Thursday, January 16

क्राईम ब्रांच नें सरेआम जुआ खेलनें वालें आरोपी को किया काबू

                            पंचकूला 16 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर निर्मल कुमार की टीम द्वारा अवैध गतिविधियो पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत क्राईम ब्रांच की टीम  नें सरेआम जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी राजीव कालौनीसेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच की टीम कल दिनांक 15 अप्रैल को गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 16, सेक्टर 17 क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम हेतु मौजूद थी । जो पुलिस की टीम सेक्टर 14 थाना क्षेत्र की तरफ से जुआ खेलनें के मामलें  में उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से 2160 रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरप्तार किया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्राओं को दिया एक प्रैक्टिकल लेक्चर

                            पंचकूला 16 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह नें आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को पॉलिटेक्निक कॉलेज पंचकूला के छात्र, छात्राओं को ट्रैफिक नियमों बारें एक प्रैक्टिकल लेक्चर दिया गया । जिस लेक्चर के दौरान छात्राओ को रेड, ग्रीन,येलो लाईट, के बारे व उसके समय के बारे जागरुक किया गया इसके साथ कुछ ट्रैफिक इशारो बारें एक प्रैक्टिकल बताया गया । इसी दौरान चैंकिग के दौरान भी एक प्रैक्टिल के तौर बताते हुए कहा कि किसी प्रकार के कागजात आपको साथ रखने की जरुरत है इसके अलावा बताया कि आप अपनें कागजात को अपनें फोन डिजी लॉकर इत्यादि में रख सकतें है इसी दौरान ट्रैफिक चालको के लापरवाहिया करनें पर भी अवगत करवाया क्योकि कुछ वाहन चालक जल्दबाजी में रहते है जो ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करते है ।

इस दौरान ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कॉलेज के छात्राओं के जागरुक करते हुए कहा कि आज की दुनिया हर घर में दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन है परन्तु जब हम इनका प्रयोग करते है तो ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में आनाकानी करते है और आपकी इस लापरवाही से सजा आपकी परिवार को मिलती है ट्रैफिक में कुछ ज्यादा फर्क नही पडता है पर तुम कम से कम सुरक्षित तो हो । इस लिए किसी भी मोटर वाहन का प्रयोग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें । इसके साथ घर में अपनें परिवार के सदस्य माता-पिता  व अन्य सदस्यो को ट्रैफिक के नियमों बारे बतायें कि क्यो जरुरी है ये ट्रैफिक नियंम, क्योकि कभी -2 तो छोटे बच्चे भी एक अच्छी समझ देते है ।

डीसीपी की अध्यक्षता में साईबर हेल्प डेस्क अधिकारियो के साथ हुई बैठक

  • साइबर धोखाधड़ी के मामले में, तुरन्त रिपोर्टिंग के लिए, 1930 पर कॉल करें

                            पंचकूला 16 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. की अध्यक्षता में सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार के नेतृत्व में पंचकूला जिला के सभी थानों में स्थापित किये गये साईबर हैल्प डेस्क के सभी नोडल अधिकारियों के साथ मीटींग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान सभी नोडल अधिकारियो से साईबर से जुडे अपराधो बारे विचार विमर्श किया गया और किस प्रकार की समस्याएं आ रही है उनको जाना गया । क्योकिं पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसा साईबर अपराधो से पीडितों के लिए यह साईबर हेल्प डैस्क हरियाणा राज्य में सभी थाना में स्थापिक किये गये है इनका मुख्य उदेश्य है कि साईबर अपराधो से पीडित को शिकायत पर जल्दी और उचित कार्यवाही करके पीडित को न्याय मिल सकें ।

मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि साईबर हेल्प डैस्क की सहयोग से पंचकूला शहर में हर सप्ताह अलग-2 स्थानों पर साईबर कैम्प के माध्यम से भी साईबर अपराधो से बचने बारें जागरुक किया गया और बताया जायेगा कि किस प्रकार के साईबर अपराधी साईबर अपराध को अंजाम देते है ।

