Friday, March 7

  पंचकूला 22 अप्रैल :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार,  इन्चार्ज क्राईंम ब्रांच सेक्टर 9 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा 65 लाख रुपये की ठगी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष बधवा पुत्र देशराज वासी ग्रेटर नोएडा तथा साजित हुसैन पुत्र साहिद हुसैन वासी सेक्टर 120 नोएडा उतर प्रदेश के रुप में हुई । गिरफ्तार आरोपियो को पेश जिला अदालत 06 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 जुलाई 2019 को शिकायतकर्ता जगदीश चन्द्र वोहरा आयु 73 वर्ष वासी सेक्टर 10 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ महीनें पहले संजय माथूर व पूर्वी मैहरा नें पीडित शिकायतकर्ता को फोन करके कहा था कि हम आईजीएमएस सस्थां से बात कर रहे है जो संस्था आम जनता का डुबा हुआ पैसा निकलवानें का काम करते है यदि आपके पास कोई फँसा हुआ पैसा है हमे बताएं हम आपकी मदद करेगें जिन्होनें बार-2 फोन करनें के बाद पीडित नें अपनें बच्चो की बीमा पॉलिसियो बारे जानकारी आरोपियो को दे दी । जिन्होनें इस कार्य करनें के लिए शुरुआत में 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवायें । ऐसे करते -2, 16 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि आपका पैसा 65 लाख रुपये बनता है अगर आपनें और पैसें ट्रांसफर नही किये आपके पैसे नही मिलेंगें ।  जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाई हेतु क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच नें कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 21 अप्रैल को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।