Thursday, January 16

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट:

16 अप्रैल  को प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32ऐ के प्रांगण में नवग्रह और शनि महाराज की मूर्ति एवं शिला की स्थापना की गई इस नवग्रह और शनि महाराज की मूर्ति स्थापना का आयोजन श्री प्राचीन हनुमान मंदिर की कमेटी व पूरे सेक्टर 32 के निवासियों के सहयोग से करवाया गया श्री शनिदेव एवं नव ग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा संपूर्ण मंत्रों के साथ दिनांक 14अप्रैल से शुरू हुई और आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को यह मूर्ति स्थापना की गई  आचार्य राजकुमार मिश्र, पंडित रविंद्र शास्त्री जी एवं मंदिर के समस्त सेवादारों  ने is 3 दिन की पूजा को विधि विधान से संपन्न करवाने में अपना सहयोग दिया  जिसमें मंदिर कमेटी व मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने तत्पश्चात सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया महिला मंडली श्री हनुमान जी का कीर्तन एवं आरती की तत्पश्चात यहां पर आई हुई संगत के लिए और पूरे शहरवासियों के लिए लंगर भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया मंदिर की तरफ से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सभी शहर वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई।