पंचकूला 16 अप्रैल
रविवार 17 अप्रैल को पंचकूला में इंदु बाला दहिया डिप्टी डायरेक्टर समग्र शिक्षा अभियान करेंगी फ्लैग ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम द्वारा आयोजित साइक्लोथान 2022को सेक्टर 5 होटल पल्लवी के पास से सुबह 7 बजे फ्लैग दिखाकर रवाना करेंगे । सायकिल रैली सेक्टर 5 से सेक्टर 7,8,17,18 और फिर 10, 11 ,15 ,14 से बेला विस्टा चौक से फिर वापिस 5 में पहुंचेगी, रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण / एनवायरनमेंट फ्रेंडली साईकल डे मनाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फ्री रहेगी।