कोरल ’पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :
शहर के नए पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी ने आज दिनांक 25 अप्रैल 2022 को पंचकूला चार्ज संभाल लिया है । इस दौरान पुलिस जवानों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया औऱ पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें उन्हे गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया । डॉ हनीफ कुरैशी का कहना है कि शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना और महिलाओं के विरुद् अपराधो उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
डॉ हनीफ कुरैशी 1996 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं । एएसपी के तौर पर उनकी पहली तैनाती 1998 में एएसपी पानीपत के रूप में हुई थी । वह, एसपी फतेहाबाद, एसपी रेवाडी, एसपी झज्जर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुडगाँव, एसपी रोहतक, एसपी हिसार रह चुके है बतौर आईजी, आईजीपी हिसार, आईजीपी करनाल, कमीश्रर आफ पुलिस फरीदाबाद, तथा आईजीपी सिक्युरिटी रह चुके हैं ।
पुलिस कमीश्रर के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पुलिस कमीश्रर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि अपराध का पता लगाते हुए प्रभावी निगरानी और रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली दवाओं के खतरे का जड़ से खात्मा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहेगा । साथ ही पुलिस-पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।
साइबर अपराधियों पर होगी सख्त कार्यवाई ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पुलिस के लिए एक नई चुनौती है । जिस प्रकार समय के साथ स्मार्टफोन और ऑनलाइन बैंकिंग के उपयोग में साइबर धोखेबाज के द्वारा नये तरीके अपना लोगो के साथ ठगी करते है साईबर अपराधियो पर सख्त कार्यवाई व साइबर अपराधो से निपटनें व पीडितो को जल्द न्याय दिलवानें के लिए पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के द्वारा हरियाणा पुलिस के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाएं गये है जिनकी सहायता से पीडीतो की शिकायतो पर जल्द और उचित कार्यवाही की जायेगी इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें कहा साइबर अपराध बढ रहा है जिसको कन्ट्रोल करनें व साइबर शिकायतों पर कडी कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर एक टीम तैयार की जायेगी जिसको तकनीकी की अलग से ट्रैनिंग करवाकर साइबर अपराधो पर कडी कार्यवाही कर सकें ताकि साइबर अपराध पर नियंत्रण पा सके इसके साथ ही कहा साइबर अपराधो से बचनें के लिए अलग से टीम तैयार करके कम्युनिटी लाईजिंग ग्रप के साथ मिलकर थाना स्तर पर आसपास के लोगो के साथ मीटिंग आयोजित करके साइबर अपराधो से बचनें हेतु भी जागरुक किया जायेगा ।
ट्रैफिक कन्ट्रोल को और बेहतर बनाया जायेगा ।
इसी बातचीत के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि शहर में यातायात नियंत्रण को ओर अधिक प्रभावी रुप से व्यवस्थित करनें के लिए इंटेलिजेट ट्रैफिक मैनेजमैन्ट सिस्टम (सीसीटीवी) के माध्यम से शहर की यातायात निंयत्रण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा । इस प्रणाली से ना केवल ट्रैफिक कन्ट्रोल बेहतर रहेगा बल्कि शहर की निगरानी भी मजबूत रहेगी । ताकि शहर पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो निगरानी करके अपराधियो व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कार्यवाई की जा सके । इसके साथ कहा कि शहर में जहां ज्यादातार सडक दुर्घटनांए होती है उन ब्लैक स्पोट को केन्द्रित करके इंजीनियर की मदद से सुधार लाया जायेगा ।
अपराधिक व असामाजिक गतिविधियो पर होगी सख्ती ।
इसके अलावा प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर कडी रोकथाम की जायेगी ओर इन जुडे लोगो पर सख्त कार्रवाई की जायेगा और शहर में अवैध शराब व दूसरे मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जायेगी ।
महिलाओं के विरुद्ध अपराधो पर सख्त व ततपर्ता से कार्यवाही ।
इसके साथ ही प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि महिला विरुद्व् अपराधो से सम्बंधित शिकायतों पर ततपर्ता से उचित सख्त कार्यवाही की जायेगा ।
अपराध नियंत्रण के लिए बीट व्यवस्था को बेहतर बनाया जायेगा ।
इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें कहा कि अपराध पर नियत्रंण पानें के लिए बीट व्यवस्था अगर मजबूत हो तो अपराध पर रोकथाम लगाई जा सकती है जिसका कानून व्यवस्था बनाये रखनें व अपराध को नियंत्रण करनें में अहम योगदान होता है और शहर की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस थानों में बीट प्रणाली को और बेहतर बनाया जायेगा