पारस अस्पताल के माहिर डाक्टरों ने की 135 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
पंचकूला, 12 अप्रैल:
वल्र्ड हेल्थ डे पर स्थानीय पारस अस्पताल पंचकूला द्वारा नि:शुल्क डाक्टर कंस्लटेशन व चेकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें करीब 135 के करीब लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर लोगों ने अस्पताल के माहिर डाक्टरों से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए अस्पताल के मार्कीटिंग हेड तनजय कपूर ने बताया कि वल्र्ड हेल्थ डे पर आयोजित इस कैंप में लोगों के खून व हड्डियों से संबंधित टेस्ट भी नि:शुल्क किए गए। इस अवसर पर अस्पताल में मौजूद दिल के माहिर डाक्टरों, डेटिंस्ट, जनरल मेडीसन, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी व हड्डियों के माहिर डाक्टरों से भी लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व उनसे सलाह ली। इस अवसर पर दिल के माहिर डाक्टर एच.के. बाली ने कहा कि लोगों को समय रहते अपने स्वास्थ्य खासकर दिल की जांच करवाते रहना चाहिए, ताकि वह गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बच सकें। तनजय कपूर ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य की समय पर जांच करवाते रहें।