Thursday, January 16

चण्डीगढ़ :

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ से. 20 में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान हुए ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं इस माह हुए ड्राइंग कंपटीशन के  विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष पूज्य दंडी स्वामी श्री विष्णु महाराज जी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की ग्रुप एक विजेता सृष्टि एवं ग्रुप डी की प्रथम पुरस्कार विजेता आन्या को देकर पुरस्कृत किया गया। राधा व सृष्टि  दीपावली को क्रमश द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सृजन बंसल, सानवी, ओजस्वी, रुद्राक्षी, जन्मेष, अमनप्रीत व देवासी को सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अद्वितीय परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के कारण प्रशंसा पत्र पुरस्कार दिया  गया। ड्राइंग कंपटीशन में गोपाल को भगवान कृष्ण की मनमोहक आकर्षक मुद्रा बनाने के कारण प्रथम पुरस्कार दिया  गया। अक्षरा, राघव शर्मा को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। ग्रुप सी में रिद्धिमा शर्मा, दिव्याकांत, जसप्रीत,  गोपाल व गोविंद को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं कंसोलेशन पुरस्कार सानिध्य व फतेह को दिया गया। मठ संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भक्ति विचार विष्णु महाराज ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि माता-पिता का सम्मान एवं भगवान को प्रातः काल प्रणाम करना आपको जीवन में आगे बढ़ने में अत्यंत सहायक होगा। कार्यक्रम के संयोजक रूबी गुप्ता एवं गीता रानी ने भविष्य में ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को और भी करने का आश्वासन दिया और बच्चों को आश्वस्त किया कि उन्हें भविष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ड्राइंग की भी मठ मंदिर में ट्रेनिंग दी जाएगी।