हस्तिनापुर की खुदाई में मिला हाथीदांत का पाँसा क्या ‘शकुनि’ का है ?

आमतौर पर हस्तिनापुर का नाम आता है तो शकुनी का पांसा और चौसर का खेल भी याद आता है। अगर शकुनी का पांसा न होता तो महाभारत ही न होता. हस्तिनापुर के पाडंव टीले की खुदाई के दौरान मिले पांसे की रिसर्च की जा रही है। इस पांसे के साथ-साथ उत्खनन के दौरान बीस से ज्यादा मिट्टी की मुहरें भी मिली हैं। राजा के नाम लिखी मुहरें मिलने से भी एएसआई की टीम में ख़ुशी है। मिट्टी की इन मुहरों पर श्रीविष्णु गुप्त लिखा हुआ है। डॉक्टर डीबी गणनायक का कहना है कि मुहरों पर लिखी लिपि का भी अध्यन किया जाएगा। दो मास पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. डीबी गड़नायक के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित हस्तिनापुर के पांडव टीले पर दो स्थानों पर उत्खनन शुरू हुआ था। इस दौरान काफी प्राचीन अवशेष प्राप्त हुए हैं। 10 मीटर की गहराई तक किए गए उत्खनन में धूसर चित्रित मृदभांड से लेकर मध्यकाल की संस्कृति का जमाव पाया गया है। छह स्तर में मिट्टी के गोलाकार आकृति से लेकर पक्के निर्माण भी प्राप्त हुए हैं। मिट्टी के घर लगभग साढ़े तीन हजार साल पुराने प्रतीत होते हैं, जबकि पक्के निर्माण लगभग ढाई हजार वर्ष से मध्यवर्ती काल तक के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उत्खनन में ब्लॉक से अलंकृत स्तंभ, पिलर में लगने वाला सजावटी हिस्सा मिला है. इसके अलावा एक कुंड में भारी मात्रा में हड्डियां प्राप्त हुई हैं।

मेरठ. 

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से 40 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर की धरती नया राज़ उगलने वाली है। वर्ष 1952 के बाद 2022 में हुए उत्खनन कार्य में जो चीज़ें मिली हैं वो बेहद चौकाने वाली हैं। मसलन यहां हज़ारों वर्ष पुराना पांसा और मुहरें मिली हैं। खुदाई में पांसा मिलने से लोग इस बात की भी चर्चा करने लगे कि क्या ये वही पांसा है, जिससे दुर्योधन के मामा शकुनी चौसर खेला करते थे।

हस्तिनापुर में पांडव टीले पर उत्खनन में मिला यह पांसा कौतूहल का विषय बना हुआ है। अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉक्टर डी बी गणनायक का कहना है कि ये पांसा हाथी के दांत यानी IVORY से बना हुआ है। इस पांसे में एक दो तीन चार इत्यादि चिह्न बने हुए हैं। एएसआई के सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर डी बी गणनायक का कहना है कि ऐसा पांसा कोई अमीर आदमी ही इस्तेमाल कर सकता है जो हाथी के दांत से बना हुआ है। वो कहते हैं कि ये पांसा गुप्तकालीन हो सकता है और 1500 साल पुराना हो सकता है।

क्या ये पांसा महाभारतकालीन है? इस सवाल का जवाब वो मुस्कुरा कर टाल जाते हैं। डॉक्टर गणनायक कहते हैं कि पांसे की रिसर्च के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि वो ये बात पुख्ता तरीके से ज़रूर कहते हैं कि ये पांसा गुप्तकालीन है।

आमतौर पर हस्तिनापुर का नाम आता है तो शकुनी का पांसा और चौसर का खेल भी याद आता है। अगर शकुनी का पांसा न होता तो महाभारत ही न होता। हस्तिनापुर के पाडंव टीले की खुदाई के दौरान मिले पांसे की रिसर्च की जा रही है। इस पांसे के साथ-साथ उत्खनन के दौरान बीस से ज्यादा मिट्टी की मुहरें भी मिली हैं। राजा के नाम लिखी मुहरें मिलने से भी एएसआई की टीम में ख़ुशी है। मिट्टी की इन मुहरों पर श्रीविष्णु गुप्त लिखा हुआ है। डॉक्टर डीबी गणनायक का कहना है कि मुहरों पर लिखी लिपि का भी अध्यन किया जाएगा।

अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉक्टर डी बी गणनायक का कहना है कि हड्डियों के तीर, हड्डियों के सुईयां इत्यादि भी खुदाई में मिला है। टेरोकोटा रिंग्स भी खुदाई में दिखाई दी हैं। उन्होंने कहा कि खुदाई में मिली हर चीज़ का साइंटफिक इनवेस्टिगेशन होगा। अलग-अलग एजेंसीज़ हस्तिनापुर की खुदाई में मिली चीज़ों की जांच करेंगी और कार्बन डेटिंग के बाद तय होगा कि खुदाई में मिली चीज़ें महाभारतकालीन हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि उत्खनन को लेकर ये बात यकीनी तौर पर कही जा सकती है कि हस्तिनापुर में वैदिक संस्कृति की झलक है। वो कहते हैं कि हस्तिनापुर को आईकॉनिक साइट के रूप में विकसित किया जाएगा। गौरतलब है कि एक बार फिर 1952 के बाद हस्तिानपुर की धरती पर 70 साल बाद उत्खनन हो रहा है। एएसआई की टीम हस्तिनापुर के अलावा 16 ज़िलों में 82 साइट्स पर भी फोकस कर रही है।

कांग्रेस ने 134 का नियम बनाया था तो  उनका फर्ज़  था कि उसको लागू भी करते : कंवरपाल

  • 25 अप्रैल से खेली जाएगी 38वी आल इंडिया शहीद भगत सिंह बॉयज अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट
  • आरटीई और  धारा 134 ए एक साथ नहीं चल सकते : कंवरपाल
  • कँवर पाल  ने कहा कि पहले सुशील गुप्ता पंजाब के मुख्यमंत्री से यह बातें कहलवा लें : कंवरपाल
  • फिलहाल प्रदेश में कोविड  की स्थिति नियंत्रण में है : कंवरपाल
  • दिल्ली से ही उठता प्रदूषण  हरियाणा को प्रदूषित करता है : कंवरपाल

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – चंडीगढ़,20 अप्रैल :

 हरियाणा में 134 ए के लागू होने पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे बवाल पर मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जो कांग्रेस आज बड़ी-बड़ी बातें कह रही है  इसी कांग्रेस ने 134 का नियम बनाया था तो  उनका फर्ज़  था कि उसको लागू भी करते। उनके बनाए नियम पर भारतीय जनता पार्टी ने कार्य किया और उसको कार्यान्वित किया। कांग्रेस के राज में एक भी प्रवेश नहीं हुआ । कँवर पाल  ने कहा आरटीई और  धारा 134 ए एक साथ नहीं चल सकते।

 उन्होंने कोविड  निर्देशों पर बातचीत करते हुए कहा स्कूलों में जरूरत के अनुसार सभी नियमों का पालन किया जा रहा है । आने वाले समय में कोविड की परिस्थितियां क्या रूप लेती हैं अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। फिलहाल प्रदेश में कोविड  की स्थिति नियंत्रण में है।

पिछले दिनों सतलुज यमुना लिंक पर बात करते हुए  आम आदमी पार्टी के हरियाणा से राज्य सभा  सांसद सुशील गुप्ता यह दावा करने से पहले कि हरियाणा में अगर उनकी पार्टी जीत कर आएगी तो हरियाणा को उनके हिस्से का पानी मिलेगा।  इस पर  व्यंगात्मक  अंदाज में बात करते हुए मंत्री  कँवर पाल  ने कहा कि पहले सुशील गुप्ता पंजाब के मुख्यमंत्री से यह बातें कहलवा लें कि हरियाणा को वह पानी देने के लिए तैयार हैं, उसके बाद ही जनता के समक्ष कोई इस तरह की बात रखें।

एस वाई एल मामले में न्यायालय ने कहा है कि दोनों प्रदेश आपसी बातचीत से  बात निपटा लें इसपर उन्होंने  कहा के अब  बातचीत की स्थिति रही ही नहीं । इस पर फैसला न्यायालय में ही होगा क्योंकि हरियाणा अपने हिस्से का पानी मांग रहा है  ना कि कोई फालतू बची हुई चीज।

