Police Files, Panchkula – 13 April – 22
विजेश कुमार, पचंकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 13 अप्रैल :-
ट्रैफिक पुलिस नें बिना पैटर्न के नंबर प्लेट पर 524 वाहनों के काटे चालान
- एसीपी ट्रैफिक नें सभी वाहन चालकों से पैटर्न की नम्बर प्लेट लगवानें हेतु की अपील
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से नें जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनें वाहनों का प्रयोग करते हुए परन्तु मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत व्हीकलों के नियमों की पालना करनें में लापरवाही करते है जैसें समय पर इन्शयोरेंस ना करवाना, प्रदुषण प्रमाण पत्र तथा समय पर रिन्यु करवाना इत्यादि ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों के बारे लापरवाही करनें वालों पर कडी निगरानी की जा रही है इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नाकांबदी करते हुए औऱ लगे सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करके नियमों की उल्लंघना करनें पर वाहन चालको पर जुर्माना किया जा रहा है ।
इसके साथ ही कहा कि कुछ वाहन चालक जो वाहनों पर बिना पैटर्न नंबर प्लेट लगाए हुए है या फिर कुछ नम्बर प्लेटो पर अस्पष्ट नम्बर दिखाई देते है ऐसे वाहन चालको पर ट्रैफिक पुलिस की कडी निगरानी है अगर कोई वाहन बिना पैटर्न की प्लेट लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया जायेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना पैटर्न नंबर प्लेट पाई जानें पर 524 वाहनों पर जुर्माना किया गया । इसके अलावा आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी है ।
इस सम्बंध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें सभी वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि सभी वाहन चालक चाहे दो पहिया या चार पहिया वाहनों पर हाई सिक्युरिटी पैटर्न नंबर प्लेट लगवाकर पुलिस का सहयोग करें ।
इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक पंचकूला बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि दो पहिया या चार पहिया वाहन पर बिना पैटर्न के नंबर प्लेट पाया जानें पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत 500 रुपये जुर्माना है और दुसरी बार पर 1500 रुपये जुर्माना जायेगा इसके बाद भी अगर फिर से इस नियम की उल्लंघना करनी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा ।
पैसा दोगुना का लालच देकर 3.50 लाख रुपयो धोखाधडी करनें वालें दुसरे आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर
पंचकूला 13 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिंह नें कम्पनी ने ब्याज का लालच देकर 3.50 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगपाल पुत्र किशन सिंह वासी इबराहिमपुर खुर्जा जिला बुलन्दशहर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हरिचन्द पुत्र सुखपाल सिह आई.टी.बी.पी. में कार्यक्रत नें दिनांक 13.08.2019 को पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि ईवे वन कम्पनी गुँडगाव नें लालच दिया कि अगर आप 7000 हजार रुपये कम्पनी में लगातें हो तो आपके प्रतिदिन का 300 रुपये के हिसाब से आमदनी होगी इस लालच में आकर कम्पनी में 3.50 लाख रुपये जमा करवाये गये जिस कम्पनी नें लालच दिया कि आपके 3.50 लाख रुपये का 7 लाख रुपये मिलेगा परन्तु कम्पनी तीन महिनें कुछ नही दिया उसके बाद कम्पनी से के दिये गये नम्बरो पर कोई बातचीत नही हो पाई । जिस धोखाधडी बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी गुलजात सिंह पुत्र सुखचैन सिंह वासी ग्रीन लाईन बरवाला रोड अमृतसर पंजाब को दिनांक 08 अप्रैल को गिरफ्तार करके पुछताछ के आधार पर उपरोक्त मामलें में दुसरे आरोपी जगपाल सिहं को 13 अप्रैल को गिऱफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
वेश्यावृति के धंधे का हुआ भंडाफोड़ पुलिस नें 3 युवक को भेजा जेल
