Thursday, January 16

चण्डीगढ़ :

सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने आज बैसाखी के उपलक्ष्य में सेवा धाम, सेक्टर 29-ए, चण्डीगढ़ द्वारा ठन्डे मीठे शर्बत की छबील का आयोजन किया। छबील का  शुभारंभ सेवा भारती, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष गिरधारी लाल ने किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि कंप्यूटर सेंटर व सिलाई केंद्र के बच्चों ने प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सेक्टर 29 में आने-जाने वाले लोगों को जल पिलाकर सेवा की। नरेंद्र पांडेय ने बताया कि बैसाखी के इस अवसर पर सेवा भारती की ओर से संचालित सभी केंद्रों सेक्टर 33, बुड़ैल, सेक्टर 43 व राम दरबार में भी छबील का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर सेवा भारती के संरक्षक वेद मरवाहा, राकेश सेठी, रमेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, सोनिया राजपाल,  विक्की ठाकुर, पूजा, सुमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा छबील में  सहयोग किया।