Saturday, December 20

म्यूजिक प्रोफेसर से बॉलीवुड सिंगर बने शाहिद माल्या, हमनाम हीरो की फ‍िल्‍म ने  खोला कामयाबी का रास्‍ता

चंडीगढ़ 24 अप्रैल

 इंडस्ट्रियल एरिया में पारा में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या की कहानी भी किसी दिलचसिप किस्सों से कम नहीं है ,बताया अमित अग्रवाल ने । म्यूजिक के प्रोफसर बनने से लेकर फिल्म मौसम के प्रीमियर तक का सफ़र तय कैसे किया ,शाहिद का कहना है कि सबकी जिंदगी में कुछ ना कुछ उतार चढ़ाव जरूर आते हैं। उनका कहना है कि कोरोना के समय में कुछ मुकाम हासिल करने के लिए हमने स्ट्रगल किया वो शायद हम कहीं ना कहीं भूल गए हैं। सबकी कामयाबी की कहानी होती है। कोरोना के कारण पिछले दो साल में जो हालात आए हैं, वो शायद किसी स्ट्रगल से कम नहीं है। संतुष्टी है कि अपने सपने को लेकर काम अभी भी जारी है और मम्मी-पापा भी खुश हैं।