इसके अलावा मीटिंग के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि साईबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक होना बहुत जरुरी है अगर अपराध होनें पहले जागरुक है तो आपके साथ कोई अपराध घटित नही होगा परन्तु साईबर अपराध घटित होनें के बाद भी आपके पास जानकारी है तो आपके साथ हुई धोखाधडी से गये हुए पैसें वापिस आ सकते है क्योकि सडक दुर्घटना होनें पर घायल व्यकित के पहला 1 घण्टा उसकी जान बचानें के लिए होता उसके समय में उसके अस्पताल पहुँचा दिया तो वह बच सकता है इसी तरह आपके साथ अगर किसी प्रकार से साईबर अपराध हो जाता है तो शुरुआती के 24 घण्टे के दौरान आपके जानकारी होनी चाहिए आपके किसी प्रकार  से कहां पर शिकायत दर्ज करवानी है ताकि आपके साथ हुई धोखाधडी में पैसा वापिस आ सके ।

इसी दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी नोडल अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि साईबर हैल्प डेस्ट पर प्राप्त शिकायतों पर ततपर्ता व उचित कार्यवाई करके साईबर अपराधो से पीडिता को न्याय दें ।

मीटिंग के दौरान डीसीपी नें बारी-2 हर थाना के साईबर हैल्प डेस्क नोडल अधिकारी से बातचीत करके उनके समस्याओं बारें जाना औऱ बेहतर बनानें हेतु उचित दिशा-निर्देश भी दिये गये । इसी दौरान थाना 05 के नोडल अधिकारी पी.एस.आई विजय कुमार नें बताया कि थाना में साईबर अपराध से सम्बन्धित एक व्यकित शिकायत लेकर थाना में आया जिसकी शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल साईट (www.cybercrime.gov.in) और हेल्पलाईन न. 1930 पर सूचना दर्ज की गई जो पीडीत व्यकित के 24 घण्टे के अन्दर गई ठगी गई राशि 1 लाख 47 हजार के वापिस आ गये ।

साईबर अपराध से पीडित व्यकित अपनी शिकायत को राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाईन न. 1930  या अपनी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल साईट (www.cybercrime.gov.in) पर दर्ज करवा सकता है । और ठगी में गया हुआ पैसे के उतनी ज्यादा वापिस आनें की सम्भावना होगी जितनी जल्दी आप अपनी शिकायत साईट पर दर्ज करेगें ।

इस मीटिंग के दौरान डीसीपी नें कहा कि अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार से आनलाईन ठगी , ओटीपी , सदिंग्ध लिंक पर क्लीक करनें से, अन्य तरीके से ठगी का शिकार हो जातें है तो उसकी सूचना तुरन्त साईबर शिकायत पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या 1930 कॉल करके दे सकते है ताकि 24 घण्टे के अन्दर पैसा वापिस आ सकता है । अगर किसी कारणवश 1930 नम्बर व्यस्त है तो वह अपनें शिकायत (https://cybercrime.gov.in/) पर भी दर्ज करवा सकता है ।

इसके अलावा डीसीपी नें जानकारी देते हुए बताया कि साईबर अपराधी को अलग-2 राज्यो में बैठकर साईबर अपराधो को अंजाम देते है जिनकी लॉकेशन इत्यादि वेस्ट बंगाल तथा झारखण्ड तथा दिल्ली , राजस्थान इत्यादि की आती है जिनको पकडनें के लिए मामलों के अनुसार कुछ टीम तैयार की जा रही है जो इन सख्त रुप से कार्यावाही करके उनको गिरफ्तार करेगी ।

इस मीटिंग के दौरान सभी थाना स्तर पर हैल्पडेस्क के नोडल अधिकारी व इन्चार्ज साईबर सैल पंचकूला उप.नि. इन्द्र सिंह व उसकी टीम मौजूद रही ।