 केजरीवाल द्वारा प्रदूषण  की बात को एक व्यर्थ का प्रलाप बताया उन्होंने उल्टा  दिल्ली से ही उठता प्रदूषण  हरियाणा को प्रदूषित करता है , इसका प्रमाण है कि हरियाणा से बहती यमुना दिल्ली पहुंचते ही  बदतर स्थिति में आ जाती है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 20 April 22

पुलिस नें शरारती तत्वों पर कडी निगरानी हेतु पैदल गश्त करते हुए मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस

                           पंचकूला 20 अप्रैल:-  

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में सुबह 9.00 बजे से लेकर शाम 3.00 बजे तक पुलिस उपस्थिति दिवस मनाय गया । इस दिवस का मुख्य उदेश्य है जनका के बीच सुरक्षा की भावन को मजबूत बनाये रखना और अपराधियो के मन में भय बनाये रखना । पुलिस उपस्थिति दिवस पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार हर महीनें मनाया जाता है और इस पुलिस उपस्थिति दिवस पर ज्यादातर पुलिस फोर्स पैदल गस्त पडताल करती है और असमाजिक गतिविधियो पर कडी नजर रखकर उचित कार्यवाही करती है इस उपस्थिति दिवस पर पुलिस के कर्मचारी व पुलिस अधिकारी मैदान में मौजूद होकर गस्त पडताल करते है ।

इस दिन सर्वाधिक पुलिस शरारती तत्वो पर नजर रखनें के लिए स़डको, गलियो , बाजारो और अन्य भीडभाड वालें सार्वजनिक स्थानों पर मौंजूद रहती है । इस दौरान पुलिस नें जनता से क्षेत्र में असमाजिक, अपराधिक तत्वो के बारे किसी भी जानकारी सांझा करनें के लिए अपील भी की है । अपराधो को रोकनें व शरारती तत्वो में भय पैदा करनें के लिए पुलिस उपस्थिति दिवस हरियाणा पुलिस की एक नई पहल है ।

डीसीपी नें गम्भीर अपराधो पर नकेल कसनें हेतु ली टेलिकान्फ्रैंस मीटिंग 

  • सदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जायेगी
  • पीसीआर, राईडर, ईआरवी बैक, एटीएम के आसपास रहेगी मौजूद
  • बिना नम्बर प्लेट वाहन , ब्लैक फिल्म वाहनों पर रहेगी निगरानी

                           पंचकूला 20 अप्रैल :-  

आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. नें सभी सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला, इन्चार्ज क्राईम युनिट सेक्टर 19, 26, डिटेक्टिव स्टाफ तथा थाना प्रबंधको के साथ टेलिकान्फ्रैन्स मींटिग आयोजित की गई ।

इस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें गम्भीर अपराधो पर प्रभावी ढंग से नकेल कसनें के लिए निर्देश जारी किये औऱ कुछ अहम मुद्दो पर विचार किये गया ताकि गम्भीर अपराधो पर नकेल कसी जा सके ।

इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कुछ अन्य जिलो मे लूट की वारदात हुई है जिन वारदातो के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त नें पंचकूला में सवेदनशील स्थानों पर कडी सुरक्षा अलर्ट कर दी गई है । इसके साथ ही जिला में पुलिस गस्त वाहन पुलिस राईडर, पी.सी.आर तथा ईआरवी वाहनों को असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी हेतु अलर्ट किया गया है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें टेलिकान्फ्रैंस मीटिंग के दौरान कहा कि कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है या कोई बैंक या एटीएम के आस पास बार-2 चक्कर लगाता है तो उस सदिंग्ध व्यकित को काबू करके पुछताछ करके उचित कार्यवाही करें इसके अलावा कोई गाडी में ब्लैक फिल्म लगी होती है या कोई वाहन बिना नम्बर प्लेट के पाया जाता है तो उसको काबू करके पुछताछ करके कार्यवाही करें क्योकि इस प्रकार के वाहन वारदातों को अंजाम देनें में प्रयोग होते है ।

इस मीटींग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी क्राईम युनिट को भी अलर्ट करते हुए कहा कि अपराधों पर प्रभावी ढंग से नकेल कसने के लिए आसपास की पुलिस के साथ मिलकर काम करे । एक दूसरे अपराधियो को पकड़ने और उनकी सूचनाएं भी शेयर करें ।

पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में दो असल उम्मीदवार काबू

                           पंचकूला 20 अप्रैल:-  

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 05 इन्सपेक्टर बलवंत सिंह के नेतृत्व में उप.नि. विजय कुमार के द्वारा भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज पुत्र रामफल वासी अम्बेडकर चौंक रविदास कालौनी टोहाना फतेहाबाद तथा महिपाल पुत्र छोटे लाल वासी गाँव मैरोली नारनौल महेन्द्रगढ तथा नवीन पुत्र सुरेन्द्र वासी जलमाना पानीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला नें सूचना दी कि कुछ अभियार्थियो नें हरियाणा पुलिस में सिपाही तथा महिला सिपाही के पद पर भर्ती हेतु शारिरिक जांच हेतु परिक्षा ली जा रही है परन्तु कुछ अभियार्थीयो की शरिरिक जांच हेतु फिन्गर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है जिस बारे थाना सेक्टर 05  धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स तथा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही हेतु एसआईटी का गठन किया गया । जो दौरानें जांच एसआईटी के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त मामलें में धोखाधडी करनें वालें दो असल उम्मीदवार को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें अवैध शराब बेचतें आरोपी को किया काबू

               पंचकूला 20 अप्रैल :-  

पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.निरिक्षक राजकुमार के द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2022 को अवैध शराब का धन्धा करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रामकरण पुत्र जीत राम वासी भैरोली रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना  की टीम गस्त करते हुए रायपुरानी क्षेत्र में मौजूद थी । तभी मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि रामकरण पुत्र जीत राम का व्यकित गाँव गढी के फैक्टरी के पास अवैध शराब का धन्धा करता है और आज भी वहा से शराब बेच रहा है सूचना प्राप्त करके गाँव गढी के पास एक फैक्ट्री कैमिकल के पास देखा एक व्यकित को काबू किया जिसके पास से एक सफेट कट्टा पाया गया जिसके अन्दर 16 आधे शराब व 8 बोतलें बरामद की गई । जिस शराब को बेचनें बारें उस व्यकित से शराब बेचनें का लाईसेंस पुछा गया जो कोई जवाब नही दे सका । तभी उस व्यक्ति को काबू करके उस व्यकित के खिलाफ थाना रायपुररानी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

एसीपी ट्रैफिक नें वाहन चालको से ट्रीपल राईडिंग ना करनें हेतु की अपील

          पंचकूला 20 अप्रैल :-  

Panchkula Police
Panchkula Police

पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय -2 पर ट्रैफिक नियमों की पालना करने हेतु स्कूल , फुड डिलवरी सस्थाओं अन्य सस्थाओं को जागरुक करनें के लिए जागरुक अभियान चलाये जा रहे है परन्तु इसके बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पुलिस नाकाबंदी करके या सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों में लापरवाही बरतनें वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है । इस सम्बन्ध ट्रैफिक पुलिस नें वर्ष 2022 में माह मार्च तक दो पहिया वाहन पर ट्रीपल राईडिंग करनें वालें 156 चालको पर जुर्माना भी लगाया गया ।

 इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि दो पहिया वाहन पर ट्रीपल राईंडिग करना अपनी जिन्दगी को खतरे में डालना । क्योकि सडक दुर्घटना में खासकर दो वाहनों के आपस में टकरानें से सडक दुर्घटना का शिकार होते है । और दोनो वाहन चालको का नुक्सान होता है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को अपनें परिवार सहित दुसरो को भी सुरक्षित रखे । बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट, के वाहनों प्रयोग ना करें औऱ शराब या नशा इत्यादि का सेवन करके वाहनों को बिल्कुल मत चलायें ।

