Thursday, January 16

पुलिस नें ए.एल.एम की भर्ती हेतु लिखित परिक्षा में धोखाधडी करनें वाला असल उम्मीदवार काबू

                                 पंचकूला 19 अप्रैल:-  

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 05 इन्सपेक्टर बलवंत सिंह के नेतृत्व में उप.नि. विजय कुमार के द्वारा भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महिपाल पुत्र छोटे लाल वासी गाँव मैरोली नारनौल महेन्द्रगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.02.2022 को पुलिस थाना की टीम गस्त पडताल करते हुए परेड ग्राऊण्ड सेक्टर 05 के पास मौजूद थी । जो परेड ग्राऊण्ड में बिजली विभाग में एएलएम के पद हेतु भर्ती दस्तावेज सत्यापन चला हुआ था जहां पर प्रतिदिन 1000-1200 अभियार्थी दस्तावेज सत्यापन करवानें के लिए आते है तभी वहा पर चल रही भर्ती के दौरान हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड नें एक व्यकित को पेश किया और बतलाया कि इस व्यकित के फिन्गर प्रिन्ट बार -2 मिलान करनें पर मैच नही हो रहे है जिसके व्यकित से पुछताछ के दौरान बताया कि उसका नाम पता महीपाल पुत्र छोटे लाल वासी मौराली नारनौल महेन्द्रगढ बताया और कहा कि उसके ए.एल.एम पद के लिए दिनांक 14.11.2021 को अम्बाला मे अपनी जगह किसी दुसरे व्यकित से लिखित परिक्षा करवाई थी । जिस कारण आज उस व्यकित के फिन्गर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है पुलिस नें हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड पंचकूला विभाग के साथ धोखाधडी करनें पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सेक्टर 05 मामला दर्ज किया गया जिस  मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में असल उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सरकारी कार्य में बाधा डालनें के मामलें में 3 आरोपी काबू

               पंचकूला 19 अप्रैल :-  पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना हरिराम के नेतृत्व में सरकारी कार्य में  बाधा पहुँचानें व गाली गलौच के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करण सुध पुत्र विनोद कुमार वासी खेडक मगोंली, टुना पुत्र ब्रहमदेव वासी खडक मगोंली तथा प्रमोद कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह वासी गुरुनानाक कालौनी रामगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सेक्टर 07 की टीम अवैध जुआ खेलनें वालें आरोपी नीलकमल को सरेआम जुआ खेलते हुए 4810/- रुपयो की जुआ राशि बरामद करके आरोपी को गिऱप्तार किया गया तभी वहां पर करण शुद पुत्र विनोद कुमार तथा  टुना पुत्र भरमदेव वासी खडक मंगोली नें आकर सरकारी गाडी के आगे खडे होकर हमारा रास्ता सरकारी डयूटी में बाधा डाली है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर लडाई-झगडा, मारपिटाई व सरकारी कार्य में बाधाएं डालनें अलग-2 धाराओ के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें में सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें वाले दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें मोटरसाईकिल चोर को भेजा जेल

               पंचकूला 18 अप्रैल :-  

पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसीपी अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान धीरज पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी सैणी मौहल्ला पिंजोर को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक थाना पिन्जोर में शिकायतकर्ता चैन सिंह वासी गाँव नाला धमैहर कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08.03.2022 को उसनें अपनी मोटरसाईकिल को बस स्टैण्ड पिन्जोर बस स्टाप पर खडा किया जब वह शाम को करीब 7.00 आकर देखा तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379/411/201 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करनें वाले आरोपी को गिऱप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें 2084 लोगो पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करनें पर किया जुर्माना

                                 पंचकूला 19 अप्रैल:-  

पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्दशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाये गये है जिनकी पालना करनें से हम यात्रा करते समय सुरक्षित रहते है और ट्रैफिक नियम वाहन चालक व सवारी सभी के लिए बनाये गये है जिनकी पालना करना हमारा पहला कर्तव्य है दो पहिया वाहन पर हैल्मेट व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना अनिवार्य है क्योकि सीट बेल्ट एक ऐसा यंत्र है जिससे दुर्घटना के वक़्त आपकी जान बच सकती है । जब गाड़ी अचानक किसी चीज़ से टकराती है तो अंदर बैठे व्यक्तियों को अचानक आगे की ओर झटका लगता है । आगे की ओर झटका लगने से व्यक्ति को सर पर गंभीर चोट लगनें से रोकती है ।

इसके अलावा कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना सफर को सुरक्षित बनाती है । यह जानते तो सभी है, लेकिन फिर लोग अक्सर सीट बेल्ट नहीं लगाते । यह छोटी लापरवाही लोगों की ¨जिदगी के लिए खतरा बन सकती है । जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए गाड़ी में सीट बेल्ट लगाना व दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर चलना चाहिए ।

इसके अलावा जानकारी देते हुए एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि हमारी एक छोटी भूल या लापरवाही की वजह से बडी समस्या से गुजरना पड सकता है औऱ इसलिए जरूरी है कि सफर में सीट बेल्ट व हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए । दोपहिया वाहन के टकराने, फिसलकर गिरने से उस पर सवार व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगने का खतरा रहता है । ऐसे हादसों में हेलमेट सुरक्षा कवच का काम करता है । अगर वाहन पर बच्चे साथ है तो उन्हें भी हेलमेट पहनाकर उनका जीवन सुरक्षित बनाएं । सीट बेल्ट लगाने की जरूरत सीट बेल्ट लगाना इसलिए जरूरी है कि सफर के दौरान बेल्ट सीट से इधर-उधर फिसलने नहीं देती और हादसा होने पर सीट बेल्ट से झटका नहीं लगने देगी । सीट बेल्ट का डिजाइन इस तरह से होता है कि वह धीरे-धीरे खींचने से तो खींचती चली जाती है, लेकिन अगर झटके से उसे खींचा जाए तो वह लॉक हो जाती है और खींचती नहीं है। इस तरह दुर्घटना होने पर सीट बेल्ट डैश बोर्ड या स्टे¨रग से टकराने से बचाएगी । इससे काफी हद तक गंभीर घायल होने से बचा जा सकता है। इसलिए सुरक्षित सफर के लिए सीट बेल्ट बांधना जरूरी है ।

इसे अलावा ट्रैफिक पुलिस उन व्यक्तियो पर भी है जो व्यकित ट्रैफिक में चार पहिया वाहन का प्रयोग करते समय सीट बैल्ट का उपयोग नही करते ऐसे लोगो पर पुलिस नाके लगाकर , सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करके सीट बैल्ट का उपयोग ना करनें वालों पर जुर्माना किया जाता है ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी 2022 से माह मार्च तक 1230 वाहन चालको के बिना सीट बेल्ट पहननें वालें और 854 पैसेन्जर पर बिना सीट बैल्ट पहननें पर जुर्माना किया गया ।  

इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि सस्ते, नकली हेलमेट का प्रयोग ना करें आईएसआई मार्का का ही हैल्मेट प्रयोग करें जो आपके सुरक्षित रखे सकें कि अगर दुर्घटना हो जाए तो ये सिर में चोट लगने से नहीं बचा सकेंगे, इसलिए आइएसआइ मार्का का ऑरिजिनल लेना चाहिए ।