स्थानांतरण पर पुलिस कमीश्रर पंचकूला को विदाई दी
पंचकूला 22 अप्रैल :- आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को श्री सौरभ सिंह भा.पु.से. के ट्रांसफर पर आज पुलिस लाइन में विदाई पार्टी आयोजित की गई । इस विदाई पार्टी नें पुलिस कमीश्रर नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को अपने संबोधन में कहा कि उनका पुलिस कमीश्रर पंचकूला के रुप में लगभग 3 साल 4 माह का कार्यकाल रहा है । जिस कार्यकाल के पता ही नही लगा कि कब बीत गया । इसके साथ ही कहा कि उनका कार्यकाल एसपी के पद, अन्य युनिट में रहा है परन्तु जो सहयोग मुझें पंचकूला पुलिस और यहा के लोगो नें दिया है यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा । और इसके अलावा कानून व्यव्स्था के दौरान कोविड-19 के दौरान जिला पंचकूला के लोगो नें सहयोग व पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो नें साथ दिया है वह काबिलेतारीफ है । उन्होंने कहा कि वे पंचकूला में कार्यरत पुलिसकर्मियों, अधिकारियो और यहां के लोगों के सहयोग को हमेशा याद रखेंगें । और अब उनकी जगह पर पुलिस कमीश्रर के रुप में श्री हनीफ कुरैशी को नियुक्त किया गया है जो जल्द ही ज्वाइन करेंगें ।
इस विदाई समारोह में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा नें श्री सौरभ सिंह (आईजीपी) को एक स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा है और हम हर अधिकारी व कर्मचारी से जहां कही भी जाते है वहां से कुछ न कुछ जरुर सीखते है इसके अलावा कहा कि पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिंह ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई ।
इसके अलावा इस कार्यक्रंम के दौरान श्री सौरभ सिंह की यादों पर एक कम्पयुटर स्लाईड प्रस्तुति भी पेश की गई और इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो नें श्री सौरभ सिंह भा.पु.से (आईजीपी) को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा उन्होनें हमेशा हर मुश्किल औऱ चुनौती में हमारा साथ दिया है औऱ अच्छे से मार्ग दर्शन देकर उन मुश्किलों से बाहर निकाला है ।
इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजयकुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री राजकुमार रंगा, श्रीमति ममता सौदा, श्री अमन कुमार तथा थाना प्रंबधक इन्सपेक्टर ललित कुमार,इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह , इन्सपेक्टर अनिल कुमार,इन्सपेक्टर निर्मल सिंह, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर अरुण कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, तथा अन्य पुलिस कर्मचारी , अधिकारी मौजूद रहे ।
स्थानांतरण पर पुलिस कमीश्रर पंचकूला को दी विदाई
पंचकूला 22 अप्रैल :- आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को श्री सौरभ सिंह भा.पु.से. के ट्रांसफर पर आज पुलिस लाइन में विदाई पार्टी आयोजित की गई । इस विदाई पार्टी नें पुलिस कमीश्रर नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को अपने संबोधन में कहा कि उन्होनें 01 दिसम्बर 2018 में पुलिस कमीश्रर पंचकूला के रुप में ज्वाईन किया था जो करीब 3 साल 4 माह का कार्यकाल रहा है औऱ जिस इतनें लम्बे कार्यकाल का पता ही लगा कि कब बीत गया क्योकि जब सहयोग अच्छा होता है तो वक्त का पता ही नही चलता कि कब बीत जाता है । इसके साथ ही कहा कि उनका कार्यकाल एसपी के पद, अन्य युनिट में रहा है परन्तु जो सहयोग मुझें पंचकूला पुलिस और यहा के लोगो नें दिया है यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा । और इसके अलावा कानून व्यव्स्था के दौरान कोविड-19 के दौरान जिला पंचकूला के लोगो नें सहयोग व पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो नें साथ दिया है वह काबिलेतारीफ है । उन्होंने कहा कि वे पंचकूला में कार्यरत पुलिसकर्मियों, अधिकारियो और यहां के लोगों के सहयोग को हमेशा याद रखेंगें । और अब उनकी जगह पर पुलिस कमीश्रर के रुप में श्री हनीफ कुरैशी को नियुक्त किया गया है जो जल्द ही ज्वाइन करेंगें ।
इस विदाई समारोह में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा नें श्री सौरभ सिंह (आईजीपी) को एक स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा है और हम हर अधिकारी व कर्मचारी से जहां कही भी जाते है वहां से कुछ न कुछ जरुर सीखते है इसके अलावा कहा कि पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिंह ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई ।
इसके अलावा इस कार्यक्रंम के दौरान श्री सौरभ सिंह की यादों पर एक कम्पयुटर स्लाईड प्रस्तुति भी पेश की गई और इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो नें श्री सौरभ सिंह भा.पु.से (आईजीपी) को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा उन्होनें हमेशा हर मुश्किल औऱ चुनौती में हमारा साथ दिया है औऱ अच्छे से मार्ग दर्शन देकर उन मुश्किलों से बाहर निकाला है ।
इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजयकुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री राजकुमार रंगा, श्रीमति ममता सौदा, श्री अमन कुमार तथा थाना प्रंबधक इन्सपेक्टर ललित कुमार,इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह , इन्सपेक्टर अनिल कुमार,इन्सपेक्टर निर्मल सिंह, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर अरुण कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, तथा अन्य पुलिस कर्मचारी , अधिकारी मौजूद रहे ।