- अपरेंटिस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर सक्षम बनाना-गौरव चैहान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पंचकूला, 20 अप्रैल :
नगराधीश गौरव चौहान ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग में कुल श्रमता के अनुसार अपरेंटिस के लिए अधिक से अधिक मांग अपलोड करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को अपरेंटिस के तहत प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सकें।
श्री चौहान आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में अपरेंटिस के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए नियुक्त करने के संबंध में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों में पहले से अपरेंटिस के तहत युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वे उनकी हाज़री माह की 10 तारीख से पूर्व अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि जिन विभागों ने अभी तक अपरेंटिस के लिए अपनी डिमांड अपडेट नहीं की है वे अगली बैठक से पूर्व अपनी-अपनी डिमांड अपडेट कर लें ताकि आगामी बैठक में किसी भी विभाग का स्टेटस शून्य न रहे।
उन्होंने आईटीआई के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों ने अभी तक अपरेंटिस के तहत अपना डाटा अपडेट नहीं किया है उन्हें पत्र के माध्यम से इस बारे अवगत करवाया जाए और अधिक से अधिक डिमांड अपडेट करने के लिए कहा जाए।
उन्होंने कहा कि अपरेंटिस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को अपरेंटिस के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें उनकी फील्ड में सक्षम बनाना है ताकि वे अपनी योग्यता के अनुसार रोज़गार प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर अपरेंटिस इंस्ट्रक्टर सुमन रानी ने बताया कि युवाओं को अपरेंटिस के तहत प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए 29 अप्रैल को एक मेले का भी आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से विभाग अपनी-अपनी मांग के अनुसार अपरेंटिस ले सकते हैं।
इस अवसर पर सेक्टर 14 आईटीआई की प्रधानाचार्या बलविंदर शर्मा, जेएपीओ यशपाल ढांडा तथा जिला सभी विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।