Police Files, Panchkula – 20 April 22
पुलिस नें शरारती तत्वों पर कडी निगरानी हेतु पैदल गश्त करते हुए मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस
पंचकूला 20 अप्रैल:-
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में सुबह 9.00 बजे से लेकर शाम 3.00 बजे तक पुलिस उपस्थिति दिवस मनाय गया । इस दिवस का मुख्य उदेश्य है जनका के बीच सुरक्षा की भावन को मजबूत बनाये रखना और अपराधियो के मन में भय बनाये रखना । पुलिस उपस्थिति दिवस पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार हर महीनें मनाया जाता है और इस पुलिस उपस्थिति दिवस पर ज्यादातर पुलिस फोर्स पैदल गस्त पडताल करती है और असमाजिक गतिविधियो पर कडी नजर रखकर उचित कार्यवाही करती है इस उपस्थिति दिवस पर पुलिस के कर्मचारी व पुलिस अधिकारी मैदान में मौजूद होकर गस्त पडताल करते है ।
इस दिन सर्वाधिक पुलिस शरारती तत्वो पर नजर रखनें के लिए स़डको, गलियो , बाजारो और अन्य भीडभाड वालें सार्वजनिक स्थानों पर मौंजूद रहती है । इस दौरान पुलिस नें जनता से क्षेत्र में असमाजिक, अपराधिक तत्वो के बारे किसी भी जानकारी सांझा करनें के लिए अपील भी की है । अपराधो को रोकनें व शरारती तत्वो में भय पैदा करनें के लिए पुलिस उपस्थिति दिवस हरियाणा पुलिस की एक नई पहल है ।
डीसीपी नें गम्भीर अपराधो पर नकेल कसनें हेतु ली टेलिकान्फ्रैंस मीटिंग
- सदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जायेगी
- पीसीआर, राईडर, ईआरवी बैक, एटीएम के आसपास रहेगी मौजूद
- बिना नम्बर प्लेट वाहन , ब्लैक फिल्म वाहनों पर रहेगी निगरानी
पंचकूला 20 अप्रैल :-
आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. नें सभी सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला, इन्चार्ज क्राईम युनिट सेक्टर 19, 26, डिटेक्टिव स्टाफ तथा थाना प्रबंधको के साथ टेलिकान्फ्रैन्स मींटिग आयोजित की गई ।
इस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें गम्भीर अपराधो पर प्रभावी ढंग से नकेल कसनें के लिए निर्देश जारी किये औऱ कुछ अहम मुद्दो पर विचार किये गया ताकि गम्भीर अपराधो पर नकेल कसी जा सके ।
इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कुछ अन्य जिलो मे लूट की वारदात हुई है जिन वारदातो के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त नें पंचकूला में सवेदनशील स्थानों पर कडी सुरक्षा अलर्ट कर दी गई है । इसके साथ ही जिला में पुलिस गस्त वाहन पुलिस राईडर, पी.सी.आर तथा ईआरवी वाहनों को असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी हेतु अलर्ट किया गया है ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें टेलिकान्फ्रैंस मीटिंग के दौरान कहा कि कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है या कोई बैंक या एटीएम के आस पास बार-2 चक्कर लगाता है तो उस सदिंग्ध व्यकित को काबू करके पुछताछ करके उचित कार्यवाही करें इसके अलावा कोई गाडी में ब्लैक फिल्म लगी होती है या कोई वाहन बिना नम्बर प्लेट के पाया जाता है तो उसको काबू करके पुछताछ करके कार्यवाही करें क्योकि इस प्रकार के वाहन वारदातों को अंजाम देनें में प्रयोग होते है ।
इस मीटींग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी क्राईम युनिट को भी अलर्ट करते हुए कहा कि अपराधों पर प्रभावी ढंग से नकेल कसने के लिए आसपास की पुलिस के साथ मिलकर काम करे । एक दूसरे अपराधियो को पकड़ने और उनकी सूचनाएं भी शेयर करें ।
पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में दो असल उम्मीदवार काबू
पंचकूला 20 अप्रैल:-
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 05 इन्सपेक्टर बलवंत सिंह के नेतृत्व में उप.नि. विजय कुमार के द्वारा भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज पुत्र रामफल वासी अम्बेडकर चौंक रविदास कालौनी टोहाना फतेहाबाद तथा महिपाल पुत्र छोटे लाल वासी गाँव मैरोली नारनौल महेन्द्रगढ तथा नवीन पुत्र सुरेन्द्र वासी जलमाना पानीपत के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला नें सूचना दी कि कुछ अभियार्थियो नें हरियाणा पुलिस में सिपाही तथा महिला सिपाही के पद पर भर्ती हेतु शारिरिक जांच हेतु परिक्षा ली जा रही है परन्तु कुछ अभियार्थीयो की शरिरिक जांच हेतु फिन्गर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है जिस बारे थाना सेक्टर 05 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स तथा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही हेतु एसआईटी का गठन किया गया । जो दौरानें जांच एसआईटी के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करनें वालें दो असल उम्मीदवार को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें अवैध शराब बेचतें आरोपी को किया काबू
पंचकूला 20 अप्रैल :-
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.निरिक्षक राजकुमार के द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2022 को अवैध शराब का धन्धा करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रामकरण पुत्र जीत राम वासी भैरोली रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना की टीम गस्त करते हुए रायपुरानी क्षेत्र में मौजूद थी । तभी मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि रामकरण पुत्र जीत राम का व्यकित गाँव गढी के फैक्टरी के पास अवैध शराब का धन्धा करता है और आज भी वहा से शराब बेच रहा है सूचना प्राप्त करके गाँव गढी के पास एक फैक्ट्री कैमिकल के पास देखा एक व्यकित को काबू किया जिसके पास से एक सफेट कट्टा पाया गया जिसके अन्दर 16 आधे शराब व 8 बोतलें बरामद की गई । जिस शराब को बेचनें बारें उस व्यकित से शराब बेचनें का लाईसेंस पुछा गया जो कोई जवाब नही दे सका । तभी उस व्यक्ति को काबू करके उस व्यकित के खिलाफ थाना रायपुररानी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।
एसीपी ट्रैफिक नें वाहन चालको से ट्रीपल राईडिंग ना करनें हेतु की अपील
पंचकूला 20 अप्रैल :-
पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय -2 पर ट्रैफिक नियमों की पालना करने हेतु स्कूल , फुड डिलवरी सस्थाओं अन्य सस्थाओं को जागरुक करनें के लिए जागरुक अभियान चलाये जा रहे है परन्तु इसके बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पुलिस नाकाबंदी करके या सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों में लापरवाही बरतनें वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है । इस सम्बन्ध ट्रैफिक पुलिस नें वर्ष 2022 में माह मार्च तक दो पहिया वाहन पर ट्रीपल राईडिंग करनें वालें 156 चालको पर जुर्माना भी लगाया गया ।
इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि दो पहिया वाहन पर ट्रीपल राईंडिग करना अपनी जिन्दगी को खतरे में डालना । क्योकि सडक दुर्घटना में खासकर दो वाहनों के आपस में टकरानें से सडक दुर्घटना का शिकार होते है । और दोनो वाहन चालको का नुक्सान होता है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।
एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को अपनें परिवार सहित दुसरो को भी सुरक्षित रखे । बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट, के वाहनों प्रयोग ना करें औऱ शराब या नशा इत्यादि का सेवन करके वाहनों को बिल्कुल मत चलायें ।