सुभाष चावला को फ्री हैंड दिया जाए : राज नागपाल

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी व कोषाध्यक्ष पवन बंसल को पत्र लिख कर स्थानीय कांग्रेस प्रधान सुभाष चावला को फ्री हैंड देने की मांग उठाई है। आज राज नागपाल की अगुआई में संस्था के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें चण्डीगढ़ कांग्रेस के वर्तमान हालातों पर चर्चा की गई। राज नागपाल ने कहा कि जब सुभाष चावला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे या मेयर रहे, उनका कार्यकाल व कार्यशैली बहुत बढ़िया रही।
अब कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर भी वे अच्छा काम कर रहें हैं, परन्तु यदि उन्हें फ्री हैंड दे दिया जाए तो वे और भी बेहतर तरीके से संगठन चला सकेंगे। उन्होंने सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी से तत्काल इस और ध्यान देने कि मांग की है।  

गरीब बच्चों के दाखिले के लिए पहले की तरह जन्म प्रमाणपत्र की जगह शपथपत्र को माना जाए : तिवारी

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

आजकल शहर के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए गरीबों के बच्चों को जन्म प्रमाणपत्र ना होने की वजह से से दर-दर भटकना पड़ रहा है। पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राइसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने नगर प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है कि गरीबों की बच्चों को शिक्षा की अधिकार से वंचित ना किया जाए। वैसे भी सरकार बच्चों की पढाई सुनिश्चित करने की लिए अनेक कदम उठा रही है। तिवारी ने कहा कि पहले जो बच्चे घर में ही पैदा होते थे, उन्हें शपथपत्र के आधार पर ही दाखिला मिल जाया करता था, परन्तु अब जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक कर दिया गया है जिस कारण इन बच्चों के माता-पिता को जगह-जगह भटकना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल इस और ध्यान देने के मांग की है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।

तिवारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन हज़ारों बच्चो की और ध्यान नहीं दिया गया तो वे शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर इन बच्चों के साथ धरना देंगे।

Anti Corruption Helpline 93175 03050 Launched

Chandigarh, Democratic Front – April 20

National Anti Corruption and Operation Committee of India which is registered under NITI Aayog Government of India; declared its direct fight against corruption, real weakness of democracy.

 National President of the committee, Dr. Rajesh Shukla, at Chandigarh Press Club today launched the Anti Corruption Helpline 93175 03050. in presence of  Arun Malhotra, National General Secretary JN Mishra, National Law Secretary Pandit Sitaram Vishwakarma, National Planning Advisor Shikha Jain, National Secretary Laxmikant Gupta, Jaspal Singh General Secretary, In the presence of Dr. Ajit Singh Spokesperson, Sanjay Dadu Organization Secretary, Manish Joshi, Chief Legal Head, Ajay Pal Singh, Jagtar Singh .In today’s program helpline was launched in association with  Chander Verma, President of Chandigarh Business Council, Kamal Gupta, President of Chandigarh Property Association, Hitesh Puri, President of Chandigarh Resident Association Welfare Federation and office bearers of several association.

 Any citizen of the city can register a complaint on this helpline number , action within 48 hours and   the information about the action taken to redress that complaint will be made public on the Facebook page of the organization within 30 days.

While answering question from media person the National President of the committee, Dr. Shukla said that Anti-Corruption Helpline is run by almost all the governments and all political parties, but they remain like other promises, whereas our organization has been uprooting corruption from the society for last several years. Efforts are being made to eradicate  corruption  and today a big step is being taken in Chandigarh by taking the citizens of Chandigarh along and this step will be repeated sequentially across the nation. Chandar Verma said that due to wrong policies of Chandigarh Administration, the traders of Chandigarh are forced to migrate from Chandigarh. Hitesh Puri said that instead of approving the need based changes of the residents, the Chandigarh Administration is hanging the sword of 400 times penalty on city residents .

