हरियाणा सरकार ने 18 पटवारियों/कानूनगों को किया सम्मानित

  • कोविड व चकबंदी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मान

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 अप्रैल:  

हरियाणा सरकार के चकबंदी विभाग द्वारा आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रैड बिशप में राज्यभर के कुल 18 पटवारियों/कानूनगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य मंत्री श्री अनूप धानक अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

       चकबंदी विभाग की निदेशक आमना तस्नीम ने कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज जिन 18 पटवारियों/ कानूनगों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य किया था। उन्होंने आगे बताया कि जिन 65 गांवों में चकबंदी का कार्य बकाया है, उसको इसी वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।
      विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड के दौरान दो साल का समय बहुत ही मुसीबत भरा था। उन्होंने कहा कि अभी कोविड की अगली लहर के आने की संभावना जताई जा रही है, सभी सतर्क रहें और सावधानी बरतें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि उनके साहस और सही मार्गदर्शन के कारण देश का ज्यादा नुकसान होने से बच गया।

        राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने इस अवसर पर कोविड-19 के दौरान पटवारियों/कानूनगों  द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने इससे पहले जींद में भी बेहतरीन कार्य करने वाले पटवारियों को सम्मानित किया था।

        उन्होंने उम्मीद जताई कि सम्मानित होने वाले पटवारियों/कानूनगों भविष्य में भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहेंगे। उन्होंने चकबंदी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि चकबंदी के कार्य से ग्रामीणों को बहुत लाभ होगा।

              इस अवसर पर 7 पटवारियों/कानूनगों को हीरो मोटो कॉप की ओर से मोटरसाईकिल व प्रशस्ति पत्र तथा 11 पटवारियों/कानूनगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, राजस्व विभाग की विशेष सचिव श्रीमती मोनिका मलिक, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, हीरो मोटो कॉप की ओर से श्री करण हूण भी उपस्थित थे।