Police Files, Panchkula – 25 April 22
पुलिस नें जान से मारनें की नीयत से चाकू हमलावर को किया काबू
पंचकूला 25 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ राजबीर सिहं के द्वारा चाकूओं से हमला करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रुप चंद पुत्र मुन्ना लांल वासी वासी आशियाना काम्पलैक्स सेक्टर 28 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जरनैल सिंह पुत्र आशा सिंह वासी गांव दफ्फरपुर थाना डेराबस्सी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 03.02.2022 को पता चला कि आपके छोटे लडके जगदेव सिंह के ऊपर 08/10 लडको नें सरकारी स्कूल रामगढ के पास हमला कर दिया है जब शिकायतकर्ता वहां पर पहुँचा तो वहा पर उसका लडका बेहोशी हालत मे पडा मिला जिसको इलाज करवानें हेतु एम्बुलैसं बुलाकर नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 ले जाया गया । शिकायतकर्ता की शिकायत पर धारा 148,149,323,324,506 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए हमलावर को कल दिनांक 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें कैफे द्वारा आदेशो की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करके दो आरोपियो को किया काबू
पंचकूला 25 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज नरेन्द्र यादव के द्वारा सेक्टर 11 में अवैध समय में चल रहे कोको कैफे चलानें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अनिल कुमार पुत्र अच्चर सिंह वासी पिपली वाला टाऊन मनीमाजरा चण्डीगढ तथा विकास पुत्र बलवान सिंह वासी सेक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 अप्रैल 2022 को गस्त पडताल करते हुए पुलिस की टीम सेक्टर 11 पंचकूला में मौजूद थी । तभी उसी समय मुखबर खास नें सूचना दी कि सेक्टर 11 में स्थित कोको कैफे सरकार के द्वारा जारी निर्देशो के तहत अवैध समय में कैफे खोला हुआ है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें कैफे पर रेड की गई जहा पर देखा कि काफी सख्या में लडके लडकिया मौजूद थे जहा से कैफें सचालक विकास पुत्र बलवान सिहं वासी सैक्टर 12 पंचकुला तथा कैस काउंटर अनिल कुमार पुत्र श्री अछर सिहं वासीं गांव समोड थाना धर्मपुर जिला मडीं हिमाचल प्रदेश हाल पीपली वाला टाउन मनीमाजरा को मौका से गिरप्तार करके आरोपियो के खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला मे मामला दर्ज किया गया