Friday, January 17

यमुनानगर (कोशिक खान)

इंडेन गैस वितरकों की तरफ से हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से आमजन को  “इंधन संरक्षण की जिम्मेदारी जनगण की भागीदारी”  के माध्यम से जागरूक किया गया। इंडेन गैस की तरफ से जागरूकता रैली भी निकाली गई, जो कस्बे के विभिन्न जगहों से होती हुई वापिस एजेंसी पहुंची। इस दौरान दर्जनों लोगों ने भाग लिया। अंबाला जोन के वरिष्ठ अधिकारी राम रतन पाल के निर्देशानुसार आज समस्त इंडेन गैस वितरकों द्वारा हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं की जागरूकता हेतु पदयात्रा निकाली गई व लोगों को स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन एवं सीएनजी वाहनों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अधिक से अधिक सोलर ऊर्जा अपनाने के लिए भी जागरूक किया गया। हरित क्रांति पर विशेष जोर देते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया ताकि कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा हमारे पर्यावरण से पूरी तरह से खत्म हो सके। भारत के कुल कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में परिवहन क्षेत्र का 13% प्रतिशत उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं। इंडेन गैस दुर्गा गैस एजेंसी के संचालक दिनेश नेहरा छछरौली ने बताया कि कंपनी की तरफ से ग्राहकों की आवश्यकताओं को देखते हुए उनके लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं वही समय समय पर गैस के उपयोग व सावधानियां एवं इंधन संरक्षण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि आमजन सभी योजनाओं का फायदा उठा सकें। इस मौके पर राजकुमार शर्मा, दुर्गा राणा, संजीव कुमार,रविंद्र गुप्ता, दिनेश नेहरा, पंकज, संदीप त्यागी, जसवीर सिंह, गगन मलिक आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।