शिवालिक गार्डन की खस्ता हालत सुधारने के लिए एसई से लगाई गुहार

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

एमएचसी, से. 13 की आरडब्लयूए के अध्यक्ष कर्नल (से.नि.) गुरसेवक सिंह ने मनीमाजरा स्थित  शिवालिक गार्डन की खस्ता हालत सुधारने के लिए एसई (हॉर्टिकल्चर) कृष्ण पाल सिंह.से गुहार लगाई है। कर्नल गुरसेवक सिंह के मुताबिक इस गार्डन की हालत बदतर होने के पीछे मुख्य कारण इस गार्डन के आसपास के  खेल के मैदानों को वॉटर वर्क्स प्रोजेक्ट्स के नाम पर बंद कर देना है। इसलिए बच्चे व युवा शिवालिक गार्डन को  खेल के मैदान की तरह इस्तेमाल करते हुए यहाँ क्रिकेट व फुटबाल आदि खेलते हैं जिससे धूल-मिट्टी तो उड़ती ही है, साथ ही यहां सैर कर रहे या बैठे हुए लोगों को चोट लगने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्लानिंग के बच्चों व युवाओं के लिए वैकल्पिक खेल के मैदान का प्रावधान न किये जाने से शिवालिक गार्डन बर्बाद होकर रह गया है। उन्होंने अधिकारी से तुरंत यहाँ व्यक्तिगत तौर पर दौरा करके हालात का जाएजा लेने व आवश्यक कदम यथाने कि मांग की है।   

सभी विभाग अपनी-अपनी कुल श्रमता के अनुसार अपरेंटिस के लिए मांग करें अपलोड-नगराधीश

  • अपरेंटिस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर सक्षम बनाना-गौरव चैहान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पंचकूला, 20 अप्रैल :

नगराधीश गौरव चौहान ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग में कुल श्रमता के अनुसार अपरेंटिस के लिए अधिक से अधिक मांग अपलोड करें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को अपरेंटिस के तहत प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सकें।
श्री चौहान आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में अपरेंटिस के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए नियुक्त करने के संबंध में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों में पहले से अपरेंटिस के तहत युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वे उनकी हाज़री माह की 10 तारीख से पूर्व अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि जिन विभागों ने अभी तक अपरेंटिस के लिए अपनी डिमांड अपडेट नहीं की है वे अगली बैठक से पूर्व अपनी-अपनी डिमांड अपडेट कर लें ताकि आगामी बैठक में किसी भी विभाग का स्टेटस शून्य न रहे।
उन्होंने आईटीआई के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों ने अभी तक अपरेंटिस के तहत अपना डाटा अपडेट नहीं किया है उन्हें पत्र के माध्यम से इस बारे अवगत करवाया जाए और अधिक से अधिक डिमांड अपडेट करने के लिए कहा जाए।
उन्होंने कहा कि अपरेंटिस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को अपरेंटिस के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें उनकी फील्ड में सक्षम बनाना है ताकि वे अपनी योग्यता के अनुसार रोज़गार प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर अपरेंटिस इंस्ट्रक्टर  सुमन रानी ने बताया कि युवाओं को अपरेंटिस  के तहत प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए 29 अप्रैल को एक मेले का भी आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से विभाग अपनी-अपनी मांग के अनुसार अपरेंटिस ले सकते हैं।
इस अवसर पर सेक्टर 14 आईटीआई की प्रधानाचार्या बलविंदर शर्मा, जेएपीओ यशपाल ढांडा तथा जिला सभी विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।

पंचकूला प्रगति की राह पर तेजी से अग्रसर, लोगों को शीघ्र देखने को मिलेगा नया और वाईब्रेंट पंचकूला- विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

  • गुप्ता ने पंचकूलावासियों को लगभग 4 करोड़ 35 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
  • पंचकूला के प्रत्येक सेक्टर के एक-एक पार्क में सिन्थेटिक ट्रैक बनाने की करी घोषणा
  • सेक्टर 5 एमडीसी में 45 लाख रूपए की लागत से बनने वाली नाईट फूड स्ट्रीट के कार्य का किया शुभारंभ
  • पंचकूला में कुल चार स्थानों पर नाईट फूड स्ट्रीट की जायेंगी स्थापित-गुप्ता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पंचकूला, 20 अप्रैल :

पंचकूला प्रगति की राह पर तेजी से अग्रसर हैं। जहां आये दिन नये-नये विकास कार्य किये जा रहे है वहीं आमजन की सुविधा के लिये कई नई योजनायें भी लागू की जा रही हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इसी कड़ी में आज पंचकूलावासियों को लगभग 4 करोड़ 35 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए घोषणा की कि पंचकूला के प्रत्येक सेक्टर के एक-एक पार्क में सिन्थेटिक ट्रैक बनाया जायेगा, जिससे विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व मेयर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

