Friday, January 17

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला:

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की आज एक बैठक सेक्टर 20 में हुई इस बैठक में पंचकूला जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और इस बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी उतरी जॉन के अध्यक्ष डॉ बीके कोशिश ने की उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस मीटिंग में जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। हरियाणा के गांव गांव में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है हर रोज नए मेंबर आम आदमी पार्टी में आस्था व्यक्त कर रहे हैं।

आज भी पंचकूला क्षेत्र के युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और निष्ठा से पार्टी के साथ काम करने का वायदा भी किया श्री राठी ने बताया की पार्टी ने जो मेंबरशिप अभियान का फार्म दीया है वह फार्म लेकर पार्टी गांव गांव जाएगी और क्षेत्र के सभी लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत करवाएंगे और जो दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार जन कल्याण के कार्य कर रही है वह भी जनता को बताएंगे इस मौके पर जॉन के सेक्रेटरी योगेश्वर शर्मा उपाध्यक्ष नसीब सिंह जगमोहन वीनस ढाका रिटायर्ड एसीपी देशबंधु सोशल मीडिया प्रधान नसीब सिंह, कमांडो सुरेश रणजीत उप्पल राकेश पंडित विजय गुलिया, तरुण जीत उप्पल,अरुण जैरथ राजन जयसवाल दर्शन बंसल सुरजीत सिंह फूल कुमार अजय गुप्ता मिलन सुकर बाबा अभिनव साहिल शुभम,दिनेश आदि ने भाग लिया।