Friday, January 17

साईबर अपराध बारे जितनें जल्दी  राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाईन न. 1930 पर या वेबसाईट पर सूचना देगें उतनी जल्दी ही आपके के साथ हुई धोखाधडी का पैसा वापिस आयेगा : डीसीपी

                                    प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि डिजिटल दुनियां में इन्टरनेट ओर मोबाईल इत्यादि कम्पयुटर वर्क बढ गया है और हर क्षेत्र के लोग अपना कार्य मोबाईल फोन के द्वारा करते है आपके फोन मे आपका काम से सम्बधित व आपके बैक से सम्बंधित डाटा रहता है परन्तु इस दौरान साईबर क्रिमनल आपको किसी प्रकार का लालच देकर आपके साथ धोखाधडी करते है जिसके प्रति आपके खुद को जागरुक व सावधान रहनें की आवश्यकता है क्योकि साईबर अपराधो से बचनें हेतु अपराध घटित होनें से पहलें और अगर किसी कारणवश घटित हो जाता है तो भी आपको जागरुक होनें की आवश्यकता होती है अगर आप जागरुक है तो आपके साथ हुई धोखाधडी से भी काफी हद तक बचा जा सकता है । इसलिए खुद को जागरुक रखें और किसी भी प्रकार से किसी अन्जान फोन कॉलर या मैसेज का रिप्लाई ना करें ।

क्योकि अक्सर साईबर अपराधी आपके साथ वितिय धोखाधडी करते आपके साथ पैसो की ठगी करते परन्तु उनके तरीके अलग-2 होते है उद्देश्य पैसा ठगनें का होता है अगर आपके साथ किसी प्रकार की इस प्रकार की पैसो बारे ठगी हो जाती है तो आपके तुरन्त राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाईन न. 1930 पर कॉल करके या राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर सूचित करें है । क्योकि आप जितना जल्दी इस नम्बर पर या वेबसाईट पर अपनी शिकायत बारे सूचित करेगें उतनी जल्दी ही आपके पैसें आनें की सम्भावना होगी इसलिए तुरन्त राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टल पोर्टल की वेबसाईट और 1930 नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।

इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर 05 साईबर हेल्पडैस्क नोडल अधिकारी विजय कुमार की सहायता से पिछले सप्ताह दो साईबर धोखाधडी की शिकायतें थाना में प्राप्त होनें पर राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टल पोर्टल पर पीडित की जानकारी दी गई थी जो दोनों शिकायतों में गई साईबर अपराध रिपोर्टल के द्वारा गया पैसा कुल 145000/- रुपये की राशि वापिस आ गई गया । इसलिए साइबर अपराध होनें पर तुरन्त 1930 पर सूचना दें या फिर साइबर कम्पलैंट पोर्टल (www.cybercrime.govin) पर अपनी शिकायत दर्ज करवाये ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अनजान व्यकित के लालच में आकर अपनी निजी जानकारी मोबाईल न, बैकं से सम्बधित जानकारी तथा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इत्यादि जानकारी कॉल के माध्यम से ना दे । इसके अलावा फोन में प्राप्त किसी भी सदिंग्ध लिंक या मैसेज क्लिक ना करें ना किसी अन्जान व्यकित के साथ ज्यादा बात करे ।

ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को किया सम्बोधित :- अच्छा व्यवहार ही आपकी अलग पहचान बनाती  है : एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा

                         पंचकूला 23 अप्रैल:- 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से. नें सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो के साथ बैठक आयोजित की गई । जिस बैठक में ट्रैफिक एसीपी नें ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को मीटिंग के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस का पुलिस का सीधा संर्पक और संवाद जनता से होता रहे । ट्रैफिक में थाना में सभी स्थानों पर इस पर एसीपी ट्रैफिक नें अपनें सभी पुलिस कर्मचारियो को निर्देश देते हुए जागरुक किया गया कि जनता के प्रति अपना व्यवहार अच्छा बनायें रखें औऱ किसी भी प्रकार का ऐसा व्यवहार ना करें जिससे किसी व्यकित को ठेस पहुँचे । क्योकि आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है और असभ्य व्यवहार प्रत्येक को नापसंद होता है ।

इसके साथ ही ट्रैफिक एसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह पुलिस के साथ अच्चे आचरण के साथ व्यव्हार करें और क्योकि ट्रैफिक में अक्सर चालान कटनें पर कुछ व्यकित उतेजित होकर गल्त व्यवहार करते है जिससे स्थिति गलत उत्पन्न हो जाती है इसलिए ऐसा व्यवहार ना करें जिससे किसी को ठेस पहुचें । इसके साथ ही कहा कि यदि आप सदैव सबसे अच्छा व्यवहार करते हैं तो निश्चय ही आपकी अलग पहचान होगी । उसके आधार पर दूसरों को चाहे वह आपका होने वाला साथी हो, सीनियर हो या फिर बिलकुल अनजान व्यक्ति, को प्रभावित कर सकते है जो आपकी उन्नति में भी सहायक होगा । और आपको अलग पहचान भी दिलाएगा ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक सभी ट्रैफिक इन्चार्ज को निर्दश दिया कि आपके अधीन सभी पुलिस कर्मचारियो को डयूटी पर जानें पहलें हर दिन छोटा अच्छे व्यवहार और अच्छे कार्य करनें हेतु जागरुक किया जाये ताकि पुलिस कर्मचारी के मन अच्छे कार्य करनें व अच्छे व्यवहार करें और जनता के बीच पुलिस का अच्छा सन्देश जाये ।

 ट्रैफिक एसीपी नें यातायात में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ड्यूटी निभाने और वाहन चेकिंग के दौरान धैर्यतापूर्वक अपने आचरण और व्यवहार से आमलोगों को संतुष्ट करते हुए मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत नियमानुकूल कार्रवाई करनें बारे निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान अपने व्यवहार को ठीक रखते हुए भी जुर्माना वसूली व अन्य कार्रवाई की जा सकती है ।

क्राईम ब्रांच नें दो अवैध शराब तस्करो किया काबू

 पंचकूला 23 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19, इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के द्वारा अवैध शराब बेचते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपियो की पहचान लखमीर सिंह पुत्र कर्म सिंह वासी गाँव सुंधरा मौहाली पंजाब तथा हरविंन्द्र सिंह पुत्र कर्म सिंह वासी दफरपुर मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 में अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 1 पंचकूला की तरफ मौजूद थें तभी उसी दौरान सुरज सिनेमा दो व्यकित प्लास्टिक के कट्टे लिये दिखाई दिये जो पुलिस की गाडी को देखकर हाथ में लिये प्लास्टिक को लेकर भागनें लगे तभी क्राईम ब्रांच की टीम नें दोनो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 100 पव्वो की पेटी बरामद की गई  औऱ आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

रसोई गैस सिलेंडरो से अवैध तरीके से गैस निकालनें वाली गैंग का पर्दाफाश 10 आरोपी काबू  

 पंचकूला 23 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना पिन्जोर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप. नि. रमेश कुमार के द्वारा रसोई गैस सिलेंडरो से गैस निकालकर अवैध तरीक से बेचनें के मामलें में 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान हरिकेश पुत्र रामदास, राजा राम पुत्र श्री राम, सुरज कुमार पुत्र श्याम लाल, सन्तोष पुत्र राम प्रताप , राजेन्द्र पुत्र शम्भू नाथ , रामसुरत पुत्र राम सुदार, पप्पु पुत्र ललन, अमित कुमार पुत्र कल्लू राम वासी इन्द्रिरा कालौनी पंचकूला , विजय पुत्र प्रयाग नाथ वासी पुराना पंचकूला तथा जय प्रकाश पुत्र तेज बहादुर वासी गांव भैंसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 19.04.2022 को पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दिक कि सत्यम गैंस एजेन्सी गोदाम गांव गुमथला गाँव चोकी के पास पडता है जो इस एजेन्सी के ड्राईवर व हेल्पर व गोदाप कीपर मिलकर गोदाम में रखे सिलेंडरो को गाडी में लोड करनें से पहले अवैध तरीके से एक किलो से पांच किलो तक गैस निकालकर अवैध तरीके से बेच देते है जिस बारे सूचना प्राप्त पर पुलिस नें मौका जाकर रेड की गई जहा पर गाडीयो में सिलेंडर भरे हुए थें और चलनें की तैयारी में थें माप तौल विभाग के कर्मचारियो की सहायता से मौका पर खडी गाडियो से सिलेंडरो को चैक करनें पर आधे सिलेंडरो में गैस कम पाई गई । तथा उसी दौरान कैबिन को चैक करने पर रखे टुल मे से एक गैस निकालने का औजार (बांसुरी लोहा) बरामद की गई । जिनके खिलाफ थाना पिन्जोर में आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा धारा 420,120 बी  भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में सलिप्त उपरोक्त 10 आरोपियो को कल दिनांक 22 अप्रेैल को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  ।

जानलेवा हमला मामलें में पिस्टल उपलब्ध करवानें वाला आरोपी काबू

  • जानलेवा हमला कें मामलें में 4 आरोपी काबू

 पंचकूला 23 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुdसार, इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला व उसकी टीम द्वारा दिनांक 12.08.2021 मर्डर करने की कोशिश करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुमित शर्मा उर्फ भोला पुत्र सुरेन्द्र शर्मा वासी गाँव राम बख्शी देरीनी जिला गौतम नगर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता उजागर सिंह पुत्र अमर नाथ वासी गाँव माजरा महताब कालका नें थाना में शिकायत  दर्ज करवाई कि वह दिनांक 11.08.2021 को अपनें घर पर मौजूद था और रात के करीब 9.30 पी.एम पर उसके घर पर एक व्यकित सतीश @ टीटी वासी मेहताब कालका मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया किसी मिलनें के बहानें शिकायतकर्ता को घर से बाहर बुलाकर हाथ में लिये पिस्टल से जान से मारनें की नीयत से गोली चलाई जो गोली शिकायतकर्ता के कन्धे पर लगी जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 307,34 IPC व 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में तफतीश करते हुए पाया गया कि आरोपी उपरोक्त सुमित उर्फ भोला नें मुख्य आरोपी सतीश कुमार उर्फ टीटी को अवैध पिस्टल बरामद करवाई थी । जिस आरोपी को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला नें कल दिनांक 22 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । इस मामलें में अब तक 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया जा चुका है ।