Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 18 April 22

पुलिस नें अलग-2 स्थानों पर छापामारी कर 4 जुआरियो को किया काबू

               पंचकूला 18 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब का कारोबार या पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलनें वालों पर कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत पुलिस नें कल दिनांक 17 अप्रेैल को  अलग-2 स्थानों पर छापामारी करते 4 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सोमनाथ पुत्र ब्रिजेश प्रशाद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, आकाश पुत्र सुभाष चंद वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17, शिव कुमार उर्फ कगलू पुत्र राम किशन वासी आशियाना काम्पलैक्टर सेक्टर 20 पंचकूला तथा मुकेश पुत्र मदन लाल वासी गाँव चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफतार किये गये आरोपियो के पास से 10800/- रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अलग-2 थाना में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरप्तार करके कार्यवाही की गई ।

अवैध खनन चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया

               पंचकूला 18 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एसएचओ थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध खनन के मामलें में आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगपाल उर्फ पाली पुत्र ज्ञांन चंद वासी गाँव सुखोमाजरी पिंजोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक खनन अधिकारी खान एव भु विज्ञान विभाग पंचकुला द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 23.12.2021 की रात्रि के समय जब वह निरिक्षण हेतु रोड के साथ लगती जमीन में काफी गहरा मिट्टी का ताजा अवैध खनन पाया गया है जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर पुलिस नें अवैध खनन अधिनियम व अवैध रुप में खनन चोरी करनें के जुर्म में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में अवैध खनन चोरी के मामलें में आरोपी को कल दिनांक 17 अप्रैल को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

जेब्रा क्रांसिग करने पर 3893 वाहनों के काटे चालान

               पंचकूला 18 अप्रैल :-  

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय अक्सर हम ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करके खुद खतरे में डालते है क्योकि वाहन चलाते समय एक छोटी गल्ती की वजह हमें काफी बडा नुक्सान झेलना पडता है और सडक पर पैदल, साईकिल चलानें, मोटरसाईकिल तथा कार चलानें वालें सभी के लिए नियम बनायें गये है जो नियम यातायात सकेंत, सूचक. सडक और फुटपाथ पर चिहन दर्शाये गये है जिन चिहनों की पालना करनें से हम अधिकतर सुरक्षित रहते है और वह चालक को होनें वालें खतरे से सावधान करती है औऱ स्पष्ट मार्गदर्शन करनें में प्रदान करनें में सहायक सिद्व होते है ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रैफिक लाईट पर सफेद पेंट से समानातर लाईनें (जेब्रा क्रांसिग) बनी होती है । औऱ कुछ अधिकतर वाहन चालक लापरवाही से अपनें वाहनों को  जेब्रा क्रांसिग के उपर लेकर खडा करते है या जेब्रा क्रांसिग के ऊपर ले आते है जो कि ट्रैफिक नियमों की लापरवाही दर्शाता है जिसकी उल्लंघना करनें पर 500 रुपये जुर्माना किया जाता है । जो ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी 2022 से अब तक 3893 वाहनों के चालान काटे गये ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक नियमों की पालना करनें ।

पैसा दुगना करनें वालीं कम्पनी का भंडाफोड, एक आरोपी काबू

               पंचकूला 18 अप्रैल :-  

पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसएचओ थाना सेक्टर 14 रामभगत सिंह के नेतृत्व में पुलिस सुशील कुमार चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 के द्वारा पैसा दुगना का लालच देकर करीब 100 लोगो के साथ ठगी करनें वाली कम्पनी के मालिक को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान उदय प्रताप सिंह पुत्र यंशवत सिहं वासी गाँव रामपुर, जिला जोनपुर उतर प्रदेश हाल किरायेदार अमरपाली विहार, रजनी खण्ड, लखनऊ उतर प्रदेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.06.202020 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त के द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत प्राप्त हुई । जिसमे शिकायतकर्ता हरिकेश मोर्या पुत्र राम मौर्या वासी चरण सिंह कालोनी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा जीवन कुमार बंसल पुत्र बुद्व राम वासी सकेतडी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह रियल विजन लेण्ड डेवलर्पस एण्ड इन्फ्राटेक तथा रियल विजन डेवलर्पस इंडिया लिमिटिड कम्पनी द्वारा रियल स्टेट के नाम पर वर्ष 2011 से किश्तो में पैसे जमा करवा रही थी । जिस कम्पनी में करीब 100 लोगो द्वारा पैसा जमा करवाया गया । जो कम्पनी नें दावा किया था कि 5 साल में दुगनें पैसे मिलेंगें । परन्तु जब वह अपना लाभ प्राप्त करनें हेतु रियल कम्पनी लैण्ड डेवलर्पस लिमिटड एससीओ न. 193 पहली मंजिल सेक्टर 16 पंचकूल में गये तो वहा पर कम्पनी का कार्यालय बंद मिला । जब वहा से पुछताछ करनें पर पता चला कि कम्पनी बंद हो गई है । जो कम्पनी के कर्मचारियो से बातचीत की गई जिन्होनें कहा कि 2 महीनें के अन्दर आपके पैसे मिल जाऐंगे । परन्तु दो महीनें के बाद भी पैसे नही मिलें । उसके बाद कम्पनी के एम.डी. और डायरेक्टर को फोन उठानें बंद कर दिये । जिस शिकायत पर धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।