चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
एमएचसी, से. 13 की आरडब्लयूए के अध्यक्ष कर्नल (से.नि.) गुरसेवक सिंह ने मनीमाजरा स्थित शिवालिक गार्डन की खस्ता हालत सुधारने के लिए एसई (हॉर्टिकल्चर) कृष्ण पाल सिंह.से गुहार लगाई है। कर्नल गुरसेवक सिंह के मुताबिक इस गार्डन की हालत बदतर होने के पीछे मुख्य कारण इस गार्डन के आसपास के खेल के मैदानों को वॉटर वर्क्स प्रोजेक्ट्स के नाम पर बंद कर देना है। इसलिए बच्चे व युवा शिवालिक गार्डन को खेल के मैदान की तरह इस्तेमाल करते हुए यहाँ क्रिकेट व फुटबाल आदि खेलते हैं जिससे धूल-मिट्टी तो उड़ती ही है, साथ ही यहां सैर कर रहे या बैठे हुए लोगों को चोट लगने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्लानिंग के बच्चों व युवाओं के लिए वैकल्पिक खेल के मैदान का प्रावधान न किये जाने से शिवालिक गार्डन बर्बाद होकर रह गया है। उन्होंने अधिकारी से तुरंत यहाँ व्यक्तिगत तौर पर दौरा करके हालात का जाएजा लेने व आवश्यक कदम यथाने कि मांग की है।