- प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को लिखा पत्र
चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
शहर के अग्रणी उद्योगपति एवं समाजसेवी राजीव जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर सीनियर सिटीजन्स का रेल यात्रा कोटा, जो कोविड-19 के दौरान बंद कर दिया गया था, को तुरंत बहाल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्राइसिटी में रह रहे लाखों वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिक कोटा बंद हो जाने से हो रही परेशानी पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान बंद पड़े सभी दिशा-निर्देश सरकार द्वारा वापस ले लिए गए हैं। रोजमर्रा की जिंदगी अब आम दिनों की तरह चल रही है, लेकिन भारत सरकार व रेल मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ यह सौतेला आचरण निंदनीय ही नहीं अपितु मानवीय मूल्यों के आधार पर जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर जीवन व्यतीत कर रहे बुजुर्गों के साथ अन्याय भी है। राजीव जिंदल ने आगे कहा कि वे वरिष्ठ नागरिकों के हस्ताक्षर अभियान चलाकर जल्द ही उनकी पीड़ा व उनका संदेश प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुँचाएगे। उन्होंने स्थानीय सांसद किरण खेर एवं भाजपा नेता संजय टंडन व पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से भी अपने अपने स्तर पर इस समस्या का समाधान करने के लिए अनुरोध किया।