Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 April 22

ट्रैफिक पुलिस नें स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरुक

                  पंचकूला 24 अप्रैल :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में कल दिनांक 23 अप्रैल 2022 को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरनी पंचकूला में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूली छात्र-छात्राओ को सडक एंव यातायात के नियमों बारें जानकारी दी गई इसके साथ प्रैक्टिल डेमों के तहत ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी नें ट्रैफिक इशारो बारें जागरुक किया गया । इस दौरान उप.नि. रोशन लाल नें स्कूल के छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि ट्रैफिक में चलते समय हमें ट्रैफिक नियमों बारें जागरुक होना चाहिए क्योकि मोटर वाहन अधिनियम के तहत पैदल चलनें, दो पहिया चालक तथा चार पहिया वाहन चालको सभी के लिए नियम बनाये गये है हमें इन नियमों की पालना करनी चाहिए क्योकि आज कल सडक दुर्घटनाओं में मौत होती है वह ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें के कारण होती और अगर हम ट्रैफिक नियमों की पालना करके चले तो हमारी जिन्दगी तो सुरक्षित रहती है इसलिए स्कूल के बच्चो हमारे देश का भविष्य है इसलिए आपको अपनें घर में अपनें परिजनों को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए क्योकि बच्चो मासूम होते है बच्चो की कही बातों पर बडे भी अमल करते है ।

बिजली कटनें की चेतावनी देनें वालें साईबर ठगो से रहें सावधान :- डीसीपी पंचकूल

  • साइबर ठग आपके बिजली कटनें से सम्बन्धित मैसेज भेजेंगें
  • साइबर से सम्बन्धित किसी भी प्रकार सहायता हेतु राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन न. 1930 पर कॉल करें

 पंचकूला 24 अप्रैल :-  

पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में साईबर क्रिमनल अलग -2 तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अंजाम देते है । क्योकि साईबर क्रिमनल आपके साथ या तो किसी चीज का लालच देकर ठगी करते है या फिर वह आपके डराकर ठगी को अंजाम देगा । ऐसे में आजकल साईबर क्रिमनल ने बिजली बिल बकाया के नाम पर साईबर ठगी का नया तरीका निकाला है । साईबर अपराध पहले तो आपके फेक मैसेज बनाकर आपके फोन भेजकर कहेगा कि आज आपके घर की बिजली काट दी जायेगा क्योकि आपनें पिछले महीने का बिजली का बिना अदा नही किया है । और नीचे एक मोबाईल नम्बर दिया होता जिस नम्बर पर सम्पर्क करनें के लिए कहते है फिर व्यकित उस नम्बर पर कॉल करता है फिर वह आपको साईबर ठगी का शिकार बना लेते है ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें एडवाईजरी करते हुए कहा कि  फोन में प्राप्त मैसेज में दिये गये मोबाईल नम्बर पर किसी को कॉल न करें । साथी ही अपनें बिल सें सम्बधित जानकारी बिजली विभाग निगम की अधिकारिक वेबसाईट दिये गये नम्बरो पर सम्पर्क करें और इस प्रकार के मैसेज को इग्नोर ना करें । इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार की वारदात हो जाती है या कोई व्यकित आपके धोखाधडी करनें की कोशिश करता है तो इस बारें राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सम्पर्क करें और इसके साथ इस शिकायत साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर सम्पर्क करें ।

पुलिस नें विदेश भेजनें व सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर करीब 6 लाख रुपये की ठगी करनें वालें भगौडे को काबू

  • आरोपी खुद को मुख्यमन्त्री का पी.एस.ओ बताता था
  • आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

 पंचकूला 24 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती नरेन्द्र सिंह द्वारा विदेश भेजनें के नाम पर व सरकारी नौकरी लगवानें का झाँसा देकर ठगी करनें के मामलें में उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल किशोर पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी वासी महादेव कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.11.2017 को शिकायतकर्ता महेश कुमार पुत्र लाभ सिहं वासी महादेव कलोनी जिला पचकुला हरियाणा, कार्यालय उपायुक्त पुलिस पचकुला में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके उपरोक्त व्यकित कमल किशोर नें अपनें साथियो के साथ मिलकर पहले तो शिकायतकर्ता को विदेश भेजनें के नाम पर करीब 6  लाख रुपये लिये थें । जो काफी दिन के बाद घर पर आकर बोलें कि आपका काम विदेश के लिए नही बन रहा फिर एक शिकायतकर्ता के घर पर कमल किशोर नाम का व्यकित आया जो अपनें आपको मुख्यमन्त्री का पी.एस.ओ बताता है जिसनें कहा कि आपका विदेश के लिए काम नही बन रहा है आपको सरकारी नौकरी लगवा देते है फिर शिकायतकर्ता नें कहा मेरी उम्र 45 वर्ष है मुझे तो सरकारी नौकरी नही मिल सकती । कमल किशोर नें शिकायतकर्ता से कहा आपके पैसे अपनें फुफा से लिये है और आपके फुफा के बेटे को नौकरी लगवा देते है परन्तु 1 लाख रुपये औऱ लगेगा ऐसें झासें लेकर शिकायतकर्ता से कुल 595000/- रूपयो की राशि हडप लिये । परन्तु काफी दिन बाद जब इनका कोई रिप्लाई नही आया तो काफी दिन बाद शिकायतकर्ता के घर पर एक व्यकित ज्वाईनिंग लैटर लेकर आया जब इस ज्वाईनिंग लेटर किसी ओर व्यकित से चैक करवाया तो पता चला कि यहा नकली है जब शिकायतकर्ता नें पैसें वापिस मांगे तो तुझे किसी केस में फँसा देगे जान से मारनें की धमकी दी जिस बारें थाना पिन्जौर में प्राप्त शिकायत पर धारा 406/467/468/471/506/120बी भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।  जो आरोपी वर्ष 2018 से फरार चल रहा था जिस आरोपी को माननीय अदालत नें भगौडा घोषित (उदघोषित अपराधी ) किया गया था जिस आरोपी के खिलाफ अलग उदघोषित अपराधी होनें पर धारा 174ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस आरोपी को कल दिनांक 23 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।