Friday, January 17

चण्डीगढ़ :

आजकल कॉलोनी नं. चार को ढहाए जाने का मामला गरमाया हुआ है। इस मसले को लेकर आज नगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व हिमाचल भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व उपमहापौर एवं पार्षद अनिल दुबे, ऊषा तिवारी, शिव कुमार, मुमताज़ व ओमप्रकाश  आदि शामिल थे। सलाहकार ने इस मौके पर डीसी विनय प्रताप के साथ-साथ एरिया एसडीएम व तहसीलदार को भी बुलाया हुआ था। सलाहकार धर्मपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलोनी नं. चार के जिस भी निवासी के पास वैध कागजात होंगे उन्हें आवास आबंटित कर दिया जाये। उन्होंने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को भी आश्वासन दिया कि वैध कागजात वाले निवासियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा।