उत्तर भारत में कुरियर और लॉजिस्टिक सेवा में आपार सम्भावना – योगेंद्र डबास

चंडीगढ़ ,21 अप्रैल
 वर्ष 2004 से कोरियर के छेत्र में बेहतरीन सेवाओं को निभा रही ट्रैक आन अब उत्तर भारत में लॉजिस्टिक के छेत्र में विस्तार करने की संभावनाएं तलाश रही है, यह कहना है ट्रेकॉन के डायरेक्टर योगेंद्र डबास का जो आज ट्रेकॉन के रीजनल ऑफिस के उद्घाटन के लिए चंडीगढ़ में थे उन्होंने बताया कि ट्रेकॉन अब लॉजिस्टिक के  क्षेत्र में प्रवेश करेगी, हाल ही में भारतीय  रेलवे  भी कुरियर कंपनियों से टाई एप  करके  माल ढुलाई के लिए प्राइवेट कोरियर कंपनियों से समन्वय  करके माल ढुलाई के प्रबंध भारतवर्ष में प्रबल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि  ट्रैक  आन कस्टमर सैटिस्फैक्शन  के लिए वचनबद्ध है इसीलिए उत्तर भारत में  सेवाओं में विस्तार  कर रहा है ताकि अपने हर कस्टमर  को बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर सकें आज इस मौके पर कंपनी ए जी एम  के एस  नारंग, रीजनल सेल्स हेड बी एस संधू  ,वीरेंद्र भारद्वाज लुधियाना व  विकास दीक्षित हरियाणा के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। योगेंद्र ने कहा कि रेलवे माल ढुलाई और पार्सल सेवा को और मजबूत बनाने के लिए देश में कुरियर और लॉजिस्टिक सेवाएं शुरू करने की तैयारी चल रही है। रेलवे की ओर से लॉजिस्टिक सेवाओं, कुरियर एजेंसियों के लिए विश्वसनीय, तेज, सस्ती और आसान पार्सल सेवाएं उपलब्ध कराने की पेशकश साझेदारी के बेहतरीन तौर तरीके तय करने के लिए रेलवे अधिकारियों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ मिलकर  ऐसे समाधान तलाशे जाएंगे जो दोनों पक्षों के लिए लाभकारी हों।उन्होंने कहा हमारा एक मात्र  लक्ष्य “ग्राहकों का विश्वास ही हमारी सफलता है