- आए दिन हो रही चोरियों से जनता परेशान
कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
छछरौली क्षेत्र में आए दिन होने वाली चोरियों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से आम आदमी पूरी तरह से परेशान हो चुका है। ज्यादा चोरियां किसानों की हो रही है। पुलिस अब तक एक भी केस में चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। पीड़ित व्यक्ति थाने में शिकायत तो देते हैं पर लंबा समय बीतने के बावजूद भी चोरों का पता नहीं लग पाता है। इसलिए आम जनता लगातार हो रही चोरियों से पूरी तरह से परेशान हो चुकी है। क्षेत्र के मौजीज लोगों का कहना है कि पिछले लगभग 1 साल से क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कभी दुकानों के ताले टूट रहे हैं तो कहीं मवेशी चोरी हो रहे हैं। इसके साथ चोरों ने अब खेतों में लगे उपकरणों को भी चुराना शुरू कर दिया है। रविवार रात थाना छछरौली क्षेत्र के उर्जनी गांव से अज्ञात चोरों ने एक ही रात में पांच अलग-अलग टयुवैलों से बिजली की मोटरें चोरी कर ली है। जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में हो रही चोरियों में बहुत बड़े ग्रुप का हाथ है। पांच मोटरों को खोल कर ले जाने के लिए कम से कम 5 लोगों की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा क्षेत्र से कई बार मवेशियों की भी चोरी हो चुकी है। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से आम जनता असहज महसूस कर रही है। लोगों की मांग है कि क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा जाए ताकि आम आदमी के मन से चोरों का भय निकल जाए और वह सारा दिन मेहनत कर रात को चैन की नींद सो सके।
क्षेत्र का युवा नशे की जद में
पिछले लगभग 1 साल से क्षेत्र में नशे का ग्राफ काफी बढ़ चुका है। 15 से 25 साल के युवा ज्यादातर नशे की गिरफ्त में हैं। यह युवा ज्यादा स्मैक नामक नशीले पदार्थ का नशा कर रहे हैं। स्मैक रेट में भी बहुत महंगा है। महंगा नशा खरीदने के लिए इस तरह की चोरियां हो रही है। नशे को लेकर क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रही संस्थाएं भी लगातार लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रही है। उसके बावजूद भी नशे की गिरफ्त में फसे युवाओं पर उनकी बातों को कोई असर नहीं हो रहा। आज का युवा नशे की लत में धंसता हुआ नजर आ रहा है।
थाना छछरौली प्रभारी संदीप का कहना है कि उर्जनी गांव से ट्यूबवेल की मोटर चोरी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही पुलिस चोरों तक पहुंच जाएगी।