पंचकूला 13 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार के नेतृत्व में प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर राजेश कुमार के द्वारा गाँव ब़डौना कलां रायपुररानी में मकान में वेश्यावृति के धन्धे का भडांफोड करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जय कुमार पुत्र राजपाल वासी रायपुररानी, जंगशेर पुत्र निक्का तथा राजेश कुमार पुत्र महाबीर वासी गांव मौली पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त व्यकित जो कि मौली से रायपुररानी की तरफ रोड पर गाँव बडौना कलां के पास मकान मे बाहर से लडकिया बुलाकर वेश्यवृति धन्धा करते है जिस बारें पुलिस नें सूचना प्राप्त करके सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार ए.पी.एस के नेतृत्व में एक टीम तैयार करके टीम के सदस्य को बोगस ग्राहक तैयार करके वेश्यवृति के स्थान पर भेजा गया । जो बोगस ग्राहक नें पहुँचकर देखकर पुलिस पार्टी को सूचना दी कि सूचना के मुताबिक यहा पर वेश्यवृति का धंधा चल रहा है जो पुलिस नें एक व्यकित जय कुमार पुत्र राजपाल को काबू किया नें बताया कि वह अपनें साथी के साथ मिलकर जय कुमार के घर को वेश्यवृति के रुप में प्रयोग करके गरीब जरुरतमंद लडकियो से धन्धा करवाकर कमाई करता है जो पुलिस नें मौका से तीन व्यक्तितों को अवैध रुप से वेश्यवृति धन्धा करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये व्यक्तियो के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों आरोपियो को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
डिटेक्टिव पुलिस नें 4 युवक हेरोइन ड्रग (13.75 ग्राम) सहित काबू
पंचकूला 13 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 12 अप्रैल को नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अभिनव ठाकूर पुत्र संजय कुमार वासी गाँव गुम्मा परवाणु सोलन हिमाचल प्रदेश, सुरज पुत्र कर्मदास वासी गाँव टकसाल परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश ,रजनीश पुत्र चन्द्र मोहन वासी गाँव गुम्मा परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश तथा अक्सत पुत्र पंकज कुमार वासी गाँव टकसाल परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक अपराधो की रोकथाम हेतु डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए मल्लाह मोड पिन्जोर से कालका की तरफ मौजूद थी तभी वहा पर एक आल्टो कार में 4 व्यकित गाडी में बैठे हुए दिखाई दिये जिनके हाथ में लाईटर इत्यादि दिखाई दिया जो शक की बुनाह पर गाडी के पास जाकर चारो व्यकित को काबू किया जिन्होने अपना नाम पता अभिनव (20 वर्ष), सुरज (21 वर्ष) , रजनीश (20 वर्ष) तथा अक्शत (21 वर्ष) वासी सोलन हिमाचल प्रदेश बतलाया । जिनकी तलाशी लेने पर 13.75 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया । आरोपियो को गिरफ्तार करके आऱोपियो के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें चारों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
पुलिस नें अवैध शराब के 2 मामलें दर्ज कर 4 आरोपी काबू
- 3 आरोपियो से 16 पेटी (अग्रेजी व देस्सी) शराब पेटी बरामद
- 1 आरोपी से 2 पेटी पव्वे बरामद की
पंचकूला 13 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध शराब का धन्धा करनें तथा अवैध तौर पर बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 12 अप्रैल 2022 को प्रबंधक थाना सेक्टर 07 इन्सपेक्टर हरि राम के नेतृत्व में मुखबर खास की सूचना पर सुरज सिनेमा का पास से नाकाबंदी करके तीन व्यकितयों को अवैध शराब की 16 पेटी शराब अग्रेजी व देस्सी सहित काबू किया है । काबू किये गये आरोपियो की पहचान देवेन्द्र पुत्र रणजीत सिंह वासी टोहन मोरनी पंचकूला, ललित पुत्र पुत्र अजमेर वासी गाँव नाला मोरनी जिला पंचकूला तथा विरेन्द्र सिंह पुत्र सोभा राम वासी गाँव सेहत मोरनी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 12 अप्रैल को नाकाबंदी करते हुए सुरज थियेटर सेक्टर 01 के पास से बोलेरो गाडी सहित तीन आरोपियो के पास 5 पेटी अग्रेजी रोयल चैलेंज,1 पेटी सर्टिलिंग रिजर्व , 5 पेटी किंगफिशर बीयर तथा 5 पेटी देस्सी शराब कुल 16 पेटी अवैध शराब काबू की । आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके तीनों आरोपियो को बोलेरो गाडी सहित काबू किया गया । आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
इसके अलावा थाना सेक्टर 07 की टीम नें अवैध शराब की बिक्री करने वालें आरोपी मनवीर पुत्र लखमी सिह वासी गांव खडक मगौली पंचकूला को 2 पेटी शराब के पव्वो सहित काबू करके आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया ।
इस सम्बन्ध में प्रंबधक थाना सेक्टर 07 इन्सपेक्टर हरिराम नें बताया कि कल दिनांक 12 अप्रैल 2022 को अवैध शराब का धन्धा करनें के 2 मामलों में 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया है जो कि एक मामलें में आरोपी देवेन्द्र, ललित विरेन्द्र सिंह तथा दुसरे मामलें में आरोपी मनवीर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।