पंचकूला 22 अप्रैल:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. राजकुमार के द्वारा पुलिस डयूटी में बॉधा पहुँचाने वा रेत चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमरजीत सिंह तथा रोहित कुमार वासीयान गाँव लाहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21 अप्रैल 2022 को पीसीआर इन्चार्ज गस्त पडताल करते हुए प्यारे वाला नदी के पास एक ट्रैक्टर ट्राली नदी के पास रेता चोरी करके आ रहे थें । जो पीसीआर पुलिस टीम नें रोकनें की कोशिश की जो सडक की तरफ भाग गया जब ट्रैक्टर ट्राली को रोका तो ट्रैक्टर चालक नें पुलिस के साथ हाथापाई की फिर उसके उपरान्त पीछे से एक स्कॉरपियों गाडी आई उसका ड्राईवर भी पुलिस की डयूटी में बाधा करते हुए हाथापाई करनें लगा फिर वहा से ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गये उसके उपरांत बीच रास्ते में स्कॉरपियो गाडी नें पीसीआर को रास्ते में रोककर कहा कि यह ट्रैक्टर मेरे साथी अमरजीत का है और हम मिलकर माईनिंग करते है अगर तुमने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने की कोशिश की तो जान से हाथ धो बैठोगे । जिस बारे थाना रायपुररानी में धारा 186,353,341,379,506,120-बी, भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में तत्पर्ता से कार्यवाही करते उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
Trending
- पत्रकारों ने खोला DC व DIPRO के खिलाफ मोर्चा, दिया धरना
- उपमंडल अभियंता उड़ा रहा है सरकारी आदेशों की धज्जियां : नोवा सिंह
- सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 के 21वें स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
- अवैध कालोनी का भोले भाले लोगों को लक्की ड्रा
- समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत का किया जा रहा समाधान : एसडीएम
- किसानों को कृषि उद्योगों के मुनाफे को समान रूप से साझा करना चाहिए : वीपी
- वीरेश शांडिल्य की पंजाब को अमृतपाल सिहं व सरबजीत खालसा से बचाने की अपील
- बीबीईवाई के कर्मचारियों की क्रमिक भूख हड़ताल