Friday, January 17

अपने आवास पर पार्टी में शामिल होने वाले लोगाों को टोपी पहना कर करवाया शामिल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,24 अप्रैल:

पंचकूला के सेक्टर 15 व 17 के सैंकड़ों लोगों ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता गृहण की। इसमें महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी। इन लोगों को पार्टी में शामिल करवाने का आयोजन आप नेता योगी मथूरिया ने करवाया और पूनम शर्मा के नेतृत्व में शीला शर्मा, प्रदीप शर्मा, संदीप, बबली, गुंजन शर्मा,राकेश,मीरा व डीएल शर्मा ने संयुक्त रुप से पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा के आवास पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शर्मा ने टोपी एवं पटिका पहनाकर इनको पार्टी में शामिल करवाया।

इस अवसर पर महिलाओं की संख्या देखकर योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आज देश व प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने सभी खासकर महिला वर्ग को परेशान कर दिया है। महंगाई के इस दौर में सीमित साधनों से महिलाओं को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। जो कभी सारे खर्च करके भी थोड़े बहुत पैसे बचा लेती थीं अब उनके लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज रसोई की हर एक चीज महंगी है और सरकार लोगों को कोई राहत देने की बजाये उसके नेता व मंत्री उल्टे सीधे बेतुके ब्यान जारी करती रहती है। उन्होंने कहा कि जहां आए दिन पैट्रोल डीजल रसोई गैस आदि के दाम बढ़ते रहते हैं वहीं और तो और गर्मियों के दिनों में आमजन को राहत देने वाला निंबू ही आजकल 300 के पार जाकर जनता की जेब निचोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हर गृहणी अपने बेटे या बेटी की पढ़ाई लिखाई की चिंता कर रही है तो पढ़े लिखे बेरोजगार बेटे की मां और पिता उसकी नौकरी की चिंता में सूखे जा रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी के जिला युवा प्रधान आर्य सिंह ,मनप्रीत ङ्क्षसह,पूजा भारद्वाज आदि भी उपस्थित थे।