इस मौके पर गुप्ता ने लगभग 23 लाख रुपये की लागत से सेक्टर-6 वार्ड नंबर 2 के पार्क में बनाये गये ईपीडीएम फास्ट रबर ट्रैक का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया जिसमें लगभग 2.42 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-6 के वार्ड नंबर 2 में तारकोल की सड़को का निर्माण व अन्य विकास कार्य, लगभग 1.25 करोड़ रूपए की लागत से  सेक्टर-15 में वार्ड नंबर 5 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, कर्ब चैनल, ग्रिल्स, पेंटिंग द्वारा वार्ड की सुंदरता बढ़ाने का कार्य तथा सेक्टर-5 मनसा देवी काॅम्पलैक्स वार्ड नंबर 2 में 45 लाख रूपए की लागत से नाईट फूड स्ट्रीट का निर्माण शामिल है।

राज्य सरकार पंचकूला के विकास के लिये कृत संकल्प

इस अवसर पर बोलते हुये विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार पंचकूला के विकास के लिये कृत संकल्पित है, वहीं दूसरी ओर श्री कुलभूषण गोयल के नगर निगम महापौर बनने के पश्चात पंचकूला में नित नये विकास कार्यों की सौगात लोगों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला में आयोजित विकास रैली में लगभग 320 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया और पंचकूलावासियों को लगभग 550 करोड़ रुपये की नई विकास परियोजनाओं की सौगात दी

सभी वेंडिंग जोन में की जायेगी शौचालयों की व्यवस्था

गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में स्थित सभी वेंडिंग जोन में शौचालयों की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। इसकी शुरूआत सेक्टर-15 से की गई है, जहां उन्होंने आज सामुदायिक शौचालय के निर्माण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सेक्टर-6 में सभी सी-रोड का निर्माण किया जायेगा, जिसपर लगभग 2.42 करोड़ रूपए का खर्चा आएगा और यह कार्य आगामी 15 से 20 दिन में पूरा कर लिया जायेगा।

प्रत्येक सेक्टर के किसी भी एक पार्क में बनाया जायेगा सिंथेटिक ट्रैक

गुप्ता ने कहा कि इसके साथ साथ उन्होंने सेक्टर-6 में मकान नंबर 633 के सामने स्थित पार्क में ईपीडीएम फास्ट रबर ट्रैक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पंचकूला और चंडीगढ में यह अपनी तरह का पहला पार्क है। इसी तरह का सिन्थेटिक पार्क पंचकूला के प्रत्येक सेक्टर के किसी भी एक पार्क में बनाया जायेगा ताकि वरिष्ठ नागरिकों को सुबह सायं सैर करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

पंचकूला में चार स्थानों पर स्थापित की जायेगी नाईट फूड स्ट्रीट

गुप्ता ने कहा कि नाईट फूड स्ट्रीट का कनसैप्ट आज कई शहरों में सफलतापूर्वक चल रहा है। इसी को देखते हुये पंचकूला में चार थानों पर नाईट फूड स्ट्रीट स्थापित की जायेंगी। प्रत्येक नाईट फूड स्ट्रीट स्थापित करने पर लगभग 45 लाख रुपये की लागत आयेगी। इस परियोजना के शुरू होने से पंचकूला की एक नई सूरत देखने में मिलेगी। पंचकूला के लोगों को विदेशों की तर्ज पर सुविधायें यहीं उपलब्ध होगी और इस तरह की परियोजनायें स्थापित होने और नई सड़को और प्रवेश द्वारो के निर्माण से कुछ ही दिनों में लोगों को एक नया और वाईब्रेंट पंचकूला देखने का मिलेगा।

इस अवसर पर नगर निगम अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, पार्षद जय कौशिक, हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, सोनिया सूद, सुनीत सिंगला, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, सतपाल गुप्ता, जिला सचिव राजेंद्र नोनीवाल, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, संदीप यादव, मंडल महामंत्री महिपाल चैसाला, ओबीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष जेपी जांगड़ा, मंडल आईटी प्रमुख मनन शर्मा व अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विद्यार्थियों के भविष्य के साथ-साथ राष्ट्र का निर्माण भी कार्य कर रहे अध्यापक – कंवरपाल

  • नए-नए सुझावों और विचारों से शिक्षा और स्कूल का स्तर ऊंचा उठाएं अध्यापक
  • पंचूकला में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की मंडल स्तरीय कार्यशाला में पहुंचे थे शिक्षा मंत्री

