सलामत पहचान करवा कर उनके हवाले किया गया जिन परिजनों खुश होकर पुलिस का धन्यावाद किया ।
इन्चार्ज पुलिस चौकी प्रवीण कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस की तरफ से यही सन्देश है कि बच्चो को अपनी निगरानी में रखे और उनका ख्याल रखे इसके अलावा बच्चो को माता-पिता का नाम याद कराएं और अपने घर का पता या गाँव बारें याद करवायें या फिर कोई पास की बिल्डिग इलाके नाम भी याद करवायें इसके अलावा खासकर बच्चो को घर का फोन नम्बर जरुर याद करवायें ताकि गुमशुदा बच्चो को जल्दी ढुँढा जा सके इसके अलावा यदि कोई बच्चा गुम हो जाए या किसी को गुमशुदा बच्चा मिले, तो उसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098 पर जरुर दे ।
इनोवा कार का फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी के मामलें भगौडे को किया काबू
- आरोपी नें वर्ष 2012 में सेक्टर 21 में इनोवा कार चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
- आरोपी नें अदालत के आदेशो की उल्लंघना करके अदालत में पेश ना होनें पर अदालत द्वारा भगौडा घोषित किया गया था । जिस पर अलग से मामला दर्ज किया गया
पंचकूला 27 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में थाना सेक्टर 07 की टीम द्वारा अवैध जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की रामजीत सिंह उर्फ राम पुत्र मनप्रीत सिंह वासी अफजल नगर, निलोठी एक्टेंशन नई दिल्ली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2012 में उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो नें मिलकर सेक्टर 21 पंचकूला से एक इनोवा का कार फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार को चोरी किया था । जिस बाऱें थाना सेक्टर 05 में अभियान सख्या 135 दिनांक 03.05.2012 धारा 379,420,467,468,471 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया था । जिस मामलें में पुलिस नें उपरोक्त आरोपी सहित 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस मामलें में उपरोक्त आरोपी बेल पर वापिस आ गया । जो आरोपी माननीय अदालत के द्वारा दी पेश तारिख पर पेश नही हुआ जिसनें अदालत के आदेश उल्लंघना करके धारा 174-भा.द.स. की उल्लंघना करनें पर अदालत के आदेशानुसार वर्ष 2017 में अलग से अभियोग सख्या. 114 दिनांक 14.03.2017 धारा 174-ए भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में दर्ज किया गया । जिस मामलें में थाना सेक्टर 21 व पी.ओ स्टाफ की टीम द्वारा कडी निगरानी करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 26 अप्रैल 2022 को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
अवैध खनन में पकडे गये फर्जी बिल कागजात पेश करके वाहनों को रिलिज करवानें हेतु धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार थाना सेक्टर 05 से स.उप.नि. श्याम लाल के द्वारा अवैध खनन में पकडे गये वाहनों को रिलिज करवानें हेतु फर्जी कागजात पेश करके वाहनों को रिलिज करवानें के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नैब सिंह पुत्र जुंडा राम वासी गाँव बुँगा जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.07.2021 को थाना में खनन अधिकारी खान व भू- विज्ञान विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ वाहनों को अवैध खनन के मामलें में पकडकर सीज किये गये थें जिन वाहनों को रिलिज करवानें उपरोक्त आरोपी सहित अन्य वाहन मालिको नें वाहनों के फर्जी , बिल व अन्य कागजात पेश करके खनन विभाग के साथ धोखाधडी से वाहनों को रिलिज करवाया था । जिन कागजातो को चैक करनें पर सभी कागजात फर्जी पाए गये है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर 420,467,468,471 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया ।