Thursday, January 16

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 16 अप्रैल :
अपनी मिट्टी की खुशबू की बात ही कुछ निराली है, और  यदि  मौका अपने प्रदेश की स्थापना दिवस की हो और शाम को पांच सहेलियां गेट टुगेदर के लिए इकठी हुईं लेकिन प्रदेश की मिट्टी की बातें चल  पड़ी व समां हिमाचल की बचपन की यादों में चला गया , कुछ ऐसे ही जैसे फिल्मों में फ़्लैश बैक  चलती है ।  यह दास्तान है कविता शर्मा  ,मोनिका गुप्ता , विधु शर्मा , रेणु वर्मा व स्वाति  की ।