Thursday, January 16

नशे से व्यक्ति परिवार, शरीर, आर्थिक, समाजिक प्रतिष्ठा को खत्म कर देता है एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा

  • महंगे नशे के दलदल में फंसते युवा पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज लिए एक चुनौती बन चुकी हैं । कम उम्र के बच्चे नशे की गिरफ्त में फंसकर अपनी जान तक गवां देते है । नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को समाज के सहयोग करने की आवश्यकता है- एसीपी पंचकूला ।

               पंचकूला 17 अप्रैल :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से. की अध्य़क्षता में इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया फेस-2 पंचकूला में प्लास्टिक मुक्त एवं नशा मुक्ति पर जागरुक अभियान की चलाया गया है जिस अभियान के तहत उदेश्य है इस अभियान के तहत लगाताक कार्यवाही करके लोगो को नशे के दुरुपयोग व प्लास्टिक के दुरुपयोग हेतु जागरुक करना । क्योकि नशे का सेवन करनें से आर्थिक तौर, शारिरिक तौर पर परिवारिक तौर बर्बाद होता है चाहे वह अमीर है या गरीब , इसके साथ ही प्लास्टिक मुक्त के बारें में भी एसीपी पंचकूला नें कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के साथ -2 इन्सानों का भी दुश्मन बनता जा रहा है जिसको केवल पर्यावरण को ही नही बल्कि इंसानों को भी नुक्सान हो रहा है । औऱ हम प्लास्टिक से बनी वस्तुएं तथा पॉलिथिन पर निर्भर हो गये है । इसलिए हमें प्लास्टिक का प्रयोग धीरे-2 कम करके इससे इस समाज से, शहर से और देश से मुक्त करना है ।

इस सम्बंध में एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा नें कहा पंचकूला पुलिस के द्वारा दिन प्रतिदिन नशा मुक्त हेतु औऱ प्लास्टिक मुक्त पंचकूला शहर बनानें हेतु लगातार अलग-2 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा नशे की खरीद फरोकत तथा नशे का प्रयोग करनें वालों के सूचना हेतु ड्रग इंफो लाईन नम्बर भी जारी किया हुआ है जिस नम्बर 708-708-1100 पर नशे से सम्बन्धित सूचना व्टसअप के माध्यम से मैसेज, विडियो फोटो, लोकेशन इत्यादि भेज सकते है ।

इसके अलावा एसीपी नें कहा कि इस अभियान को कामयाब बनानें के लिए पुलिस के साथ कुछ एनजीओ भी अपना योगदान दे रही है जिनके सहयोग से लोगो को जागरुक करके नशे मुक्त व प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम को कामयाब बनाया जा सके इसी दौरान एसीपी नें रोटरी क्लब पंचकूला तथा आल्ट्रूयस्ट कंपनी का धन्यावाद किया ।

इस अभियान के तहत रोटरी क्लब से श्री मनन कथूरिया ने कहा कि हम प्लास्टिक मुक्त एवं नशा मुक्ति अभियान में हमेशा पंचकूला पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और आगे भी कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक करेंगें । क्योकि जिन्दगी में कुछ नया अच्छा बदलाव लानें के कही ना कही से जागरुक होनें की आवश्यकता है और शुरुआती मे शुरुआत छोटे से ही होती परन्तु एक दिन वो एक बडे स्तर पर पहुँच जाती है

इसके अलावा आल्ट्रूयस्ट के मैनेजिंग डिरेक्टर अनुज अग्रवाल ने कहा कि हम प्लास्टिक मुक्त  एवं नशा मुक्त अभियान में  पंचकूला पुलिस के साथ हमेशा रहकर लोगो को जागरुक करेंगे औऱ हमारा मकसद एक है समाज से नशे के खिलाफ एक जंग लडकर शहर से ही बल्कि देश से भगाना है ।  

इस अभियान के तहत रोटरी क्लब पंचकूला के सेक्रेटेरी श्री पंकज कपूर , सुनील दीवान तथा उसकी टीम और प्रंबधक थाना सेक्टर 20 निरिक्षक अनिल कुमार, पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 19 राम मेहर तथा वीमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, की तरफ़ से कविता गुप्ता ने नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया । इस मौक़े पर आल्ट्रूयस्ट कम्पनी की तरफ़ से बच्चों को किताबें भी वितरित गयी ।

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन  36 नाकें व ड्रंकन ड्राईविंग के नांके लगाकर, 1543 वाहन जांचे

  • पुलिस रात्रि नाईट डोमिनेशन के दौरान डीसीपी नें खुद पुलिस नाकों का लिया जायजा
  • नाका चैकिंग के दौरान 14 जुआरी के, 01 अवैध शराब के मामलें, 4 वाहन इम्पाउंड सहित 57 वाहनों के काटे चालान

               पंचकूला 17 अप्रैल :- 

माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी .के. अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिला में नाईटडोमिनेशन अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकाल श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में नाईट़डोमिनेशन अभियान चलाकर रात को पुलिस द्वारा अवैध, असमाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु नाकाबन्दी व चैंकिग की गई ।

जिला पुलिस द्वारा  दिनांक (16/07.04.2022 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारियों ने इलाकानुसार नाकंबदी चैंकिग की गई । इसके साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।

 पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में 36 पुलिस नाकें , 30 गस्त पुलिस पार्टी के द्वारा नाकाबन्दी व चैकिग की गई । डोमिनेशन के दौरान जिला में 36 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गशत पडताल व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल रही ।

रात्रि नाइटडोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 1543 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 402 टु-व्हीलर, 791 फोर-व्हीलर, 177 लाईट व्हीकल, 173 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया इसके अलावा पुलिस नें अवैध जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते 14 मामलें जुआ अधिनियम तथा 1 मामला अवैध शराब पर दर्ज करके 15 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया तथा जुआ खेलनें वालें 14 आरोपियो से 21120/- रुपये जुआ राशि बरामद की गई । इसके अलावा पुलिस के द्वारा ड्रंक एण्ड ड्राईव के 3 लगाकर शराब पीकर वाहन चलानें वालों को चैक किया जिस दौरान 5 चालान ड्रंकन ड्राईविंग के चालानें किये गये ।

इस पुर्ण अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के द्वारा कालका, पिन्जौर तथा पंचकूला क्षेत्र के सभी पुलिस नाकों पर खुद पहुँचकर नाकों का जायजा लिया और नाकों के दौरान पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो को उचित निर्देश दिये गये इस दौरान चैंकिग करते हुए 4 वाहनों को इम्पाउण्ड किया गया । औऱ चैकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 57 वाहनों के चालान काटे गये ।