Friday, January 17

एसीपी ट्रैफिक नें मोबाईल का प्रयोग ना करनें पर जारी की एडवाईजरी

 पंचकूला 26 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चालक अक्सर वाहन का प्रयोग करते समय मोबाइल या ईयरफोन का प्रयोग करते है और तेज आवाज में गाडी में तेज आवास में स्पीकर चलाकर म्युजिक सुनते है जिससे सडक दुर्घटना का शिकार होनें की सम्भावना होती है क्योकि ड्राईविंग करना अच्छी बात है परन्तु लापरवाही से वाहन चलाना जिन्दगी के लिए खतरनाक है जिससे अक्सर सडक हादसो की शिकार हो जाते है इसके प्रति हमें सावधानिंया बरतनी चाहिए और वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग बिल्कूल भी नही करना चाहिए ।

इसके साथ ही कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करना आजकल के खासकर युवा लापरवाही करते है और लोग कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते है या भी फोन पर म्युजिक सुनते है क्योकि इस आपकी लापरवाही से दूसरे वाहन चालकों की जान भी खतरे मे डालते है  यही वजह है कि मोबाइल फोन अब हादसों का सबसे बड़ा कारण बनते जा रहे हैं । इसलिए हमे खुद को जागरुक होकर इस प्रकार के लापरवाही से सर्तक रहना चाहिए । इस पर पुलिस के द्वारा जागरुक किया जा रहा है और इस नियम की पालना करने वालों पर चालान भी किये जा रहे है जो ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी से माह मार्च तक करीब 68 लोगो के चालान काटे गये है

सेलफोन पर न करें बात

भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सेल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है । गाड़ी चलाते समय सेलफोन का बिलकुल इस्तेमाल न क रें। यह सिर्फ फोन पर बात करने वाले के लिए नहीं है, मोबाइल पर मैसेज पढ़ना या कुछ और करना भी खतरनाक साबित हो सकता है । बहुत जरूरी होने पर सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर गाड़ी खड़ी कर मोबाइल का इस्तेमाल करे ।

हेडफोन से म्यूजिक सुनने से बचें

इस बारे में एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए बताया कि कि वाहन चालक अक्सर म्यूजिक सिस्टम को आपरेट करती है या फिर मोबाइल पर इयर फोन लगाकर म्युजिक सुनते है जिससे वाहन चालक का ध्यान भटक जाता है और अचानक सड़क पर किसी वाहन के आने से हादसे होने का डर रहता है । जिसकी वजह से सडक हादसे की सम्भावना ज्यादा हो जाती है ।

इसके साथ एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से जिन्दगी को खतरें में ना डालो और ट्रैफिक नियमो की पालना करके खुद को और दुसरो को सुरक्षित रखें क्योकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक  मोबाईल फोन का उपयोग करनें से हर चार मिनट पर एक की मौत हो जाती है । और कहा कि वाहन चलाने के दौरान ब्रेक लगाना, स्पीड बढ़ाना या मोड़ना सब कुछ नर्वस सिस्टम के काम करने पर होता है । वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने के दौरान या फिर सड़क पर चलते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है । ऐसे में वाहन चलाने के दौरान स्पीड ब्रेकर आने पर ब्रेक लगाने, सामने से आते वाहन को बचाने के लिए मुड़ने या फिर स्पीड बढ़ाने में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है और दुर्घटना घटित हो ही जाती है ।

सुनना जरूरी है… वाहन चलाते वक्त न करें मोबाइल का इस्तेमाल नहीं तो हो जाएंगे हादसे के शिकार, अगर मोबाइल सुनना या आपरेट करना जरुरी हो तो वाहन को साईड में पार्क करके इस्तेमाल करें ज्यादा समय नही देता हादसा कुछ ही पल भर हो जाता है इसलिए अपनें वाहन को साईड पार्क करके समझदारी अपनाते हुए मोबाइल का प्रयोग करें

पुलिस नें जुआ के मामलें में दो को किया काबू

 पंचकूला 26 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में थाना सेक्टर 07 की टीम द्वारा अवैध जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गोविन्दा पुत्र हरिकृष्ण वासी खडक मंगोली तथा अभिषेक पुत्र रामानंद वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 25 अप्रैल को पुलिस थाना सेक्टर 07 की टीम द्वारा गस्त पडताल करते दो आरोपियो थाना सेक्टर 07 क्षेत्र से जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो के पास जुआ राशि बरामद कार्यवाही की गई ।

मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

 पंचकूला 26 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ राजबीर सिंह के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोहन उर्फ डोगर पुत्र प्रीतम वासी गाँव रामगढ पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हेमराज वासी गांव रत्तेवाली जिला पंचकूला नें थाना में शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19.02.2022 को वह अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर सेक्टर 28 पंचकूला में किसी काम को लेकर गया था परन्तु मोटरसाईकिल स्टेण्ड पर लगाकर गया वापिस आनें पर वहां पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको आसपास चैक किया गया परन्तु नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।