मेयर ने शहीद ले. कर्नल एसएस राणा की स्मृति में पार्क समर्पित किया
- चिल्ड्रन पार्क का नाम राणा पार्क रखा
चण्डीगढ़ स्ंवद्द्ता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
मेयर सरबजीत कौर ने मनीमाजरा स्थित राजीव विहार में चिल्ड्रन पार्क को शहीद ले. कर्नल एसएस राणा की स्मृति में पार्क समर्पित किया। इस पार्क का नाम राणा पार्क रखा गया है। कार्यकम के दौरान शहीद ले. कर्नल एसएस राणा कि पत्नी सविता राणा व बिहार रेजिमेंट के अधिकारी एवं राजीव विहार सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्नल ( से.नि.) गुरिंदर सिंह ढिल्लों के निवासी भी मौजूद रहे। सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के प्रवक्ता ललित बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद ले. कर्नल एसएस राणा दो नवम्बर 1996 को कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ भिड़ंत में बहादुरी से लड़ते हुए अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए थे।
उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च सैन्य सम्मान अशोक चक्र से नवाजा गया।
बाद में मेयर ने यहाँ एमआरएफ सुविधा का भी शुभारम्भ किया जिससे वेस्ट को खाद में तब्दील करके सोसाइटी के पार्कों में बागवानी कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा।