कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा अग्रोहा धाम से चलते हुए कस्बा छछरौली में अनाज मंडी गेट पर पहुंचने पर माँ शेराँ वाले मंदिर के बाबा जगतार दास महाराज ,अमित अग्रवाल,सुनील गोयल,राजेश गोयल,संजय गोयल,लक्ष्मी चंद,गुलशन गोयल,सुशील गर्ग,सुरेंद्र गर्ग बबला,प्रेमसागर, जगमाल सिंह,विरेंद्र सिंह,संतकुमार सैनी,सविता व अग्रवाल समाज के सभी गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा का स्वागत करते हुए कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि यात्रा दोपहर 3:00 बजे प्रताप नगर से होते हुए छछरौली अनाज मंडी गेट पर पहुंची। जहां पर मां शेरावाली मंदिर छछरौली के महंत बाबा जगतार दास जी महाराज ने यात्रा का सभी अग्रवाल समाज के व्यक्तियों व गणमान्य लोगों के साथ भव्य स्वागत किया।
कुलदेवी महालक्ष्मी की सामूहिक आरती करने के पश्चात माँ शेराँ वाले मंदिर के महंत बाबा जगतार दास ने कहा कि हमें अपने बच्चों के सुख समृद्धि के लिए अपने पितरो के तीर्थ स्थल पर तर्पन करने चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी। सभी के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए। समाज में सुख शांति कायम रहे इसके लिए प्रयास करने चाहिए। सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए। जरुरतमंद व्यक्ति व गौमाता की सहायता करनी चाहिए। पुण्य कार्यो का प्रचार होना चाहिए। अनाज मंडी के गेट पर बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज व सर्वसमाज के लोगों ने कुलदेवी मां की शोभा यात्रा का स्वागत किया। माँ लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के जयकारों से पूरा माहौल धर्ममय बना रहा।
समाजसेवी कपिल मनीष गर्ग ,राजेश गोयल,सुनील गोयल,गुलशन गोयल ने बताया कि जन आर्शीवाद यात्रा यात्रा छछरौली अनाज मंडी के बाद दीप मार्केट ,तीनकुणी चौंक ,रैस्ट हाऊस रोड़,बस स्टैंड चौक, मेन गेट नजदीक थाना,नेताजी सुभाष गली मोड़,चौंक नम्बर 1,चौंक नम्बर 2,गनौली गेट मोड़ पर अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों ने कुलदेवी मां महालक्ष्मी यात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया व जगह-जगह प्रसाद वितरण के स्टाल लगाकर प्रशाद वितरण का कार्य किया व आर्शीवाद प्राप्त किया। संजय गोयल,अशवनी गोयल ,नवीन गोयल,लक्ष्मी चंद ने कहा कि मां कुलदेवी मां लक्ष्मी की यात्रा से समाज के लोगों को अग्रवाल समाज के इतिहास के बारे में पता चलता है इस प्रकार की यात्राएं लगातार जारी रहनी चाहिए।
इस दौरान मौके पर अमित अग्रवाल ,राजेश गोयल टोनी,सुनील गोयल,संजय गोयल,कल्याण , सौरभ गोयल,जगदीश ,सुनील गर्ग, राकेश गर्ग शंटी, सुशील कुमार गर्ग, पंकज गर्ग,एएफएसओ वीरेंद्र ,मार्केट कमेटी सचिव संत कुमार, खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टर सविता, आयुष गोयल ,फुड स्पलाई से ओमकार भीलपुरा,हैफेड इंस्पेक्टर सलीन्दर,सोसायटी से गोविंद, बृजभूषण सिंगला,मोहित सिंगला,सुरेंद्र गर्ग बबला,शुभ गर्ग,मनोज गर्ग ,सचिन गोयल, मनोज गोयल,शुभ गोयल,लक्ष्मीचंद ,संजय गर्ग, अशोक खेत्रपाल ,चिराग खेत्रपाल, अमित खेत्रपाल, प्रदीप खेत्रपाल, अश्विनी गोयल ,गौरव गोयल,अरविंद गोयल, मयंक गोयल,ध्रुव गोयल,नवीन गोयल, मोहित गोयल, पंकज मंगला,सोनू मंगला, जगमाल, पंकज गर्ग,अंकित गर्ग,रामचरण गर्ग,विवेक जिंदल,राजकुमार गर्ग,बोबी मित्तल,अंकित टैंट हाऊस आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।