- विमल राय गोयल ने किया भव्य स्वागत,विजय बंसल सीबी गोयल समेत अग्रवाल समाज के लोग रहे मौजूद
- अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले अग्रवाल समाज के लोग चला रहे है आशीर्वाद रथ यात्रा
कोरल ‘पुरनूर’ पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 14 अप्रैल 22 :
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से “कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा” का स्वागत सेक्टर 25 पंचकूला में विमल राय गोयल द्वारा किया गया जहां विशेष रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन उपस्थित रहे और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर भारत प्रभारी विजय बंसल एडवोकेट,शशि शर्मा,मनवीर गिल,हेमंत किंगर,आदर्श यादव,ओम शुक्ला,दीपांशु बंसल,प्रियंका हुड्डा,योगेंद्र क्वात्रा,मनोज शर्मा , सतनरायन वर्मा,सुरेश गर्ग,समेत अन्य भी यात्रा का स्वागत करने पहुंचे।चंद्रमोहन ने अग्रोहा में मंदिर निर्माण के लिए हुंडी दान भी किया।
रथ यात्रा का संचालन राष्ट्रीय उप महामंत्री सीबी गोयल,कृष्ण नन्हा ने किया।इस दौरान कथा वाचक आचार्य नर्मदा शंकर द्वारा अग्र भागवत के लिए लोगो को प्रेरित किया गया और आरती पूजा अर्चना की गई।सेक्टर 25 अग्रवाल वैश्य समाज सभा की ओर संजीव गोयल,केवल कृष्ण सिंगला,नरेश सिंगला,आदि मौजूद रहे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि अग्रवाल समाज के साथ उनका पुराना नाता रहा है।कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी की रथयात्रा का स्वागत करना उनके लिए गर्व की बात है।विजय बंसल ने बताया कि भाई चंद्रमोहन का उनके कार्यकाल के दौरान पंचकूला में अग्रसेन चौक का निर्माण,अग्रवाल भवन के निर्माण के लिए भूमि और तत्कालीन प्रदेश सरकार से मदद,विभिन्न अग्रवाल सभाओं की आर्थिक सहयाता समेत अग्रोहा धाम के विकास में काफी योगदान रहा है।
विजय बंसल ने बताया कि यह यात्रा पूरे देश में 18 रथों के साथ चल रही है।विजय बंसल ने बताया कि भगवान अग्रसेन जी की कर्मभूमि अग्रोहा शक्तिपीठ, अग्रोहा में बनने वाले माँ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के विश्व के पहले एवं विशाल मंदिर के प्रति जन-जन को जोड़ने के लिए यह यात्रा चल रही है।यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि सभी लोग इस भव्य यात्रा का स्वागत कर रहे है।
सीबी गोयल ने कहा कि इसी प्रकार की 18 यात्रायें पूरे देश मे निकाली जा रही है, जो अग्रवाल समाज को संगठित करने, मंदिर निर्माण में सहयोग करके, अग्रोहा को तीर्थ स्थल बनाने एवं सर्वजन के कल्याण हेतु हर नगर, कस्बों में भ्रमण करेंगी।
विमल राय गोयल और संजीव गोयल ने कहा कि यह यात्रा आज पंचकूला सेक्टर 25 में आई जिसके बाद अब जिला यमुनानगर में भ्रमण करेगी।यह यात्रा 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली है और सभी समाज के लोग इसका स्वागत कर रहे है। हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने इस यात्रा का स्वागत किया।