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पंचकूला, 20 अप्रैल :

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण का काम भी करते हैं । उनके द्वारा पढ़ाए जा रहे बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री बुधवार को पंचूकला के इंद्रधनुष आडिटोरियम मे आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की मंडल स्तरीय कार्यशाला में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सरकारी स्कूलों में लगभग साढ़े चार लाख विद्यार्थियों के दाखिले हुए थे। हमारा प्रयास है कि इस वर्ष भी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या पिछले वर्ष से ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि एक अध्यापक के अंदर नेतृत्व की भावना का होना बेहद जरुरी है, जिससे वह समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़कर विद्यालय में अच्छे बदलाव ला सकता है। शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों व स्कूल से जुड़े स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे निरंतर स्कूलों के संपर्क में रहे, ताकि नए-नए सुझावों और विचारों से शिक्षा और स्कूल का स्तर ऊंचा उठे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा लगाई विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कार्यक्रम में आए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में आए छात्रों से संवाद करें। उनसे सरकारी स्कूलों में आने की वजह का आम लोगों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें। इसके लिए सोशल मीडिया व अलग-अलग संचार माध्यमों का इस्तेमाल करें। इससे सरकारी स्कूलों की छवि में और इजाफा होगा व ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी भविष्य में सरकारी स्कूलों में दाखिला लेंगे।

एमआईसी पोर्टल बेहतर तरीके से काम करे, इसे सुनिश्चित करें अध्यापक

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमआईएस पोर्टल बेहतर तरीके से काम करे, इसे अध्यापकों द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस पोर्टल पर विद्यार्थियों से जुड़ा सारा डाटा सहीं से फीड किया जाना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को भविष्य में पुस्तकों व अन्य किसी चीज से जुड़ी कोई समस्या न आए।

सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी दाखिला लें, अध्यापक इस पर करें काम

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी दाखिला लें, अध्यापकों को इस पर काम करना चाहिए। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को मनाने का भी यही उद्देश्य है। इसके लिए अध्यापकों, प्राचार्यों व शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को सर्वेक्षण, रैली, पोस्टर, पैम्फलेट, विज्ञापन, मुनादी व ग्राम पंचायत का सहयोग लेकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। हरियाणा सरकार आज सरकारी स्कूलों में बेहतर से बेहतर शिक्षा मुहैया करवा रही है।  शिक्षकों को हर बच्चे को एक सर्वेक्षण के माध्यम से ट्रैक करना चाहिए। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रिजस्टर एवं आंगनवाड़ी डेटा का जन्म पंजीकरण से मिलान करके डोर-टू-डोर सर्वे कर हर बच्चे की स्कूली शिक्षा की स्थिति जांचनी चाहिए। ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

सरकारी स्कूलों में सुधार करने वालों से लेनी चाहिए प्रेरणा

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश में जिन भी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है, हमें उन स्कूलों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने फतेहाबाद जिला की चार पंचायतों और झज्जर जिला की दो पंचायतों को सम्मानित भी किया। इन पंचायतों के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम रह गई थी। यहां की ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने सरकार के साथ मिलकर स्कूलों की व्यवस्था को ठीक किया और ग्रामीणों को सरकारी स्कूल में ही विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे इन ग्राम पंचायतों के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ। आज पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों को इनसे प्रेरणा लेने की जरुरत है।

प्रवेश महोत्सव में प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में आए विद्यार्थियों ने रखे विचार

प्रवेश महोत्सव के दौरान प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिला लेने वाले विवेक और अंजली ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में सरकारी स्कूलों की अपेक्षा फीस अधिक थी, किताबों का भारी-भरकर खर्च होता था। इसके अतिरिक्त किसी भी वर्ष स्कूल की वर्दी बदल दी जाती थी। ऐसे में उनके माता-पिता पर हमारी पढ़ाई का बड़ा खर्च पड़ता था। तभी प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिला लिया, आज सरकारी स्कूल में प्राइवेट से अच्छी पढ़ाई करवाई जा रही है और हमारे पहले जितना खर्च भी वहन नहीं करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह और महानिदेशक जे.गणेशन सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे है।